Indian Passport – भारतीय पासपोर्ट की विशेषता, पासपोर्ट अगल-अलग रंग के क्यों होते है ? Indian Passport colour wise Features

By | November 7, 2022

Indian Passport (Features of Indian Passport) – भारत से आलावा अगर आप दूसरे देशो में जाना चाहते है तो पासपोर्ट व वीजा की जरुरत होगी लेकिन भारतीय पासपोर्ट से बिना वीजा के हम 60 देशो में जा सकते है इस देशो में हमें वीजा की जरुरत नहीं होगी केवल पासपोर्ट की जरुरत होती है।

भारतीय पासपोर्ट 36 पेज व 60 पेज के होते है वर्तमान समय में चिप कार्ड वाले पासपोर्ट जारी किये जाते है जो कि मशीन या कंप्यूटर के द्वारा डाटा को चेक किया जाता है चिप वाले पासपोर्ट में धारक की चेकिंग में कम समय लगता है। जिस तरह से हमारा ड्राइविंग लाइसेंस है इसी तरह से चिप वाले पासपोर्ट जारी किये जाते है। चिप वाले पासपोर्ट का सारा डाटा ऑनलाइन होता है। Features of Indian Passport

Features of Indian Passport

भारतीय पासपोर्ट की वैलेडिटी केवल 10 वर्ष तक होती है जारी होने की तारीख से 10 वर्ष पूर्ण होने पर पासपोर्ट को रेन्यु किया जाता है। भारत में पासपोर्ट नाबालिक और बलिक दोनों का बनता है।

भारतीय पासपोर्ट की क्या खासियत है ?

भारत में पासपोर्ट की की शुरुवात ब्रिटिश सम्राज्य 1920 से हुयी है भारत में पासपोर्ट तीन टाइप के होते है वही भारतीय पासपोर्ट चार रंग के जारी किये जाते है। पासपोर्ट देश की राष्ट्रीयता व नागरिक का प्रमाण पत्र होता है। पासपोर्ट एक अंतरराष्ट्रीय पहचान पत्र है। साथ ही एक पते का प्रमाण पत्र भी है। एक यह महत्वपूर्ण आईडी प्रूफ की तरह काम करता है।

भारतीय पासपोर्ट के प्रकार

  • पासपोर्ट पी (Passport P) का मतलब है पर्सनल जो आम भारतीयों के लिए जारी किया जाता है।
  • पासपोर्ट एस (Passport S) का मतलब है सरकारी सेवा ये पासपोर्ट केवल सरकार की सेवा के लिए जारी किया जाता है।
  • पासपोर्ट डी (Passport D) का अर्थ है ये पासपोर्ट डिप्लोमेटिक जारी किया जाता है।

भारतीय पासपोर्ट अलग -अलग रंग के क्यों जारी किया जाता है ?

भारतीय पासपोर्ट चार रंग के जारी किया जाता है रंग के अनुसार Passport धारक के पद के अनुसार पता चलता है और कस्टम अधिकारी व विदेशो में जाँच अधिकारी Passport रंग के अनुसार जाँच की जाती है। कई देशों पसपोर्ट के रंग अलग-अलग होते हैं. आपको बता दें कि इन रंगों के कुछ खास मतलब होते हैं। आज हम जानेंगे कि भारत में कितने तरह के रंग के अनुसार पासपोर्ट होते हैं. 

नीले रंग कवर का पासपोर्ट –

Indian-Passport-Type-P
Indian-Passport-Type-P

भारत में ज्यादातर नीले रंग का पासपोर्ट इस्तेमाल किया जाता है। सबसे ज्यादा भारतीय पासपोर्ट नीले रंग का जारी किया जाता है क्योकि आम भारतीय नागरिको के लिए नीले रंग का जारी किया जाता है। नीला रंग भारत को रिप्रजेंट करता है। पासपोर्ट का रंग देखकर कस्टम अधिकारी या विदेश में पासपोर्ट चेक करने वाले भारत के लोगों की पहचान कर पाते हैं। इसके साथ उनको रंग के आधार पर इस बात का पता चलता है कि उनके देश में आने वाला व्यक्ति किस पद पर कार्य करता है।

सफेद रंग कवर का पासपोर्ट

सफ़ेद रंग का पासपोर्ट

सफ़ेद कवर के पासपोर्ट टाइप सी पासपोर्ट है इस सफ़ेद रंग का पासपोर्ट केवल भारत सरकार के किसी भी गर्वनमेंट ऑफिशियल के लिए सफेद रंग का पासपोर्ट जारी किया जाता है। ताकि चेकिंग के दौरान या फिर जिस देश में जा रहे है उनको पता हो की ये एक सरकारी काम से देश में आया है। यह सफ़ेद रंग के पासपोर्ट ऑफिशियल आइडेंटिटी बताता है। कस्टम चेकिंग के दौरान उनसे अलग तरह से डील किया जाता है।

नारंगी/ऑरेंज रंग कवर का पासपपोर्ट

नारंगी रंग का पासपपोर्ट

ऑरेंज रंग का पासपोर्ट केवल भारत के उन नागरिको को जारी किया जाता है जो 10 वी कक्षा पास तक पढ़ाई कियो हुये है। यह पासपोर्ट भारत से दूसरे देशो में काम करने वाले माइग्रेट मजदूरों के लिए जारी किया जाता है। ऐसा ज्यादातर विदेश में काम करने वाले माइग्रेंट मजदूरों के लिए होता है। इस पासपोर्ट पर भी धारक के विषय में जानकारी दर्ज होती है।

मैरून रंग कवर का पासपोर्ट

मैरून रंग का पासपोर्ट

मैरून रंग के पासपोर्ट भारत का सबसे ज्यादा पॉवरफुल पासपोर्ट है इस रंग का पासपोर्ट हर किसी को जारी नहीं किया जाता है। यह पासपोर्ट डिप्लोमैट्स और सीनियर गर्वनमेंट ऑफिशियल्स (IPS, IAS रैंक) को जारी किया जाता है। यह हाई क्वालिटी का पासपोर्ट होता है। इस पासपोर्ट से सफर करने वाले लोगों को विदेशों में एमबेंसी से लेकर यात्रा के दौरान कई सुविधाएं दी जाती हैं। अगर किसी के पास मैरून पासपोर्ट है तो उसको वीजा की भी जरूरत नहीं पड़ती है। डिप्लोमेटिक पासपोर्ट भारतीय उच्चायोग के अधिकारी और सरकार के प्रतिनिधियों को जारी किया जाता है।

पासपोर्ट के लिए कितनी फीस देनी पड़ती है (Features of Indian Passport)

  1. सामान्य 30 पेज वाला पासपोर्ट – नए सिरे से पासपोर्ट जारी करना या फिर से जारी करना नवीनीकरण के लिए रूपये 1500 फीस वाला नीले रंग का नया पासपोर्ट 10 साल की वैधता के साथ 36 पृष्ठ का पासपोर्ट जारी किया जाता है
  2. सामान्य 60 पेज वाला पासपोर्ट – नए सिरे से पासपोर्ट जारी करना या फिर से जारी करना नवीनीकरण के लिए रूपये 2000 फीस वाला पासपोर्ट 10 साल की वैधता के साथ पेज संख्या 60 का जारी किया जाता है।
  3. सामान्य तत्काल पासपोर्ट की फीस रूपये 3500 ली जाती है जब पहली बार आवेदक या नवीनीकरण के लिए 10 साल की वैधता के साथ त्वरित (‘तत्काल’) सेवा के लिए 36 पेज के साथ फीस ली जाती है।
  4. सामान्य तत्काल पासपोर्ट की फीस रूपये 4000 लिए जाते है जिसकी वैद्यता 10 साल की की होती है जो पहली बार आवेदन करना या फिर नवीनीकरण के लिए त्वरित (‘तत्काल’) सेवा के लिए 60 पेज के पासपोर्ट की फीस निर्धारित की गयी है।
  5.  नाबालिगों के लिए पासपोर्ट फीस रूपये 1000 नाबालिगों (18 वर्ष से कम आयु) के लिए 5 वर्ष की वैधता के साथ या नाबालिग के 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, जो भी पहले हो, के लिए नया पासपोर्ट जारी किया जाता है।
  6. अगर किसी का पासपोर्ट खो जाता है या फिर चोरी, छतिग्रस्त हो जाता है तब रूपये 3000 देकर पासपोर्ट खो जाने, क्षतिग्रस्त या चोरी हो जाने के एवज में डुप्लीकेट 36 पेज वाला पासपोर्ट जारी किया जाता है।
  7. अगर किसी का पासपोर्ट खो जाता है या फिर चोरी, छतिग्रस्त हो जाता है तब रूपये 3500 देकर पासपोर्ट खो जाने, क्षतिग्रस्त या चोरी हो जाने के एवज में डुप्लीकेट 60 पेज का पासपोर्ट जारी किया जाता है।

नया पासपोर्ट बनाने के लिए दस्तावेज कोनसे चाहिए और पासपोर्ट कहाँ बनेगा

अगर हमें नया पासपोर्ट बनवाना हो तो ऑनलाइन फॉर्म भरकर पासपोर्ट बना सकते है ऑनलाइन फॉर्म भरते समय निम्न दस्तावेजों की जरुरत होगी

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • परिचय पत्र
  • हस्ताक्षर
  • फोटो
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र

ऑनलाइन नया पासपोर्ट बनाना हो या फिर पासपोर्ट को रद्द करना हो पासपोर्ट कार्ड से जुडी सभी लिंक यहाँ मिलेगी Features of Indian Passport

Apply New PassportClick here
Passport RenewClick here
Passport fee Calculator Click here
www.jobsalertguru.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *