प्रधानमंत्री किसान योजना में जुड़े हुए सभी किसानो की ईकेवाईसी की जाएगी। पीएम किसान योजना में ईकेवाईसी फ्री की जाएगी। Pradhan Mantari Kisan Samman Nidhi Ekyc 2022 | PM-KIsan Ekyc online 2022
पीएम किसान योजना Ekyc का उदेश्य
देश के लगभग 11 करोड़ से ज्यादा किसानो को ई केवाईसी करवानी होगी अन्यथा किसानो को पीएम किसान योजना में हर साल रूपये 6000 नहीं मिलेंगे। पीएम किसान योजना में ई केवाईसी करवाने के पीछे का जो मकसद है कि जिन किसानो के नाम से जमीन नहीं है उन किसानो को इस योजना से बाहर करना ताकि जिसके नाम से जमीन है उनको समय पर पीएम किसान योजना में हर साल रूपये 6000 मिल सके।
पीएम किसान योजना में Ekyc कैसे करे
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई केवाईसी दो तरीके से की जाती है अगर आप स्वयं ई केवाईसी करना चाहते है तो आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़े हुये होने चाहिये अन्यथा आपको अपने नजदीक किसी भाई कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर फिंगर स्कैन करवा कर पीएम किसान योजना में ईकेवाईसी करवानी होगी। अगर आप पीएम किसान योजना में EKYC नहीं करवाते है तो आपको प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11 वी क़िस्त रूपये 2000 नहीं मिलेंगे।
PM-Kisan Scheme Ekyc online 2022 follow Step
प्रथम स्टेप – सबसे पहले आपको गूगल में पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ ओपन करनी होगी उसके बाद में Farmers Corner में जाकर Ekyc पर क्लीक करना होगा।
द्वितीय स्टेप – PM Kisan Ekyc पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा और उसके बाद में आपको किसान के आधार नंबर टाइप करना है सर्च पर क्लिक करना है।
तीसरा स्टेप – आधार नंबर के बाद में कोई भी एक एक्टिव मोबाइल नंबर टाइप करना है उसके बाद में Get mobile Otp पर क्लिक करना है जो मोबाइल नंबर आपने टाइप किया है उस पर ओटीपी आएगा और ओटीपी टाइप कीजिये।
चौथा स्टेप – Mobile OTP Submit होने के बाद में Get Aadhar OTP पर क्लिक कीजिये उसके बाद में आपके आधार कार्ड में जुड़े हुये मोबाइल पर OTP आएगा जो की six digit का होगा
पांचवा स्टेप – ये फाइनल स्टेप है आपको Submit for Auth पर क्लिक कीजिये और आपको एक ग्रीन अक्सरो में EKYC is Successfully submitted और आपका पीएम किसान योजना में EKYC कम्प्लीट हो जायेगा।
पीएम किसान योजना में EKYC करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट
PM-Kisan Official Portal | Click here |
PM-Kisan EKYC Online | Click here |
How to PM Kisan EKYC | Click here |