राजस्थान मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यक वाहन स्वरोजगार योजना – Chief Minister Small Commercial Vehicle Self Employment Scheme

By | December 3, 2022

राजस्थान में अगर हम कोई लघु वाणिज्यक वाहन खरीदना चाहते है तो हमें मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यक वाहन स्वरोजगार योजना से वाहन पर 60 हजार रूपये की सब्सिडी मिलेगी। अगर कोई लघु वाणिज्यक वाहन खिरीदकर इस योजना से 60 हजार रूपये की सब्सिडी चाहता है तो इस पोस्ट को पूरा देखे। Rajasthan MLVSY वाहन खरीदने पर मिलेंगे रूपये 60 हजार सब्सिडी मिलेगी

योजना का नाम- मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यक वाहन स्वरोजगार योजना

योजना की शुरुवात – दिसम्बर 2022

राजस्थान वाहन स्वरोजगार योजना के लाभ – रूपये 60 हजार सब्सिडी मिलेगी

MLVSY

लघु वाणिज्यक वाहन स्वरोजगार योजना की पात्रता Rajasthan MLVSY

  • राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए
  • जन आधार कार्ड में नाम जुड़ा होना चाहिए
  • जन आधार में बैंक खाता विवरण जुड़ा होना जरुरी है।
  • आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए

उद्योग मंत्री ने की ‘मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना’ लॉन्चप्रदेश के 3300 युवाओं को अनुदान पर मिल सकेगा लोडिंग वाहन।

उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने गुरुवार को उद्योग भवन स्थित बीआईपी बोर्ड रूम में ‘मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना’ को लैपटॉप पर बटन दबाकर लॉन्च किया।

राजस्थान लघु वाणिज्यक वाहन स्वरोजगार योजना में कितने रूपये मिलेंगे

युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए इस योजना को धरातल पर उतारा गया है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 15 लाख रुपए तक के लघु वाणिज्यिक वाहन (स्मॉल कमर्शियल व्हीकल) क्रय करने पर वाहन की ऑन रोड कीमत का अधिकतम 10 प्रतिशत अथवा 60 हजार (दोनों में से जो भी कम) का अनुदान राज्य सरकार से तथा समकक्ष/अधिक अनुदान संबंधित वाहन निर्माता कम्पनी द्वारा दिया जाएगा।

Rajasthan MLVSY

योजना में कोनसे दस्तावेज चाहिए

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • परिचय पत्र
  • रंगीन फोटो

लघु वाणिज्यक वाहन स्वरोजगार योजना में कैसे मिलेगा लाभ

राजस्थान निवासी जिसकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य है, अपनी एसएसओ आईडी या   mlvsy.rajasthan.gov.in  के जरिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि प्रस्तुत आवेदन जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा जांच के बाद संबंधित कंपनी को भेजा जाएगा। कंपनी द्वारा दस्तावेज अपलोड कर परीक्षण के लिए दोबारा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्रों को भेजा जाएगा। वहां परीक्षण के बाद अनुदान स्वीकृत किया जाएगा।

राजस्थान लघु वाणिज्यक वाहन स्वरोजगार योजना में कोनसी कंपनी के वाहन मिलेंगे

योजना के लिए तीन वाहन कंपनियों टाटा मोटर्स, अशोका लीलैंड और महिंद्रा एंड महिंद्रा को पात्र किया गया है। टाटा के 30, अशोका लीलैंड के 22 तथा महिंद्रा राइज के 17 वेरिएंट पर योजना लागू होगी। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रदेश भर के 3300 व्यक्तियों को ‘‘पहले आओ-पहले पाओं’’ के आधार पर लाभ दिया जाएगा।

वाहन पर सब्सिडी लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे

मुख्यमंत्री लघु वाणिज्यिक वाहन स्वरोजगार योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mlvsy.rajasthan.gov.in से या https://sso.rajasthan.gov.in एसएसओ आईडी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *