RTE Admission 2022-23 : राजस्थान आरटीई प्रवेश 2022-23 | आरटीई ऑनलाइन आवेदन 2022 | आरटीई प्रवेश पात्रता 2022-23

By | May 7, 2022

RTE Admission 2022 राजस्थान शिक्षा का अधिकार पोर्टल 2022-23 पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके आर्थिक रूप से कमजोर, बीपीएल, दिव्यांग आदि छात्रों को निजी स्कूलों में आरटीई के तहत निःशुल्क में प्रवेश दिया जाता है।

RTE Admission

राजस्थान शिक्षा का अधिकार (आरटीई) स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश योजना का उदेश्य

RTE Admission 2022-23 नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, 1 अप्रैल 2010 से लागू किया गया है। जिसकी धारा 12(1)(ग) के अनुसार गैर सरकारी विद्यालयों को अपनी एन्ट्री लेवल कक्षा की 25 प्रतिशत सीटों पर दुर्बलवर्ग एवं असुविधाग्रस्त समूह के बालक बालिकाओं को अनिवार्य रूप से प्रवेश देकर कक्षा 8 तक नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध होगी। जिसके संबंध में गैर सरकारी विद्यालयों को पुनर्भरण अधिनियम की धारा 12(2) तथा राजस्थान नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 2011 के नियम 11 के अनुसार राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। जिससे राज्य के कमजोर वर्ग के बच्चो को अच्छी शिक्षा मिलेगी।

आरटीई प्रवेश पात्रता 2022-23

  • ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये या उससे कम है ।
  • अनुसूचित जाति के बालक
  • अनुसूचित जन जाति के बालक
  • अनाथ बालक
  • एचआईवी अथवा केंसर से प्रभावित बालक अथवा एचआईवी अथवा केंसर से प्रभावित माता-पिता/संरक्षक के बालक
  • युद्ध विधवा के बालक
  • निःशक्त बालक जो कि निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण और पूर्ण सहभागिता) अधिनियम, 1995 की परिभाषा में सम्मिलित हों ।
  • पिछड़ा वर्ग अथवा विशेष पिछड़ा वर्ग के ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये या उससे कम है ।
  • ऐसे बालक जिनके अभिभावक का नाम राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग / शहरी विकास विभाग द्वारा तैयार की गयी बी.पी.एल. सूची (केन्द्रीय सूची या राज्य सूची) में सम्मिलित है ।

राजस्थान आर. टी. ई. के तहत आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये तक होने का प्रमाण-पत्र।
  • बालक / अभिभावक का निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र।
  • बालक की आयु सम्बन्धी दस्तावेज।
  • बालक/अभिभावक का अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र । अथवा
  • बालक/अभिभावक का अनुसूचित जन जाति प्रमाण-पत्र । अथवा
  • अनाथ आश्रम द्वारा बालक के अनाथ होने की घोषणा । अथवा
  • एचआईवी/केंसर से प्रभावित होने की रजिस्टर्ड डाइग्नोस्टिक केन्द्र की रिपोर्ट अथवा
  • युद्ध विधवा के सम्बन्ध में जारी प्रमाण पत्र । अथवा
  • विशेष आवश्यकता वाले (नि:शक्तकजन) बालकों के लिए सक्षम स्तर से जारी प्रमाण पत्र । अथवा
  • पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग के अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये तक होने का प्रमाण-पत्र अथवा
  • बी.पी.एल. कार्ड (केन्द्रीय सूची या राज्य सूची के आधार पर)
  • बालक/अभिभावक का निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र ।
  • बालक का आयु सम्बान्धी दस्ताीवेज ।
RTE Admission 2022

Rajasthan Right to Education (RTE) के तहत कोनसे बालको को स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश मिलेगा

  1. बालक गैर सरकारी विद्यालय के आसपास के परिक्षेत्र (कैचमेंट एरिया) में निवास करने वाला होना चाहिए ।
  2. राज्य नियमों के अनुसार विद्यालय का परिक्षेत्र शहरी क्षेत्रों में संबंधित स्थानीय निकाय अर्थात नगर निगम/नगर परिषद/नगर पालिका जैसी भी स्थिति हो, तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित ग्राम पंचायत निर्धारित किया गया है ।
  3. प्रवेश के समय शहरी क्षेत्रों में विद्यालय से संबंधित वार्ड तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय से संबंधित गांव में निवास करने वाले बालक-बालिका को प्राथमिकता दी जायेगी। इससे स्पष्ट है कि विद्यालय जिस वार्ड/गांव में स्थित है, वहां से वांछित संख्या में बालक उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में ही शेष शहरी निकाय/ग्राम पंचायत के बालकों को प्रवेश दिया जायेगा।
  4. किसी भी स्थिति में शहरी निकाय/ग्राम पंचायत से बाहर निवास करने वाले बालक-बालिका प्रवेश के पात्र नहीं होंगे ।

आरटीई ऑनलाइन आवेदन 2022 कैसे भरे

  • अभिभावक सत्र 2022-23 में केवल आरटीइ पोर्टल / राजस्थान प्राइवेट स्कूल ऐप को एक्सेस करके ऑनलाइन आवेदन ही दे सकते है । इस प्रक्रिया में अभिभावक कैचमेंट एरिया के विद्यालयों की सूचि में से अधिकतम पांच (5) विद्यालयों का चयन कर सकतें हैं । एक ही विद्यालय में एक से अधिक बार आवेदन करने पर केंद्रीकृत लॉटरी प्रकिया द्वारा अलॉट अधिकतम मान्यता क्रमांक ही प्रवेश के लिए मान्य होगा ।
  • आरटीई के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 15-मई-2022

राजस्थान आरटीई के तहत स्कूल में प्रवेश लेने की प्रकिरिया

  • रैन्डम प्रणाली द्वारा लॉटरी निकाली जाती है जिसमें ऑनलाइन प्राप्त सभी पात्र आवेदन सम्मिलित किये जाते हैं ।
  • पात्र आवेदनों की सूचि आरटीइ पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध होती है । इस प्रक्रिया में पहले वे बालक लिए जाते है जो उसी वार्ड / ग्राम के निवासी है जिसमें विद्यालय स्थित है एवं उनको रैन्डम प्रक्रिया द्वारा विद्यालय वार एक वरीयता क्रमांक दिया जाता है । इसके पश्चात शेष बचे वे आवेदन लिए जाते है तो उस ग्राम पंचायत / म्युनिसिपल एरिया के निवासी है जिसमें विद्यालय स्थित है ।
  • केंद्रीकृत लॉटरी मीडिया एवं अभिभावकों के समक्ष शिक्षा संकुल में तय तिथि को निकली जाती है एवं लॉटरी निकलने के तुरंत बाद विद्यालय वार इस प्रकार तैयार सूचि ऑनलाइन प्रदर्शित कर दी जाती है ।
  • विद्यालय भी इस सूचि के अपने नोटिस बोर्ड पर लगाते हैं ।
  • यह वरीयता सूचि प्रवेश की गारण्टी नहीं है, उपलब्ध सीटों के अनुसार अंतिम तिथि से पूर्व रिपोर्ट करने वाले बालकों एवं ओरिजिनल दस्तावेजो के मिलान के पश्चात ही आवेदन सुनिश्चित होता है ।
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 15-मई-2022
  • ऑनलाइन लॉटरी दिनांक : 17-मई-2022

आरटीई राजस्थान के तहत ऑनलाइन फॉर्म भरते समय ध्याना रखने वाले बिंदु

  1. अभिभावक विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन मे अपने परिक्षेत्र के अधिकतम 5 विद्यालयों का चयन कर सकते है।
  2. जाति, निवास स्थान, बीपीएल सूची, विकलांगता के लिये सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा।
  3. विद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सामान्य विवरण के साथ जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत एवं ग्राम, एडमिशन कक्षा का चयन कर डाटा सुरक्षित करना होगा।
  4. तत्पश्चात विद्यालयों का चयन कर डाटा सेव करें तथा एडमिशन फॉर्म को ‘फाइनल लॉक’ बटन पर क्लिक कर लॉक करना होगा।

RTE Right to Education Rajasthan Official Website Links

Rajasthan RTE PortalClick Here
RTE Admission 2022-23 Online ApplicationClick Here
RTE Admission 2022 Eligibility Click Here
https://jobsalertguru.com/
  • दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना 2025: हरियाणा की महिलाओं को हर महीने ₹2100 की आर्थिक मदद
    दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना 2025 – हर महीने ₹2100 की मदद Lado Laxmi Yojana 2025 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा की लाखों महिलाओं को प्रतिमाह रूपये 2100 देने के लिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को 25 सितम्बर 2025 से शुरू किया जा रहा है। हरियाणा की बीस लाख महिलाओं को प्रतिमाह… Read More »
  • पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 महत्वपूर्ण प्रश्न
    Rajasthan Gk (A) डॉ. गौरीशंकर ओझा (B) बाबू रामप्रसाद                               (C) कर्नल जेम्स टॉड (D) ज्वाला सहाय                 (ई) अनुशासित प्रश्न  किसके द्वारा हटाया जा सकता है ? (A) राष्ट्रपति                           (B) मुख्यमंत्री (C) गृह मंत्री                          (डी) गवर्नर (ई) अनुशासित प्रश्न संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया था ? (A) अनुच्छेद 243K                              (B) अनुच्छेद 143K (C)… Read More »
  • Pradhan Mantri Loan Yojana | व्यवसाय के लिए रू 20 लाख मिल रहे| पीएम लोन योजना | Business Laon Yojana
    प्रधानमंत्री की तरफ से नया व्यवसाय शुरू करने के लिए या फिर पहले से चल रहे बिज़नेस को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की बहुत सी लोन योजना चल रही है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री की तरफ से लोन देने वाली 8 योजनाओं के बारे में सरल भाषा में जानकारी दी गयी है। नया बिज़नेस… Read More »
  • Rajasthan Patwari Admit Card 2025 – डाउनलोड लिंक, परीक्षा तिथि, पूरा प्रोसेस
    Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB) द्वारा आयोजित की जाने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 📌 Patwari Admit Card 2025 – महत्वपूर्ण तिथियां घटना तिथि एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख… Read More »
  • RPSC 2nd Grade Admit Card 2025 – Download Link, Steps, Exam Date
    RPSC 2nd Grade Admit Card 2025 – Download लिंक, एग्जाम डेट, Direct लिंक RPSC 2nd Grade Admit Card 2025 – Download लिंक, एग्जाम डेट, Direct लिंक Rajasthan Public Service Commission (RPSC) ने 2nd Grade Teacher Exam 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट… Read More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *