मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना 2022 – Rajasthan Chiranjeevi Accident Insurance Scheme 2022, राजस्थान चिरंजीवी योजना 2022

By | May 6, 2022

Chiranjeevi Accident Insurance राजस्थान में गहलोत सरकार ने सड़क दुर्घटना को कम करने तथा दुर्घटना ग्रस्त परिवार व व्यक्तियों को आर्थिक सम्बल देने के लिये मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना की शुरुवात 1 मई 2022 से की गयी है।

चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना का ही एक भाग और बना दिया है जिसका नाम चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना रखा गया है इस योजना में दुर्घटनाग्रस्त परिवार को पांच लाख रूपये आर्थिक सहायता दी जाती है।

Chiranjeevi Accident Insurance चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना क्या है ?

  1. राजस्थान में चिरंजीवी योजना के लाभार्थी परिवारों को 5 लाख रूपये का निशुल्क दुर्घटना बीमा का फायदा मिलेगा।
  2. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमीत परिवारो को दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु अथवा पूर्ण स्थाई अपंगता की स्तिथि में आर्थिक सम्बल प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्धारा 1 मई से मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की शुरुआत की गई है। 

कौनसी दुर्घना होने पर आर्थिक सम्बल मिलेगा

  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना के बीमित परिवार योजना के पात्र लाभार्थी होंगे और बीमित परिवार के सदस्य अथवा सदस्यों की दुर्घटना में मृत्यु होने अथवा दुर्घटना के कारण हाथ, पैर, आंख की स्थाई पूर्ण क्षति होने पर पांच लाख रूपये तक का आर्थिक सम्बल प्रदान किया जाएगा।
  • राज्य की चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत बीमित परिवार के सदस्य की सड़क दुर्घटना में, छत से गिरने के कारण, मकान के ढहने से, डूबने से, रासायनिक द्रव्यों छिड़काव के कारण, बिजली के झटके तथा जलने से होने वाली मृत्यु/क्षति पर योजना का लाभ देय होगा।

चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में कैसे और कितने रूपये मिलेंगे

चिरंजीवी बीमा योजना के तहत बीमित परिवार के सदस्य की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर ₹5 लाख, दुर्घटना में दोनों हाथों या दोनों पैरों या दोनों आंखों अथवा एक हाथ एवम एक पैर या एक हाथ व एक आंख या एक पैर एवम एक आंख की पूर्ण क्षति पर 3 लाख रुपए तथा तथा दुर्घटना में हाथ पैर आंख की पूर्ण क्षति पर 1.5 लाख रुपए का लाभ दिया जाएगा। 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा का लाभ किसे मिलेगा

अब तक लगभग 1 करोड़ 34 लाख परिवार योजना से जुड़ चुके हैं और प्रतिदिन लगभग 6 हजार मरीज योजना के तहत निःशुल्क इलाज का लाभ ले रहे हैं।

  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम
  • सामाजिक-आर्थिक जनगणना 2011
  • प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदाकर्मी
  • लघु और सीमान्त किसान
  • कोविड अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले सभी परिवार

उपरोक्त सभी श्रेणी का बीमा प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। राज्य के अन्य सभी परिवार 850 रुपये की प्रीमियम राशि देकर नजदीकी ई-मित्र पर जाकर अथवा अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से स्वयं पंजीकरण कर योजना से जुड़ सकते हैं। गौरतलब है कि सरकार द्वारा योजना में पंजीकरण करवाने की तिथि 7 मई तक बढ़ा दी गयी है। 

चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना में कौनसे ईलाज फ्री किये जाते है ?

  1. कॉकलियर इम्प्लांट
  2. बोनमेरो
  3. किडनी
  4. हार्ट
  5. लीवर ट्रांसप्लांट
  6. ब्लड प्लेटलेट्स
  7. प्लाज्मा ट्रांसफ्यूजन जैसे महंगे पैकेज को भी जोड़ा गया है ताकि आम आदमी को इन बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े।
  8. हार्ट
  9. कैंसर
  10. न्यूरो
  11. डायलिसिस
  12. घुटना प्रत्यारोपण
  13. कोविड-19
  14. ब्लेक फंगस

उपरोक्त जैसी गंभीर बीमारियों का योजना के अन्तर्गत पहले से ही निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। योजना के अन्तर्गत सालाना चिकित्सा बीमा कवर राशि को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जा चुका है।

किसको मिलेगा चिरंजीवी दुर्घना बीमा योजना के रूपये 5 लाख

चिरंजीवी दुर्घटना योजना के तहत चिरंजीवी परिवार जनाधार कार्ड में अंकित मुखिया के बैंक खाते में भुगतान किया जायेगा।

मुखिया के जीवित नहीं होने पर उसके पति के बैंक खाते में तथा पति के भी जीवित नहीं होने पर जनाधार परिवार के जीवित सदस्यों के बैंक खातों में समान राशि जामा कराई जायेगी।

जनाधार परिवार के सभी सदस्यों की मृत्यु होने की स्थिति में भुगतान देय नहीं होगा। दुर्घटना होने पर ई-मित्र/एमसीडीबीवाई पोर्टल के माध्यम से ऑन-लाइन दावा प्रपत्र भरना होगा। दावों का निस्तारण राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा किया जायेगा। Chiranjeevi Accident Insurance

चिरंजीवी योजना से जुड़ने वाले परिवारों की महिला मुखियाओं को मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत निःशुल्क स्मार्टफोन एवं 3 साल की फ्री इंटरनेट कनेक्टिविटी भी मिलेगी।

चिरंजीवी योजना ऑनलाइन फॉर्म ऐसे भरे

Chiraneevi Yojana Official WebsiteClick here
Chiranjeevi yojana Online registrationClick here
Chiranjeevi yojana Eligibility Click here
Chiranjeevi yojana Toll Free No18001806127
www.jobsalertguru.com

One thought on “मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना 2022 – Rajasthan Chiranjeevi Accident Insurance Scheme 2022, राजस्थान चिरंजीवी योजना 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *