Aadhaar Card Updates in 2023 : आधार कार्ड से फायदे | आधार कार्ड से राशन मिलेगा, नगदी रूपये मिलेंगे, सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा Aadhaar Card benefits in 2023 आधार कार्ड अपडेट को लेकर नया पोर्टल तैयार किया गया है जो UIDAI व ISRO के साथ मिलकर Bhuvan – Aadhaar Seva Kendra पोर्टल को शुरू किया है। इस पोर्टल पर हम देख सकते है कि अपने नजदीक कोनसा आधार सेंटर है। Aadhaar card benefits in 2023
#UpdatedAadhaarPowerfulAadhaar
— Aadhaar (@UIDAI) October 24, 2022
Rations may be taken across the country with the help of #Aadhaar under “One Nation, One Ration Card” program.
Update your #Aadhaar by visiting Aadhaar centres near you.
To locate Aadhaar centres near you, Click here- https://t.co/TM0HQAFteK pic.twitter.com/BPdubWnxnZ
Table of Contents
आधार कार्ड क्या है ?
आधार, विभिन्न भारतीय भाषाओँ में जिसका अर्थ है “बुनियाद” यह पद यूआईडीएआई द्वारा जारी यूनिक आइडेंटिटी नम्बर के रूप में प्रयुक्त होता है, कोई निवासी दोहरी संख्या नहीं रख सकता क्योंकि यह उनके व्यक्तिगत बायोमेट्रिक से जुड़ा होता है। Aadhaar card benefits in 2023
जिसके चलते आधार-आधारित शिनाख्त में नकली और आभासी पहचानों जोकि आजकल लीकेज के रूप में सामने आते हैं, को रद्द किये जाने पर होने वाली बचत से सरकार अन्य योग्य निवासियों को लाभ बढ़ा सके।
आधार कार्ड देश के प्रत्येक नागरिक का बनता है अभी तक आधार कार्ड देश के 131 करोड़ व्यक्तियों का बन चूका है। आधार कार्ड वर्तमान में प्रत्येक व्यक्ति की विशिस्ट पहचान पत्र बन चूका है। जिस व्यक्ति का आधार कार्ड बने हुये 10 साल हो चुके है और उन्होंने अपने आधार कार्ड को 10 सालो में एक बार भी आधार कार्ड को अपडेट नहीं की है तो अपने आधार कार्ड को अपडेट करना अब अनियवार्य हो जायेगा जिन्होंने अपने आधार कार्ड को अभी तक अपडेट नहीं किया है। Aadhaar card benefits in 2023
Aadhaar Card Benefits आधार कार्ड से क्या फायदे मिलेंगे ? Aadhaar card benefits in 2023
एक आधार : आधार एक अद्वितीय संख्या है, कोई निवासी दोहरी संख्या नहीं रख सकता क्योंकि यह उनके व्यक्तिगत बायोमेट्रिक से जुड़ा होता है; जिसके चलते आधार-आधारित शिनाख्त में नकली और आभासी पहचानों जोकि आजकल लीकेज के रूप में सामने आते हैं, को रद्द किये जाने पर होने वाली बचत से सरकार अन्य योग्य निवासियों को लाभ बढ़ा सके।
पोर्टबिलिटी आधार एक सार्वभौमिक संख्या है, संस्था एवं सेवाएँ लाभार्थी की पहचान के लिए देश में कहीं से भी सेन्ट्रल यूनिक आइडेंटिफिकेशन डेटा बेस से सम्पर्क कर सकती हैं।
किसी मौजूदा दस्तावेज़ न होने पर समावेशन : लाभ प्राप्त करने में गरीब और हाशिये के निवासियों को होने वाली समस्या यह है कि राज्य के लाभ के लिए उनके पहचान के दस्तावेज़ पूरे नहीं होते; यूआईडीएआई के लिए डेटा सत्यापन करने के लिए स्वीकृत “इंट्रोड्यूसर” सिस्टम ऐसे निवासियों को पहचान प्रमाणित करने को कहेगा।
इलेक्ट्रॉनिक बेनिफिट ट्रांसफर :
आजकल लाभ वितरण में युक्त अधिक लागत की जगह यूआईडी-एनेबल्ड-बैंक-अकाउंट-नेटवर्क निवासियों को सीधे लाभ पहुँचाने के लिए एक सुरक्षित और कम लागत वाला मंच उपलब्ध कराता है फलस्वरूप वर्तमान व्यवस्था में धांधली प्रतिबंधित की जाती है। Aadhaar card benefits in 2023
लाभार्थियों की प्राप्त पात्रता का आधार – आधारित अधिप्रमाणन: यूआईडीएआई निवासी की पहचान को वैधता देने वाली संस्था को ऑनलाइन अधिप्रमाणन सेवाएँ उपलब्ध कराएगी; यह सेवा निर्धारित लाभार्थियों तक लाभ की पहुँच की वास्तविकता सुनिश्चित करेगी। पारदर्शिता बढ़ने से सेवाओं में संशोधन: स्पष्ट उत्तरदायित्व और पारदर्शी नियंत्रण से लाभार्थियों और सदृश संस्थाओं तक आधिकारों और शक्तियों के समान वितरण में उल्लेखनीय संशोधन होंगे।
सेल्फ-सर्विस से निवासियों को लाभ :
आधार का उपयोग सत्यापन प्रक्रिया में करते हुए निवासी को अपनी पात्रता, मांग, सेवाएँ और शिकायतों के निदान से सम्बन्धित नवीनतम जानकारियाँ होनी चाहिए, जिनका वह सीधे अपने मोबाईल फोन, कीओस्क एवं अन्य माध्यमों से स्वयं लाभ उठा सके। निवासियों द्वारा मोबाईल पर सेल्फ-सर्विस से टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (जैसे- निवासी के रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर की और निवासी के आधार पिन की जानकारी से अधिकारिता प्रमाणित करना) के उपयोग से सुरक्षा सुनिश्चित रहती है। ये मानक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित मोबाईल बैंकिंग और पेमेंट के मानकों का पालन करते हैं।
बच्चों के आधार कार्ड कैसे बनाये
पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का बायोमेट्रिक डेटा नहीं लिया जाएगा. उनकी यूआईडी प्रक्रिया जनसांख्यिकीय सुचनाओं और चेहरे की छवि को उनके माता-पिता की यूआईडी से लिंक करने के आधार पर की जाएगी. इन बच्चों को पांच और पन्द्रह वर्ष का होने पर अपनी बायोमेट्रिक सूचनाएं दस अँगुलियों, आइरिस, और चेहरे की छवि अद्यतन कराने की आवश्कता होगी. इस आशय की सूचना मूल आधार पत्र में दी जाएगी।
आधार कार्ड कौनसे फायदे मिलते है ?
आधार का अर्थ बुनियाद है, इसीलिए यह किसी भी वितरण व्यवस्था के लिए बुनियाद हो सकता है। आधार ऐसी किसी भी व्यवस्था के संस्थापन में प्रयुक्त हो सकता है, जिसमें निवासी की पहचान प्रमाणित करने की आवश्यकता हो और/ या निवासी को निकाय द्वारा सेवाओं/ लाभों की सुरक्षित उपलब्धता प्रदान की जानी हो। आधार निम्न योजनाओं के वितरण में उपयोग हो सकता है:
- खाद्य एवं खाद्यान्न: सार्वजानिक वितरण प्रणाली, खाद्य सुरक्षा, मिड डे मील, समेकित बाल विकास योजना।
- रोजगार- महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना, इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना।
- शिक्षा-सर्व शिक्षा अभियान, शिक्षा का अधिकार।
- समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा-जननी सुरक्षा योजना, प्राचीन जनजाति समूह विकास योजना, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना।
- स्वास्थ्य देखभाल- राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, जनश्री बीमा योजना, आम आदमी बीमा योजना।
- संपत्ति हस्तांतरण, पहचान पत्र, पैन कार्ड आदि समेत अन्य विविध प्रयोजनाएँ।
आधार निवासी को दी गयी आजीवन अद्वितीय रेंडम बारह अंको की संख्या है, जिसका सत्यापन कहीं से भी आधार अधिप्रमाणन प्लेटफार्म का उपयोग कर के, ऑनलाइन किया जा सकता है। आधार अधिप्रमाणन केवल हाँ/ नहीं में प्रतिक्रिया देता है। आधार योजना के प्राथमिक उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा लाभ और सब्सिडी के वितरण में संशोधन लाना, रिसाव एवं क्षति को अवरुद्ध करना, नकली और छद्म पहचानों को रद्द करना,पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाना हैं।
आधार कार्ड बनाने के लिए क्या चाहिए
- जनसांख्यिकीय जानकारी:
- नाम
- जन्म तिथि
- लिंग
- पता
- माता-पिता/अभिभावक का विवरण (बच्चों के लिए आवश्यक, वयस्क भी दे सकते हैं)
- सम्पर्क के लिए फोन और ई-मेल का विवरण (वैकल्पिक)
- बायोमेट्रिक जानकारी:
- फोटो
- दस अँगुलियों की छाप
- आँख की पुतली
आधार कार्ड गम हो गया कैसे प्राप्त करे
- निवासी अपना आधार संख्या पा सकता है आधार सेवा – Retrieve Lost UID/EID के उपयोग से।
- निवासी 1947 कॉल कर सकता है। हमारे सम्पर्क केंद्र प्रतिनिधि उसे अपना ईआईडी संख्या प्राप्त करने में मदद करेंगे। इसके बाद निवासी इस ईआईडी के उपयोग से रेजिडेंट पोर्टल-eAadhaar से अपना आधार डाउनलोड कर सकता है।
- निवासी रेजिडेंट पोर्टल-Get Aadhaar Number on Mobileसे अपने मोबाईल पर अपना आधार संख्या प्राप्त कर सकता है।
- निवासी 1947 पर कॉल करके अपनी आधार संख्या ईआईडी से आईवीआरएस सिस्टम पर प्राप्त कर सकता है।
Aadhaar Card Official Links
Aadhaar Card Update | Click here |
Lost Aadhaar Card Find | Click here |
Downlead e-Aadhaar | Click here |
Aaadhar Card Official Portal | Click here |
आधार कार्ड धारकों को सरकार ने दिया बड़ा झटका | UIDAI Issue Notification For Aadhar Card Users