Rajasthan Free Mobile Camp 2023 – इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना 2023 | Indira Gandhi Smartphone Yojana IGSY

By | August 2, 2023

राजस्थान में गहलोत सरकार इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना के कैंप लगाकर 10 अगस्त 2023 से सम्पूर्ण राजस्थान में पहले चरण में 40 लाख महिलाओ को फ्री में स्मार्टफोन देने के लिए जनाधार वॉलेट में 6800 रूपये भेजे जा रहे है। IGSY

Rajasthan Indira Gandhi Smartphone Yojana

Rajasthan Free Mobile Camp 2023 – इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना 2023 | Indira Gandhi Smartphone Yojana 40 लाख महिलाओं को 10 अगस्त से मिलेगा इंटरनेट सेवा युक्त निःशुल्क स्मार्टफोन

मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को इंटरनेट कनेक्टिविटी युक्त स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी। इसी क्रम में इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन एवं डाटा सिम वितरित करने के लिए 10 अगस्त से प्रदेशभर में जिला एवं ब्लॉक स्तर शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना में किसे मिलेंगे मोबाइल के लिए रूपये 6800

प्रथम चरण में सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत छात्रओं, सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्रओें, विधवा अथवा एकल नारी पेंशन प्राप्त महिला, मनरेगा में 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवारों की 40 लाख महिला मुखियाओं को लाभान्वित किया जाएगा। Indira Gandhi Smartphone Yojana

राजस्थान इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के शिविर पर कोनसे दस्तावेज चाहिये

लाभार्थी को शिविर में आते समय अपने साथ अपना जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना आवश्यक होगा। अध्ययनरत छात्राओं अपने साथ आईडी कार्ड/एनरोलमेंट कार्ड, विधवा नारी को पीपीओ साथ लाने होंगे।

यह रहेगी स्मार्ट फोन प्राप्त करने की प्रक्रिया

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक श्री ऋतेश कुमार शर्मा ले बताया कि शिविर में आईजीएसवाई पोर्टल पर लाभार्थी का ई-केवाईसी किया जायेगा। पोर्टल पर लाभार्थी का जनाधार नं डालकर उसके विवरणों को सत्यापित किया जायेगा, सत्यापित होने की दशा में लाभार्थी द्वारा अपने साथ लाये गये मोबाइल फोन पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जायेगा। Indira Gandhi Smartphone Yojana

कैम्प में मोबाइल कैसे मिलेंगे

इसके बाद लाभार्थी के पैन कार्ड का विवरण आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज करने के बाद तीन प्रकार के फॉर्म प्रिंट करके उसे दिये जायेंगे। इसके बाद लाभार्थी इन फॉर्म को लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम का एवं डाटा प्लान का चयन करेगा, इसके बाद मोबाइल कंपनी के काउंटर पर जाकर अपनी इच्छा अनुसार मोबाइल फोन का चयन करेगा।

मोबाइल लेने के लिए रूपये 6800 कैसे मिलेगा

इस सब के बाद भरे हुए फॉर्म को लेकर अंतिम काउंटर पर जायेगा जहां उपस्थित कार्मिक उसके फॉर्म  में अंकित सूचनायें एवं लाभार्थी द्वारा प्रस्तुत समस्त दस्तावेजों को स्कैन कर आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज एवं अपलोड करेगा

यह प्रक्रिया पूरी होते ही लाभार्थी द्वारा लाये गये फोन में पूर्व में इंस्टॉल किये गये ई-वॉलेट में राज्य सरकार द्वारा कुल 6800 रुपये हस्तांतरित कर दिये जायेंगे। इस राशि का उपयोग कर लाभार्थी पूर्व में चयन किये गये मोबाइल फोन तथा सिम प्राप्त कर सकेगा।

इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन व रिचार्ज के लिए कितने रूपये मिलेंगे

राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के ई-वॉलेट में 6125 रुपये मोबाइल फोन के लिये तथा 675 रुपये सिम कार्ड मय इंटरनेट डाटा प्लान के लिये हस्तांतरित किये जायेंगे।  राज्य सरकार द्वारा अप्रैल 2024 एवं अप्रैल 2025 में भी इंटरनेट हेतु प्रति वर्ष 900 रुपये हस्तांतरित किये जायेंगे। 

लाभार्थी को शिविर में आते समय उसके जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नम्बर वाला मोबाइल उसके साथ लाना आवश्यक होगा। अगर लाभार्थी का मोबाइल नं बदल गया है तो वह शिविर में आने से पूर्व ई-मित्र पर जाकर अपने जनाधार में अपना नया नम्बर दर्ज करवा लें। indiragandhismartphoneyojana

Free Mobile List Click here

15 thoughts on “Rajasthan Free Mobile Camp 2023 – इंदिरा गाँधी फ्री स्मार्टफोन योजना 2023 | Indira Gandhi Smartphone Yojana IGSY

  1. Mahendra singh

    Village Naharpura Post Patàn Tishel Raipur District Pali Rajasthan State

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *