E shram Card के फायदे – ई श्रम कार्ड से आज से मिले रूपये 1000-1000, ई श्रम कार्ड से कब मिलेंगे रूपये

By | February 9, 2022

इ श्रम कार्ड से रूपये कब मिलेंगे? ई श्रम कार्ड बनाने के बाद सरकारी योजनाओ का फायदा कैसे ले ? ऐसे कुछ इ श्रम कार्ड से जुड़े हुये महत्वपूर्ण सवालों के जवाब आज हम देने वाले है सबसे पहले हम बात करने वाले है कि ई श्रम कार्ड क्या है और सरकार ई श्रम कार्ड क्यों बनवा रही है। साथियो इ श्रम कार्ड फ्री बनता है और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक अपना फ्री में ई श्रम कार्ड बनवा सकते है।

Table of Contents

ई श्रम कार्ड बनाने का सरकार का मुख्य उदेश्य

ई श्रम कार्ड केंद्र सरकार की योजना है जिसमे 38 करोड़ से ज्यादा असंगठिक श्रमिकों को ई श्रम पोर्टल से जोड़ना और सरकारी आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना। ई श्रम योजना श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की योजना है। e-shram UAN Card बनाने का मुख्य उदेश्य है कि असंगठित कामगार को सरकार के साथ जोड़ना तथा सामाजिक कल्याणकारी योजनाओ का फायदा हर श्रमिक तक पहुंचना। ई श्रम कार्ड से सरकार की ऐसी योजनाओ का फायदा देना जो श्रमिकों को अभी तक नहीं मिला है।

कार्ड क्यों बनवाये जा रहे है

ई कार्ड बनाने का मुख्य कारण है की सरकार के पास असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों की जानकारी केंद्र सरकार के पास कोई डाटा नहीं था और सरकार असंगठित श्रमको को अगर कोई सरकारी योजना का फायदा देना होता तो सरकार राज्य सरकार के डाटा के अनुसार फायदा मिलता था लेकिन अब केंद्र सरकार ने ई श्रम कार्ड बनाकर श्रमिकों का राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार कर लिया है ताकि आने वाले समय में श्रमिकों को आर्थिक सहायता ई श्रम कार्ड से जुड़े बैंक खाते में सीधी हातान्त्रित की जा सके और भविष्य में कोविड-19 जैसे किसी भी अन्य राष्ट्रीय संकट से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को एक व्यापक डेटाबेस उपलब्ध कराना।

असंगठित श्रमिक ई श्रम कार्ड कौन बनवा सकता है।

ई श्रम कार्ड असंगठित कामगार फ्री बना सकता है या फिर बनवा सकता है। ई श्रमिक कार्ड बनवाने का कोई चार्ज नहीं है। ई श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कोई भी कामगार अपना ई श्रम कार्ड बनवा सकता है जिसकी उम्र 16 से 59 वर्ष के बिच में है वो अपना कार्ड बनवा सकता है। जो EPFO/ESIC या NPS (सरकार द्वारा वित्त पोषित) का सदस्य न हो।

ई श्रम कार्ड बनाने के लिये आवश्यक दतावेज

  • स्व-पंजीकरण आइकन छविआधार संख्या
  • मोबाइल आइकन छविआधार लिंक सक्रिय मोबाइल नंबर
  • बैंक आइकन छविबैंक के खाते का विवरण
  • आयु चिह्न छविआयु 16-59 वर्ष (09-02-1962 से 08-02-2006) के बीच होनी चाहिए

E Shram Card के फायदे कोनसी योजना में मिलेंगे

  • गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
  • कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना
  • पुत्री विवाह अनुदान योजना
  • सौर उर्जा सहायता योजना
  • आवास सहायता योजना
  • निर्माण कामगार अन्त्येष्टि सहायता योजना
  • महात्मा गांधी पेंशन योजना
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • शौचालय सहायता योजना
  • मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना
  • निर्माण कामगार मृत्यु, विकलाांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
  • आपदा राहत सहायता योजना
  • आर्थिक सहायता मिलेगी
  • छात्रवृति मिलेगी
  • ऋण मिलेगी
  • पेंशन मिलेगी
  • राशन कार्ड से राशन मिलेगा।
  • प्रधान मंत्री श्रम योगी मान-धन पेंशनयोजना (PM-SYM)
  • दुकानदारों, व्यापारियोंऔरस्व-नियोजितव्यक्तियों (एनपीएस-व्यापारी) केलिएराष्ट्रीयपेंशनयोजना (NPS Traders)
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योतिबीमा योजना (PMJJBY)
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)
  • अटल पेंशन योजना
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS)
  • प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (PMAY-G)
  • राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP)- वृद्धावस्था संरक्षण
  • आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY)
  • बुनकरों के लिए स्वास्थ्य बीमा स्कीम (HIS)
  • राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम (NSKFDC)
  • हाथ से मैला ढोने वालों के पुनर्वास हेतु स्व-रोजगार योजना (संशोधित)

ई श्रम कार्ड से कब मिलेंगे रूपये

असंगठित श्रमिक कोन है क्या कार्य करने वाले ई श्रम कार्ड बनवा सकते है

कोई भी कामगार जो असंगठित क्षेत्र में एक गृह आधारित-कामगार, स्व-नियोजित कामगार या मजदूरी पाने वाला कामगार है, जिसमें संगठित क्षेत्र का ऐसा कामगार भी शामिल है जो ईएसआईसी या ईपीएफओ का सदस्य नहीं है या जो सरकारी कर्मचारी नहीं है,असंगठित कामगार कहलाता है। जैसे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगार जैसे -छोटे और सीमांत किसान, खेतिहर मजदूर, शेयर क्रॉपर्स, मछुआरे पशु में लगे हुए, कृषि, बीड़ी रोलिंग, लेबलिंग और पैकिंग, भवन और निर्माण कर्मी, चमड़े के कामगार बुनकर, बढ़ई, नमक कार्यकर्ता, ईंट भट्ठों और पत्थर में काम करने वाले, खदानों, आरा मिलों में काम करने वाले, दाइयों, घरेलू कामगार, नाइयों, सब्जी और फल विक्रेता, समाचार पत्र विक्रेता, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, रेशम उत्पादन कार्यकर्ता, बढ़ई, चर्मशोधन कार्यकर्ता, सामान्य सेवा केंद्र, हाउस नौकरानी, स्ट्रीट वेंडर, मनगरगा कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, दूध डालने वाले किसान, प्रवासी श्रमिक आदि कार्य करने वाले ई श्रम कार्ड बनवा सकते है।

श्रमिकों को आर्थिक सहायता मिलने वालो की सूचि

e-shram portalClick Here
eshram online registrationClick Here
eshram Pension Rs. 3000 per monthClick Here
eshram UpdateClick Here
ई श्रम कार्ड से रूपये मिलने वालो की सूचिClick Here
www.jobalertguru.in

आर्थिक सहायता रु 1000-1000 मिलने वालो की सूचि ऐसे देखे

  • मुख्यमंत्री माझा लाडका भाऊ योजना फॉर्म | युवाओ को प्रतिमाह रूपये 10000-10000 मिलेंगे | Ladka Bhau Yojana 2024

  • मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना 2024 |सभी महिलाओ को प्रतिमाह रु 1500 मिलेंगे|CM Ladki Bahin Yojana 2024

  • मोदी सरकार रूपये पांच लाख देने वाला कार्ड घर पर मुफ्त भेज रही है।

2 thoughts on “E shram Card के फायदे – ई श्रम कार्ड से आज से मिले रूपये 1000-1000, ई श्रम कार्ड से कब मिलेंगे रूपये

  1. Bhola Kumar thakur

    Mujhe isram card banvae 6 mahine se upar Ho Gaya abhi tak ₹1 nahin aaya hai shram card kaise update Karen link nahin mil raha hai kripya mujhe link bhejen

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *