प्रधान मंत्री आवास योजना 2023 – PM Awas Scheme 2023, PM Awas Latest List 2022

By | February 2, 2022

प्रधान मंत्री आवास योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गयी योजना है इस योजना में फ्री में आवास दिए जाते है। प्रधान मंत्री आवास योजना का फायदा लेकर आप अपना पक्का घर बना सकते है। देश की सबसे बड़ी आवास योजना प्रधान मंत्री आवास योजना है जिसमे करोडो कच्चे घरो को पक्के बनाने का कार्य किया है प्रधान मंत्री आवास योजना 2023 में 80 लाख घरो को बनाने का कार्य पूर्ण किया जायेगा। हाल ही में केंद्र सरकार ने बजट 2023 में 48 हजार करोड़ रूपये आवंटित किये गये है जिसमे 80 लाख से ज्यादा पक्के घर बनाकर दिये जायेंगे। मानव की मूलभूत आवश्यकता होती है रोटी कपडा और मकान जिसमे प्रधान मंत्री आवास योजना मानव की मूलभूत आवशयकता मकान बनाने का सपना पूरा किया जाता है।

प्रधान मंत्री आवास योजना 2023 – PM Awas Scheme 2023, PM Awas Latest List 2022

प्रधानमंत्री आवास योजना की नयी सूची 2023 का इंतजार कर रहे बेघर परिवारों का इंतजार समाप्त हो गया है क्योकि केंद्र सरकार ने आवास योजना की सूची 2023 जारी कर दी गयी है और इस सूचि में लाखो परिवारों के नाम शामिल किये गए है। पीएम आवास योजना में एक परिवार को मकान बनाने के लिए 120000 रूपये दिए जाते है। प्रधानमंत्री आवास योजना में किश्तों की जानकारी देते हुए बताया कि जमींन आवंटन के बाद नींव भरने पर 15 हजार रुपए प्रथम किश्त, बीम भरने पर 45 हजार रुपए द्वितीय किश्त तथा छत निर्माण पर 60 हजार रुपए तीसरी किश्त के तौर पर दिया जाता है।

Pradhan Mantri Awas Yojana 2023 प्रधान मंत्री आवास योजना सूचि 2023

  • प्रधान मंत्री आवास योजना क्या है ?
  • प्रधान मंत्री आवास योजना में ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ?
  • प्रधान मंत्री आवास योजना में कैसे मिलेगा फ्री आवास?
  • प्रधान मंत्री आवास योजना में कितने रूपये मिलेंगे ?
  • प्रधान मंत्री आवास योजना का फायदा कैसे ले ?
  • प्रधान मंत्री आवास योजना में फॉर्म भरने की पात्रता क्या है?
  • प्रधान मंत्री आवास योजना की नयी सूचि 2023 कैसे देखे?

प्रधान मंत्री आवास योजना में आवास के लिये कितने रूपये मिलते है

पीएम आवास योजना में लगभग 1 लाख 20 हजार रूपये मिलते है और ये रूपये तीन किस्तों में जारी किये जाते। प्रधान मंत्री आवास योजना 2022 में आप भी फ्री में आवास बनाने के लिये फॉर्म भरकर फ्री में आवास ले सकते है। प्रधान मंत्री आवास योजना की तीनो किस्तों के रूपये सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजे जाते है।

प्रधान मंत्री आवास योजना का मुख्य उदेश्य

प्रधान मंत्री आवास योजना का मुख्य उदेश्य है कि जिन करोडो परिवारों के पास अपना खुद का पक्का मकान नहीं है उनको फ्री में इस आवास योजना में पक्के मकान देना। प्रधानमंत्री आवास योजना से करोडो परिवारों का अपना खुद का पक्के मकान बनाने का सपना पूरा किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना से करोडो परिवारों को फायदा मिला है।

प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता

प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी को फ्री आवास नहीं मिलते है इसके लिए केन्द्र सरकार ने कुछ पात्रता दी गयी है जो परिवार ये पात्रता पुरी करता है उसे पीएम आवास योजना में फ्री आवास दिये जायेंगे।

  • अभियार्थी आयकर दाता नहीं होना चाहिये।
  • परिवार में किसी के पास दुपहिया/तिपहिया/चौपहिया वाहन नहीं होना चाहिए।
  • परिवार में कही पर भी पक्का मकान नहीं होना चाहिये।
  • व्यवसायकर देने वाले परिवार नहीं होना चाहिये।
  • परिवार में लैंडलाइन फ़ोन नहीं होना चाहिए।
  • परिवार में कोई भी सदस्य रूपये 10 हजार से ज्यादा कमाने वाला नहीं होना चाहिये
  • परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  • परिवार में रूपये 50000 से ज्यादा का ऋण नहीं होना चाहिए
  • परिवार में रेफ्रिजरेटर नहीं होना चाहिए।
  • SECC 2011 वरीयता सूचि में नाम होना चाहिये।

उपरोक्त पात्रता रखने वाला परिवार प्रधान मंत्री आवास योजना में फॉर्म भर सकता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना में फॉर्म भरने के लिये दस्तावेज

  • पीएम आवास योजना का ऑफलाइन भरा हुवा फॉर्म
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • नरेगा जॉब कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि

प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि कैसे देखे

स्टेप 1 Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana की सूचि देखने के लिये सबसे पहले गूगल में सर्च करे http://iay.nic.in और होम पेज पर मिलेगा आवास सॉफ्ट उस पर क्लिक करे।

स्टेप 2 आवाससॉफ्ट में आपको मिलेगा रिपोर्ट और रिपोर्ट पर आपको क्लिक करना है।

स्टेप 3 रिपोर्ट पर क्लिक करने के बाद Incomplete House पर क्लिक करना होता है।

स्टेप 4 इन्कम्प्लीटे हाउस पर क्लिक करने बाद में आपको योजना का नाम, राज्य का नाम, जिले, ब्लॉक का नाम भरना है और सूचि आपके स्क्रीन पर दिखाई दे दी जाएगी।

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना की सूचि pm awas list ऐसे देखे

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2023 PDF form

प्रधान मंत्री आवास योजना से 6 वर्षो में करोडो परिवारों का बनाया पक्का मकान pm awas list

प्रधान मंत्री आवास योजना नये अपडेट

श्री मनोज जोशी की अध्यक्षता में आज हुई 58वीं बैठक में सीएसएमसी द्वारा 5 राज्यों में प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी के तहत 60,682 नए घरों के निर्माण के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय सचिव ने पीएमएवाई-यू के तहत सीएसएमसी की 60वीं बैठक की अध्यक्षता की
2.42 लाख घरों की कुल बढ़ोतरी के साथ 6 राज्यों में निर्माण के लिए परियोजना प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) सचिव श्री मनोज जोशी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति (सीएसएमसी) की 60वीं बैठक में, छह राज्यों में परियोजना प्रस्तावों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 2.42 लाख घरों की कुल बढ़ोतरी के साथ निर्माण को स्वीकृति दी गई है।

इन आवासों को (पीएमएवाई-यू) के तहत लाभार्थी नेतृत्व निर्माण (बीएलसी), साझेदारी में किफायती आवास (एएचपी) और झुग्गी पुनर्वास (आईएसएसआर) निर्माण करने का प्रस्ताव है। जिन राज्यों में परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है उनमें आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना का सम्पर्क सूत्र

Official Websitehttps://pmaymis.gov.in/
Toll Free Number1800-11-6446 / 1800-11-8111
Complaints or Suggestionsupport-pmayg@gov.in / helpdesk-pfms@gov.in
PMAYG Beneficiary Registration GuideClick to Download Manual
PM Awas Latest ListClick to Download List
State Wise Contact Person DetailsPMAYG Implementation Officials

24 thoughts on “प्रधान मंत्री आवास योजना 2023 – PM Awas Scheme 2023, PM Awas Latest List 2022

    1. Abhishek Dodiyar

      Hlo sir mere ghav me awash yojna ka koi labh ni milta mere ghav m abhi tb bhot km logo ko awash yojna ka labh mila h or sir hame bhi ni mila sir yha k sarpanch or mantri hi pese kha jate h

      Reply
  1. Payal

    Hello sir/ma’am
    I am payal .I am from Lucknow
    I don’t have my own house but I want my own house I really need it
    Please help me

    Reply
      1. Pawan tomar

        Tahsil = khilchipur
        Panchayat= khurchniyakala
        Village= kangnikheda
        Distik= Rajgarh M.P.

        Reply
      2. Indraj Kumar

        Hamare Makan ke abhi tak paise nahin aaye pichhle 20 sal se ham makanon ke form bharva rahe hain lekin abhi tak koi paise nahin hai

        Reply
  2. katalog firm

    My family all the time say that I am wasting my time here at net, however I know I
    am getting know-how every day by reading thes pleasant articles or reviews.

    Reply
  3. Stand With Ukraine

    magnificent put up, very informative. I’m wondering why the other experts of this sector don’t understand this. You must continue your writing. I am sure, you’ve a huge readers’ base already!

    Reply
  4. Ukraine Humanitarian

    magnificent put up, very informative. I wonder why the other specialists of this sector don’t understand this. You must proceed your writing. I’m confident, you have a great readers’ base already!

    Reply
  5. Geeta

    Sar hamen Abhi Tak aawas Yojana ka Labh nahin mil Paya Maine कई बार फोरम बढ़ चुकी हूं अभी तक मुझे कोई लाभ नहीं मिला

    Reply
  6. Saurabh Singh

    State – Madhya Pradesh
    District – Satna
    Tahshil/Block – Majhgawan
    Village – Sonbarsha

    Sir my Village is not listed under The PM Awas This Village Needed for House please solutions As soon As Possible. Thank You

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *