Rajasthan BSTC 2022 Application form, panjiyakpredeled.in 2022, Pre D. El. Ed. Examination 2022, BSTC 2022 online Registration

By | August 21, 2022

Rajasthan BSTC 2022 Application form, panjiyakpredeled.in 2022, Pre D. El. Ed. Examination 2022, BSTC 2022 online Registration BSTC 2022 Counselling | panjiyakpredeled 2022 | Pre D. El. Ed. Examination 2022 | BSTC 2022 online Registration D.El.Ed के लिए पात्रता के लिए उच्चतर माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम अंक सामान्य के लिए 50% और शेष के लिए 45% होंगे।

panjiyakpredeled.in

राजस्थान राज्य में संचालित विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में बीएसटीसी 2022 सामान्य/संस्कृत जो कि पूर्व में बीएसटीसी कहलाता था मैं प्रवेश हेतु राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के नियमानुसार पात्र अभ्यर्थियों से प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये है।

क्र सं विवरण महवत्पूर्ण तिथियां
1 ऑनलाइन आवेदन पत्र शुरू 19 अगस्त 2022
2 परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तारीख 30 अगस्त 2022
3 आवेदन ऑनलाइन सबमिट करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2022
www.jobsalertguru.com

Table of Contents

Pre D. El. Ed (BSTC) 2022 Eligibility (पात्रता)

शैक्षणिक योग्यता :- उच्च माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम अंक प्रतिशत विभिन्न वर्गों के लिए नियमानुसार होंगे

शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सामान्य अनुसूचित जाति/अनु. जनजाति ओबीसी/एमबीसी/ईडब्लूएस दिव्यांग 40% या इससे अधिक सामान्य वर्ग की विधवा/परित्यक्ता/तलाक़शुदा महिलाएं
डी.अल.एड सामान्य/संस्कृत 2022 50 %45%45%45%45%
www.jobalertguru.in
  • वांछित न्यूनतम प्राप्तांक प्रतिशत गणना में एक अंक भी कम स्वीकार नहीं होगा उदाहरण के लिए यदि किसी सामान्य अभ्यर्थियों के उच्च माध्यमिक परीक्षा या समकक्ष परीक्षा में क्रमशः 49.99% या फिर 44.99% अंक है तो वह अभ्यर्थी भी प्रवेश के लिए आवेदन हेतु योग्य नहीं होंगे।
  • जो आवेदन वर्ष 2022 में उच्च माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं/हो रहे हैं वह भी आवेदन करने हेतु पात्र होंगे परंतु उन्हें काउंसलिंग के समय तक पात्रता की सभी शर्तों को पूर्ण करना अनिवार्य होगा।

अब हम बात करने वाले हैं बीएसटीसी 2022 में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आयु क्या होनी चाहिए

आवेदक की आयु 1 जुलाई 2022 को 28 वर्ष से अधिक नहीं हो विधवा तलाकशुदा एवंपरित्यक्ता महिलाओं के लिए आयु सीमा में कोई बंधन नहीं है अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग ईडब्ल्यूएस एवं महिलाओं के लिए राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों नियमों के अनुरूप आयु सीमा में छूट देय होगी।

https://panjiyakpredeled.in/

प्री डी एल एड बीएसटीसी 2022 का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें

  • अभ्यर्थी स्वयं के स्तर से आवेदन कर सकते हैं परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु ऑनलाइन पेमेंट डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकेगा तथा सफलतापूर्वक ऑनलाइन भुगतान के पश्चात अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट कर सकेंगे
  • अभ्यर्थी राज्य के निर्धारित ईमित्र किओस्क के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरवा सकते हैं और परीक्षा शुल्क भी जमा करवा सकते हैं
  • आवेदन पत्र ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे कार्यालय को हार्ड कॉपी प्रेषित ना करें किसी भी परिस्थिति में हाथ से भरे आवेदन पत्र ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में समस्त प्रविष्टियां सावधानीपूर्वक भरकर उसका प्रिंट ले तथा परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी अपने पास संभाल कर रखें जिसे काउंसलिंग के समय निर्देशानुसार जमा करवाना आवश्यक होगा।

प्री डी एल एड 2022 का ऑनलाइन आवेदन भरते समय हमें कितने रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे

  • PRE D.EL.ED. 2022 डी.अल.एड (बीएसटीसी) सामान्य अथवा डी ई एल ई डी संस्कृत किसी एक पाठ्यक्रम हेतु रुपए 450 देने होंगे।
  • डी.अल.एड PRE D.EL.ED. 2022 (BSTC) सामान्य एवं डी.अल.एड संस्कृत दोनों पाठ्यक्रमों हेतु रु 500 देने होंगे।

नोट इस प्रवेश पूर्व परीक्षा का शुल्क किसी भी दिशा में प्रत्यय परिणय रिफंडेबल नहीं है अतः नियमों और निर्देशों के अंतर्गत जो आवेदन पूर्ण पात्रता रखते हैं केवल वही आवेदन करें

  • आवेदक ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले वेबसाइट https://panjiyakpredeled.in/ पर उपलब्ध विस्तृत दिशानिर्देश सावधानीपूर्वक पढ़कर ही आवेदन करें।
  • परीक्षा संबंधी आवश्यक सूचनाएं यथासंभव एस एम एस के माध्यम से प्रेषित की जाएगी अतः आवेदक अपना स्वयं का सही एवं चालू मोबाइल नंबर भरें।
  • हेल्पलाइन नंबर 01512226570 कार्यालय समय में प्रातः 10:00 बजे से साईं 5:00 बजे तक कार्य दिवस के समय हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

PRE D.EL.ED. 2022 डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए सामान्य निर्देश

panjiyakpredeled.in आवेदन संबंधी अन्य निर्देश

  • आवेदक अपना नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो अधिकतम 100 केबी अंगूठा निशानी अधिकतम 100 केबी और हस्ताक्षर अधिकतम 100 केबी को अलग-अलग जेपीजी जेपीईजी फॉर्मेट में स्कैन कर लेवे। आवेदक अपने माध्यमिक उच्च माध्यमिक के अंकतालिका व प्रमाण पत्र आरक्षण प्रमाण पत्र (sub-category) विधवा, तलाकशुदा, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक, टाडा सहरिया इत्यादि प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करते समय साथ रखें।
  • वेबसाइट www.panjiyakpredeled.in पर ऑनलाइन आवेदन पत्र उपलब्ध है जिन्हें अभ्यर्थी ईमित्र किओस्क के माध्यम से या स्वयं के कंप्यूटर द्वारा भर सकते हैं फोटो अंगूठा निशानी व हस्ताक्षर को अपलोड कर आवश्यक सूचना की प्रविष्टियां करने के पश्चात आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एवं आवश्यक प्रमाण पत्रों के सत्यापन फोटो प्रति अपने पास सुरक्षित व संभाल कर रखे हैं जिसे परीक्षा के पश्चात काउंसलिंग के समय प्रवेश हेतु आवंटित स्थान में जमा करवाना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र पर अभ्यर्थी स्वयं भरे अथवा अपनी देख-रेख में सावधानीपूर्वक भरवाए आवेदन पत्र किसी अन्य जरिए जैसे साइबर कैफे ऑपरेटर आदि द्वारा भरे जाने की स्थिति में अभ्यर्थी समस्त सूचनाएं अपने प्रमाण पत्रों के अनुसार आवेदन पत्र में सावधानीपूर्वक जांचने के पश्चात ही सेव करें।
  • परीक्षा केंद्रों के चयन हेतु जिलों के नाम की सूची आवेदन पत्र में दी गई है आवेदन सबमिट करने के पश्चात परीक्षा केंद्र परिवर्तन हेतु कोई प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा केंद्र आवंटन के संबंध में समन्वय का निर्णय अंतिम होगा।

D.El.Ed 2022 Online Application (BSTC)

  1. D.El.Ed ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पंजिका पर उपलब्ध रहेंगे परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र कार्यालय द्वारा डाक से नहीं भेजा जाएगा।
  2. ऑनलाइन भुगतान के द्वारा आवेदन शुल्क जमा कराने के पश्चात भी यदि आवेदन पत्र का प्रिंट नहीं निकलता है तो इस कार्यालय की वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
  3. जो अभ्यर्थी प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा D.El.Ed सामान्य अथवा संस्कृत प्रवेश परीक्षा 2022 भाषा संस्थान से अर्थ भाषा में प्रवेश के इच्छुक हो ऑनलाइन आवेदन करते समय अपने विषय के विकल्प का चयन करें।
  4. शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम D.El.Ed में प्रवेश हेतु शैक्षणिक योग्यता राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के मापदंड अनुसार होनी अनिवार्य है।
  5. यदि आवेदक ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के अलावा किसी अन्य बोर्ड से आयोजित सेकेंडरी परीक्षा उत्तरण की हो तो इस परीक्षा को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा मान्यता प्राप्त होने पर ही वह प्रवेश हेतु पात्र होगा अभ्यर्थी को समकक्ष का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  6.  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से पुरानी प्रणाली के अंतर्गत हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तरण आवेदक भी अन्य शर्तें पूर्ण करने पर प्रवेश हेतु योग्य माना जावेगा अन्यथा नहीं।

Pre D.El.Ed (BSTC) 2022 Counselling के लिए कोनसे दस्तावेज चाहिये

जो आवेदक वर्ष 2022 में सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं हो रहे हैं वह भी आवेदन करने हेतु पात्र होंगे परंतु उन्हें काउंसलिंग के समय तक निर्धारित न्यूनतम प्राप्तांक प्रतिशत के साथ सीनियर सेकेंडरी परीक्षा उत्तरण की अंक तालिका प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। panjiyakpredeled.in

आवेदक को राज्य के मूल निवासी बोनाफाइड होने का प्रमाण पत्र सलंगन करना होगा जो राज्य सरकार द्वारा अधिकृत अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट अथवा एसडीएम के द्वारा निर्धारित प्रपत्र में जारी किया गया हो। उक्त प्रमाण पत्र आवेदन पत्र सबमिट करने की अंतिम तिथि से पूर्व का होना चाहिए।

राजस्थान के अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति टाटा सरिया के प्रमाण पत्र अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए प्रमाण पत्र अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा अधिकृत सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया होना चाहिए। उसमें राजस्थान के मूल निवासी होने का उल्लेख भी होना चाहिए। अगर जाति प्रमाण पत्र में राजस्थान की मूल निवास का उल्लेख नहीं है तो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी राजस्थान के मूल निवास का प्रमाण पत्र अलग से निर्धारित पत्र के अनुसार देना होगा।

प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी.एल.एड)(सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा, 2022 panjiyakpredeled.in

अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग आदि के संबंध में जारी प्रमाण पत्र 1 वर्ष के लिए मान्य होगा प्रीमियर में नहीं होने का शपथ पत्र देने पर प्रमाण पत्र आगामी वर्ष में भी मान्य होगा तथा ऐसा अधिकतम 3 वर्ष तक ही किया जा सकेगा आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग ईडब्ल्यूएस के लिए जारी प्रमाण पत्र राज्य सरकार के नियमानुसार मान्य होगा।

विधवा महिला को अपने पति का वर्मा मृत्यु प्रमाण पत्र तथा पुनर्विवाह नहीं करने का शपथ पत्र जो के नोटरी पब्लिक से प्रमाणित हो प्रस्तुत करना होगा। panjiyakpredeled.in

  • अभ्यर्थी के तलाकशुदा अथवा परित्यक्ता महिला होने की स्थिति में सक्षम न्यायालय द्वारा जारी डिक्री तथा पुनर्वास नहीं करने का शपथ पत्र जो के नोटरी पब्लिक से प्रमाणित हो प्रस्तुत करना होगा।
  • आवश्यक प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी होने चाहिए अन्यथा मान्य नहीं होंगे
  • राजस्थान राज्य के अभ्यर्थियों के अतिरिक्त सभी अभ्यर्थी सामान्य श्रेणी में मान्य होंगे ऐसे अभ्यर्थियों को किसी भी तरह का आरक्षण भी नहीं दिया जाएगा।
  • सत्र 2011-12 से अधिसूचित जनजाति उपयोजना क्षेत्र के स्थानीय अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को सेवा पूर्व शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवृत्त अनुसूचित जनजाति के 12% आरक्षण का 45% आरक्षण संपूर्ण राज्य में स्थित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थाओं में एनसीटीई द्वारा अधिकृत सीटों पर लागू रहेगा यह आरक्षण अनुसूचित जनजाति के 12% आरक्षण के अधीन ही दे होगा। जनजाति उपयोजना क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के कोटे की सीटें खाली रहने पर अन्य अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों से उक्त सीटें भरी जा सकेगी।

Pre D.El.Ed 2022 (BSTC) काउंसलिंग फीस

  1. Pre D.El.Ed परीक्षा में वरीयता प्राप्त सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग शुल्क जमा कराकर काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं अभ्यर्थी अधिकतम महाविद्यालय का विकल्प चयन करेंगे जिससे कि उनका प्रवेश सुनिश्चित हो सके। महाविद्यालय आवंटन में होने की दशा में वह सोता ही इस प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। उनका काउंसलिंग शुल्क उचित प्रक्रिया द्वारा नियमानुसार लौटा दिया जावेगा।
  2. अभ्यर्थियों को काउंसलिंग शुल्क लौटाने में होने वाले विलंब को देखते हुए उन्हें सूचित किया जाता है कि वे अपना बैंक खाता खुलवाएं तथा काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन कराते समय अपना खाता में बैंक का नाम एवं आईएफएससी सहित एवं स्पष्ट अंकित करें तथा इस खाते को स्क्रीन रखें जिससे कि काउंसलिंग शुरू लौटाने में सुविधा हो।
  3. प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा D.El.Ed सामान्य अथवा संस्कृत प्रवेश परीक्षा 2022 में वरीयता प्राप्त अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दो चरणों में की जानी प्रस्तावित कुल सीट के जीरो पॉइंट 2% से अधिक सीटें रिक्त होने पर तृतीय चरण में भी काउंसलिंग दवारा आवंटन किया जा सकेगा प्रत्येक चरण में अपवर्ड मूवमेंट द्वारा वरीयता अनुसार अभ्यर्थियों के संस्थान या संस्था का स्थानांतरण किया जाना प्रस्तावित है।

अब हम आप सभी को बताने वाले हैं की Pre D.El.Ed 2022 परीक्षा का आयोजन कैसे किया जाएगा परीक्षा आयोजन प्रक्रिया क्या है

  1. परीक्षा की तिथि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाद में निर्धारित की जाएगी।
  2. परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त अधिकृत वेबसाइट panjiyakpredeled.in से परीक्षा तिथि से सात दिवस पुरवा डाउनलोड किए जा सकेंगे।
  3. परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व आवश्यक रूप से पहुंचकर स्थान ग्रहण करना होगा।
  4. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी क्वेश्चन बुकलेट प्राप्त कर अवलोकन पश्चात यह सुनिश्चित कर लेवे कि उसके सभी प्रश्न पूर्ण है कोई भी प्रश्न छतिग्रस्त नहीं है तथा प्रश्नों का क्रमांक बढ़ते क्रम में है क्षतिग्रस्त अथवा त्रुटिपूर्ण ट्यूशन बुकलेट तथा ओएमआर शीट को परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट तक बदलवा लेवे। इसके पश्चात कोई बदलाव नहीं होगा तथा इसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी.
  5. किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा की निर्धारित अवधि समाप्त होने से पूर्व परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
  6. परीक्षा समाप्ति के पश्चात ट्यूशन बुकलेट वह ओएमआर शीट मिक्सर को सुपुर्द करने के बाद ही परीक्षा कक्ष छोड़ें।
  7. प्रश्नपत्र की संरचना कैसी होगी प्रश्नपत्र चार खंडों में विभाजित होगा। कुल प्रश्नों की संख्या 200 होगी। सभी प्रशन बहु विकल्प प्रकार के होंगे। सभी प्रश्नों के अंक समान है एवं प्रत्येक प्रश्न तीन अंक का है। किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं होगा। प्रश्नपत्र संरचना निम्न प्रकार होगी।
  8. प्रश्नपत्र संबंधी सूचना प्रश्न पुस्तिका में कुल 200 बहु विकल्प प्रसन्न होंगे बहु वैकल्पिक प्रत्येक पर्सन में वैकल्पिक उत्तर होंगे। प्रश्नपत्र चार खंडों में विभक्त होगा ठंड दे तीनों खंडों अंग्रेजी संस्कृत एवं हिंदी में विभाजित होगा। खंड ए वैसे का उपकरण हस्त अंग्रेजी भाग सभी आवेदकों को हल करना आवश्यक होगा। उपखंड सेकंड संस्कृत भाग प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा D.El.Ed 2022 संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना होगा तथा खंड द उपखंड थर्ड हिंदी भाग प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा D.El.Ed 2022 सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदक को हल करना आवश्यक होगा।
  9. जो अभ्यर्थी प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा D.El.Ed सामान्य एवं प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा D.El.Ed संस्कृत दोनों का चयन करते हैं उन्हें खंड दे का उप खंड सेकंड संस्कृत भाग हल करना होगा।
  10. परीक्षा के समस्त पर्सन बहु वैकल्पिक होंगे तथा इनके सही उत्तर के लिए आपको दी गई ओएमआर शीट के संबंधित प्रश्न संख्या के सामने अंकित एबीसीडी वाले गोले को ही काला या फिर नीला करना होगा अन्यथा स्थान को काला या नीला करना या एबीसीडी लिखने पर आपकी ओएमआर शीट का अंकन नहीं होगा। इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
Govt. of Rajasthan Registrar, Education Departmental Examinations Pre D. El. Ed. Examination, 2022
प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (सामान्य / संस्कृत) प्रवेश परीक्षा, 2022 panjiyakpredeled.in

Pre D.El.Ed Examination  2022 प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य अथवा संस्कृत प्रवेश परीक्षा 2022 पाठ्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा

A. मेंटल एबिलिटी मानसिक योग्यता के कुल 50 प्रसन्न होंगे जिसमें तार्किक योग्यता दो वस्तुओं के आंशिक समानता या समरूपता विभेदीकरण संबंध था विश्लेषण तार्किक चिंतन से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।

B. जनरल अवेयरनेस ऑफ राजस्थान की सामान्य जानकारी के कुल 50 प्रश्न होंगे जिनके कुल 150 अंकों में इसमें टॉपिक होंगे ऐतिहासिक पक्ष, राजनैतिक पक्ष, कला संस्कृति और साहित्य पर आर्थिक पार्क, भौगोलिक पार्क, लोकजीवन सामाजिक पार्क, पर्यटन पक्ष से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।

C. शिक्षण अभिक्षमता मैं कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे जिनके 150 नंबर मिलेंगे इसमें टॉपिक होंगे शिक्षण अधिगम, नेतृत्व गुण, सृसृजनात्मकता सतत एवं व्यापक मूल्यांकन, संप्रेषण कौशल  व्यावसायिक, अभिवृत्ति सामाजिक संवेदनशीलता आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।

D. Language Ability I- English- के 20 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके 60 अंक दिए जायेंगे। अंग्रेजी में निम्न टॉपिक के प्रश्न पूछे जायेंगे। Comprehension, Spotting Errors, Narration, Prepositions, Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym, Antonym, One Word Substitution, Spelling Errors.

E. हिंदी – भाषा योग्यता के 50 प्रश्न होंगे जिनके साथ नंबर दिए जाएंगे इंग्लिश भाषा के बीच पर्सन होंगे संस्कृत भाषा के 30 पर्सन होंगे जिनमें 90 नंबर दिए जाएंगे केवल प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा D.El.Ed संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए होंगे हिंदी में हिंदी भाषा के 30 प्रसन्न होंगे जिनके 90 अंक दिए जाएंगे इस हिंदी विषय हिंदी भाषा में शब्द ज्ञान, पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द, युग्म शब्द, वाक्य विचार, शुद्धीकरण, शब्द शुद्ध एवं वाक्य शुद्ध मुहावरे एवं कहावतें संधि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए एक शब्द अर्थ शब्द से सम्बंधित प्रश्न परीक्षा पेपर में पुछे जायेंगे।

Rajasthan Pre D.El.Ed 2022 Counselling Official Website Links panjiyakpredeled.in

Pre D.El.Ed 2022 Online RegistrationClick here
Pre D.El.Ed 2022 Exam Admit CardClick here
Pre D.El.Ed 2022 CounsellingClick here
Pre D.El.Ed 2022 BSTC College list Click here
www.jobsalertguru.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *