RTE Admission 2022 राजस्थान शिक्षा का अधिकार पोर्टल 2022-23 पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके आर्थिक रूप से कमजोर, बीपीएल, दिव्यांग आदि छात्रों को निजी स्कूलों में आरटीई के तहत निःशुल्क में प्रवेश दिया जाता है।

Table of Contents
राजस्थान शिक्षा का अधिकार (आरटीई) स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश योजना का उदेश्य
RTE Admission 2022-23 नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, 1 अप्रैल 2010 से लागू किया गया है। जिसकी धारा 12(1)(ग) के अनुसार गैर सरकारी विद्यालयों को अपनी एन्ट्री लेवल कक्षा की 25 प्रतिशत सीटों पर दुर्बलवर्ग एवं असुविधाग्रस्त समूह के बालक बालिकाओं को अनिवार्य रूप से प्रवेश देकर कक्षा 8 तक नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध होगी। जिसके संबंध में गैर सरकारी विद्यालयों को पुनर्भरण अधिनियम की धारा 12(2) तथा राजस्थान नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम, 2011 के नियम 11 के अनुसार राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। जिससे राज्य के कमजोर वर्ग के बच्चो को अच्छी शिक्षा मिलेगी।
आरटीई प्रवेश पात्रता 2022-23
- ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये या उससे कम है ।
- अनुसूचित जाति के बालक
- अनुसूचित जन जाति के बालक
- अनाथ बालक
- एचआईवी अथवा केंसर से प्रभावित बालक अथवा एचआईवी अथवा केंसर से प्रभावित माता-पिता/संरक्षक के बालक
- युद्ध विधवा के बालक
- निःशक्त बालक जो कि निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकार संरक्षण और पूर्ण सहभागिता) अधिनियम, 1995 की परिभाषा में सम्मिलित हों ।
- पिछड़ा वर्ग अथवा विशेष पिछड़ा वर्ग के ऐसे बालक जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये या उससे कम है ।
- ऐसे बालक जिनके अभिभावक का नाम राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग / शहरी विकास विभाग द्वारा तैयार की गयी बी.पी.एल. सूची (केन्द्रीय सूची या राज्य सूची) में सम्मिलित है ।
राजस्थान आर. टी. ई. के तहत आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये तक होने का प्रमाण-पत्र।
- बालक / अभिभावक का निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र।
- बालक की आयु सम्बन्धी दस्तावेज।
- बालक/अभिभावक का अनुसूचित जाति प्रमाण-पत्र । अथवा
- बालक/अभिभावक का अनुसूचित जन जाति प्रमाण-पत्र । अथवा
- अनाथ आश्रम द्वारा बालक के अनाथ होने की घोषणा । अथवा
- एचआईवी/केंसर से प्रभावित होने की रजिस्टर्ड डाइग्नोस्टिक केन्द्र की रिपोर्ट अथवा
- युद्ध विधवा के सम्बन्ध में जारी प्रमाण पत्र । अथवा
- विशेष आवश्यकता वाले (नि:शक्तकजन) बालकों के लिए सक्षम स्तर से जारी प्रमाण पत्र । अथवा
- पिछड़ा वर्ग / विशेष पिछड़ा वर्ग के अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये तक होने का प्रमाण-पत्र अथवा
- बी.पी.एल. कार्ड (केन्द्रीय सूची या राज्य सूची के आधार पर)
- बालक/अभिभावक का निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र ।
- बालक का आयु सम्बान्धी दस्ताीवेज ।

Rajasthan Right to Education (RTE) के तहत कोनसे बालको को स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश मिलेगा
- बालक गैर सरकारी विद्यालय के आसपास के परिक्षेत्र (कैचमेंट एरिया) में निवास करने वाला होना चाहिए ।
- राज्य नियमों के अनुसार विद्यालय का परिक्षेत्र शहरी क्षेत्रों में संबंधित स्थानीय निकाय अर्थात नगर निगम/नगर परिषद/नगर पालिका जैसी भी स्थिति हो, तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित ग्राम पंचायत निर्धारित किया गया है ।
- प्रवेश के समय शहरी क्षेत्रों में विद्यालय से संबंधित वार्ड तथा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय से संबंधित गांव में निवास करने वाले बालक-बालिका को प्राथमिकता दी जायेगी। इससे स्पष्ट है कि विद्यालय जिस वार्ड/गांव में स्थित है, वहां से वांछित संख्या में बालक उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में ही शेष शहरी निकाय/ग्राम पंचायत के बालकों को प्रवेश दिया जायेगा।
- किसी भी स्थिति में शहरी निकाय/ग्राम पंचायत से बाहर निवास करने वाले बालक-बालिका प्रवेश के पात्र नहीं होंगे ।
आरटीई ऑनलाइन आवेदन 2022 कैसे भरे
- अभिभावक सत्र 2022-23 में केवल आरटीइ पोर्टल / राजस्थान प्राइवेट स्कूल ऐप को एक्सेस करके ऑनलाइन आवेदन ही दे सकते है । इस प्रक्रिया में अभिभावक कैचमेंट एरिया के विद्यालयों की सूचि में से अधिकतम पांच (5) विद्यालयों का चयन कर सकतें हैं । एक ही विद्यालय में एक से अधिक बार आवेदन करने पर केंद्रीकृत लॉटरी प्रकिया द्वारा अलॉट अधिकतम मान्यता क्रमांक ही प्रवेश के लिए मान्य होगा ।
- आरटीई के तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 15-मई-2022
राजस्थान आरटीई के तहत स्कूल में प्रवेश लेने की प्रकिरिया
- रैन्डम प्रणाली द्वारा लॉटरी निकाली जाती है जिसमें ऑनलाइन प्राप्त सभी पात्र आवेदन सम्मिलित किये जाते हैं ।
- पात्र आवेदनों की सूचि आरटीइ पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध होती है । इस प्रक्रिया में पहले वे बालक लिए जाते है जो उसी वार्ड / ग्राम के निवासी है जिसमें विद्यालय स्थित है एवं उनको रैन्डम प्रक्रिया द्वारा विद्यालय वार एक वरीयता क्रमांक दिया जाता है । इसके पश्चात शेष बचे वे आवेदन लिए जाते है तो उस ग्राम पंचायत / म्युनिसिपल एरिया के निवासी है जिसमें विद्यालय स्थित है ।
- केंद्रीकृत लॉटरी मीडिया एवं अभिभावकों के समक्ष शिक्षा संकुल में तय तिथि को निकली जाती है एवं लॉटरी निकलने के तुरंत बाद विद्यालय वार इस प्रकार तैयार सूचि ऑनलाइन प्रदर्शित कर दी जाती है ।
- विद्यालय भी इस सूचि के अपने नोटिस बोर्ड पर लगाते हैं ।
- यह वरीयता सूचि प्रवेश की गारण्टी नहीं है, उपलब्ध सीटों के अनुसार अंतिम तिथि से पूर्व रिपोर्ट करने वाले बालकों एवं ओरिजिनल दस्तावेजो के मिलान के पश्चात ही आवेदन सुनिश्चित होता है ।
- आवेदन की अंतिम तिथि : 15-मई-2022
- ऑनलाइन लॉटरी दिनांक : 17-मई-2022
आरटीई राजस्थान के तहत ऑनलाइन फॉर्म भरते समय ध्याना रखने वाले बिंदु
- अभिभावक विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन मे अपने परिक्षेत्र के अधिकतम 5 विद्यालयों का चयन कर सकते है।
- जाति, निवास स्थान, बीपीएल सूची, विकलांगता के लिये सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक होगा।
- विद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सामान्य विवरण के साथ जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत एवं ग्राम, एडमिशन कक्षा का चयन कर डाटा सुरक्षित करना होगा।
- तत्पश्चात विद्यालयों का चयन कर डाटा सेव करें तथा एडमिशन फॉर्म को ‘फाइनल लॉक’ बटन पर क्लिक कर लॉक करना होगा।
RTE Right to Education Rajasthan Official Website Links
| Rajasthan RTE Portal | Click Here |
| RTE Admission 2022-23 Online Application | Click Here |
| RTE Admission 2022 Eligibility | Click Here |
- 4th Grade भर्ती: OMR और पारदर्शिता से जुड़ी ताज़ा अपडेट1. 2x (दो गुना) अभ्यर्थियों की OMR अपलोड राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के अध्यक्ष आलोक राज ने स्पष्ट किया है कि भर्ती को पारदर्शी बनाने के लिए अब नई व्यवस्था लागू की जा रही है। 2. FSL जांच और SOG की कार्रवाई हाल ही में RSSB के टेक्निकल हेड सहित कुछ लोगों की गिरफ्तारी… Read More »
- Lab Assistant Vacancy 2026: 12वीं पास के लिए लैब सहायक के पदों पर भर्ती1. महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates) कार्यक्रम तिथि (Dates) नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 23 जनवरी 2026 ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 27 जनवरी 2026 आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2026 फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2026 परीक्षा तिथि (संभावित) 09 और 10 मई 2026 2. आवेदन शुल्क (Application Fee – OTR आधारित) राजस्थान… Read More »
- RRB Group D Recruitment 2026 (CEN 09/2025) – Full Detailsरेलवे ने हाल ही में एक शुद्धिपत्र (Corrigendum) जारी किया है, जिसके अनुसार अब आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी के बजाय 31 जनवरी से शुरू की जाएगी। कार्यक्रम संशोधित तारीख (New Dates) विस्तृत अधिसूचना (Detailed Notification) 30 जनवरी 2026 ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ (Apply Start) 31 जनवरी 2026 आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date) 02 मार्च 2026… Read More »
- राजस्थान सरपंच चुनाव 2026: अब EVM नहीं, मतपत्र से चुनी जाएगी गांव की सरकार! जानें नए नियम और पूरी प्रक्रियाराजस्थान में पंचायती राज चुनाव का बिगुल बजने वाला है। इस बार का चुनाव पिछले कई चुनावों से काफी अलग होने वाला है क्योंकि निर्वाचन आयोग ने चुनाव की प्रक्रिया में एक ऐतिहासिक बदलाव किया है। अगर आप खुद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं या एक जागरूक मतदाता हैं, तो यह ब्लॉग पोस्ट… Read More »
- CTET Feb 2026 Exam Cityयहाँ से चेक करें अपना परीक्षा शहर और सेंटर डिटेल्सCTET Exam City 2026 Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) फरवरी 2026 के लिए एग्जाम सिटी अलॉटमेंट स्लिप जारी कर दी है। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो अब आप चेक कर सकते हैं कि… Read More »




