राजस्थान 150 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली योजना फॉर्म शुरू |Rajasthan 150 Units free Bijli Registration

By | October 14, 2025

राजस्थान 150 यूनिट्स प्रतिमाह निःशुल्क बिजली योजना 2025 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है। राजस्थान में लाखों उपभोगताओं को हर महीने 150 यूनिट्स फ्री बिजली मिलेगी। 150 Unit Free Bijli

Rajasthan 150 Units Free Bijli Registration

राजस्थान में जिन बिजली उपभोग्ताओ ने मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में पहले से रजिस्ट्रेशन है उन सभी को 150 यूनिट प्रतिमाह फ्री बिजली योजना का लाभ मिलेगा। जिसके घरेलू बिजली कनेक्शन मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में जुड़ा है उनको 1.1 KW का रूफटॉप सोलर सयंत्र के लिए रूपये 50000 सब्सिडी मिलेगी।

Table of Contents

150 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली योजना

  • मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना में पंजीकृत उपभोक्ता 150 यूनिट प्रतिमाह नि:शुल्क बिजली योजना में अपनी पात्रता की जाँच कर स्वयं की छत पर रूफ टॉप सोलर संयंत्र लगाने के लिए अपनी सहमति यहाँ दर्ज कराएं। यह योजना चरणबद्ध रूप से लागू की जाएगी। 150 Unit Free Bijli
  • पात्र उपभोक्ताओं को 1.1 किलोवाट का रूफ टॉप सोलर लगाने पर 150 यूनिट प्रतिमाह नि:शुल्क बिजली मिलेगी।
  • पात्र उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के पोर्टल पर रजिस्टर्ड वेंडर्स का चयन कर रूफ टॉप सोलर संयंत्र लगवाना होगा।
  • रूफ टॉप सोलर संयंत्र की स्थापना के पश्चात पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत देय केन्द्रीय वित्तीय सहायता रूपये 33,000 प्राप्त होगी।
  • राज्य सरकार द्वारा पात्र उपभोक्ता को रूपये 17,000 की वित्तीय सहायता एवं एक स्मार्ट मीटर नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

राजस्थान 150 यूनिट हर महिने निःशुल्क बिजली योजना के नियम व शर्ते

राजस्थान सरकार की “150 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली योजना“ के द्वारा पूर्व की “मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना” के पंजीकृत घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा स्वयं की छत पर 1.1 KW का सोलर रूफ टॉप लगवाने पर 150 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी। 150 Unit Free Bijli

योजना में पात्रता की शर्तें

  1. उपभोक्ता का पूर्व की “मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना” में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
  2. उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन घरेलू श्रेणी (Domestic Category) में होना चाहिए।
  3. उपभोक्ता को स्वयं की छत पर 1.1 KW या अधिक क्षमता का रूफ टॉप सोलर संयंत्र लगवाना होगा।
  4. उपभोक्ता को पीएम सूर्य घर पोर्टल पर आवेदन कर रजिस्टर्ड वेंडर्स के माध्यम से रूफ टॉप सोलर लगवाने पर ही वित्तीय सहायता मिलेगी।

वित्तीय सहायता

  1. उपभोक्ताओं को स्वयं की छत पर रूफ टॉप सोलर लगवाने पर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में देय केंद्रीय सहायता प्राप्त होगी।
  2. राज्य सरकार की ओर से ₹ 17,000/- की अतिरिक्त वित्तीय सहायता एवं एक स्मार्ट मीटर निःशुल्क दिया जाएगा।

स्वामित्व और रखरखाव

  1. रूफ टॉप सोलर संयंत्र का स्वामित्व उपभोक्ता का होगा एवं संयंत्र की सुरक्षा और रखरखाव उपभोक्ता को करना होगा।
  2. नेट मीटरिंग का कार्य डिस्कॉम की निगरानी में किया जाएगा।

मीटरिंग एवं बिलिंग

  1. डिस्कॉम द्वारा स्मार्ट मीटर निःशुल्क दिया जाएगा।
  2. रूफ टॉप सोलर संयंत्र हेतु नेट मीटरिंग के प्रावधान लागू होंगे।
  3. उपभोक्ता को 150 यूनिट तक शून्य राशि का बिल प्राप्त होगा।
  4. उपभोक्ता द्वारा अतिरिक्त बिजली (150 यूनिट से अधिक) उपयोग करने पर अतिरिक्त यूनिट का शुल्क नियमानुसार देय होगा।

अन्य शर्तें

  1. ऐसे उपभोक्ता जिनके पहले से सोलर संयंत्र स्थापित है ,वह उपभोक्ता योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
  2. सभी सौर संयंत्र स्थांपनाओं को MNRE के तकनीकी मानकों एवं RERC और CEA के रेगुलेशन की पालना करना अनिवार्य होगा।
  3. सभी मीटरिंग प्रणालियों को अनिवार्य रूप से RERC (ग्रिड इंटरएक्टिव डिस्ट्रीब्यूटेड रिन्यूएबल एनर्जी जनरेटिंग सिस्टम) विनियम 2021 और उसके संशोधनों के तहत लागू प्रावधानों का अनुपालन करना होगा।
  4. उपभोक्ता द्वारा यहाँ रजिस्ट्रेशन किये जाने पर नेट मीटरिंग अनुबंध स्वतः निष्पादित माना जाएगा।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

150 यूनिट प्रति माह निःशुल्क बिजली योजना

प्रश्न-1: योजना क्या है?

उत्तरः- राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने एवं स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 150 यूनिट प्रति माह निःशुल्क बिजली योजना प्रारंभ की गई है। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना में पंजीकृत उपभोक्ताओं को इस योजना के माध्यम से प्रति माह 150 यूनिट तक निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को रूफ टॉप सोलर संयंत्र लगाना होगा। राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुरूप यह योजना चरणबद्ध रूप से लागू की जाएगी।

प्रश्न-2: इस योजना का लाभ किसे मिलेगा?

उत्तरः- वे सभी उपभोक्ता जो ‘मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना’ में पंजीकृत हैं, इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

प्रश्न-3: वित्तीय सहायता कितनी प्रदान की जाएगी?

उत्तरः- रूफ टॉप सोलर संयंत्र की स्थापना पर उपभोक्ता को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत देय केंद्रीय वित्तीय सहायता के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा रुपये 17,000 की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही, उपभोक्ता को एक स्मार्ट मीटर भी निःशुल्क दिया जाएगा।

प्रश्न-4: क्या सोलर संयंत्र लगाने के बाद बिजली बिल में कोई राशि देनी होगी?

उत्तरः- सोलर संयंत्र स्थापना के पश्चात पात्र उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 150 यूनिट तक बिजली निःशुल्क प्राप्त होगी। यदि किसी माह में उपभोग 150 यूनिट से अधिक होता है, तो अतिरिक्त यूनिट हेतु निर्धारित दर से भुगतान करना होगा।

प्रश्न-5:आवेदन की प्रक्रिया क्या है?

उत्तरः- 1. उपभोक्ता अपने संबंधित डिस्कॉम पोर्टल https://150unitmuftbijli.bijlimitra.com , Bijli Mitra ऐप पर ऑनलाइन अथवा निकटतम उपखण्ड कार्यालय में सहमति पत्र (Consent Form) जमा कर सकते हैं।
2. इसके पश्चात, पात्र उपभोक्ता ‘PM Surya Ghar National Portal’ पर ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न-6: सोलर संयंत्र का स्वामित्व किसका होगा?

उत्तरः- स्थापित सोलर संयंत्र का स्वामित्व पूर्णतः उपभोक्ता का होगा।

प्रश्न-7: बिजली बिल कैसे तैयार किया जाएगा?

उत्तरः- रूफ टॉप सोलर संयंत्र का मीटर Net Metering arrangement के अंतर्गत लगाया जाएगा। यदि सौर ऊर्जा उत्पादन उपभोग से अधिक है, तो उपभोक्ता को शून्य बिल (Zero Bill) जारी किया जाएगा। यदि उपभोग 150 यूनिट से अधिक है, तो अतिरिक्त यूनिट हेतु ऊर्जा शुल्क देना होगा। बिलिंग नेट मीटरिंग व्यवस्था के माध्यम से की जाएगी।

प्रश्न-8: शिकायत या जानकारी कहाँ प्राप्त की जा सकती है?

उत्तरः- उपभोक्ता कार्यदिवसों में संबंधित उपखण्ड/खंड/वृत्त कार्यालय में संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा योजना संबधित शिकायत भी कर सकते है।

प्रश्न-9: योजना का उद्देश्य क्या है?

उत्तरः- इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य में स्वच्छ एवं नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहित करना, घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में राहत प्रदान करना तथा सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता में वृद्धि करना है।
ठीक है

राजस्थान 150 यूनिट फ्री बिजली योजना रजिस्ट्रेशन

JDVVNL Official Portal https://jdvvnl.bijlimitra.com/jdvvnlmitra

JVVNL Official Portal https://150unitmuftbijli.bijlimitra.com/

AVVNL Official Portal https://avvnl.bijlimitra.com/avvnlmitra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *