प्रधान मंत्री मुद्रा योजना 2022-23 – रूपये 10 लाख ऋण देने वाली केंद्र सरकार की मुद्रा योजना, Pradhan Mantri MUDRA Yojana 2022

By | April 13, 2022

PM MUDRA Yojana अगर कोई भी सस्ता ऋण लेना चाहता है तो उनके लिये सबसे बढ़िया योजना है प्रधान मंत्री मुद्रा योजना है जिसमे सरकार ऑनलाइन फॉर्म भरवा कर घर बैठे ही रूपये देती है।

पीएम मुद्रा योजना की सबसे बड़ी खास बात ये है की आपको सबसे सस्ता ऋण मिलता है क्योकि इस योजना में ऋण का ब्याज बहुत ही कम होता है।

पीएम मुद्रा योजना क्या है ?

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) एक गैर-कार्पोरेट, गैर-कृषि लघु / लघु उद्यमों को 10 लाख तक की ऋण प्रदान किया जाता है।

इस योजना को 8 अप्रैल 2015 को एक योजना शुरू किया है। और ऋणों को पीएमएमवाई के तहत मुद्रा ऋण के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

मुद्रा योजना में ऋण वाणिज्यिक बैंक, आरआरबी, लघु वित्त बैंक, सहकारी बैंक, एमएफआई और एनबीएफसी द्वारा दिए गए हैं।

ऋण लेने वाला मानव ऊपर जो संस्था दी गयी है उनमे से किसी भी ऋण देने वाले संस्थान से संपर्क कर सकता है और ऋण ले सकता है।

अगर कोई ये चाहता है की मुझे खुद को ऑनलाइन ऋण का फॉर्म भरना है तो ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकता है।

mudra yojana 2022-23

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना कितने प्रकार की है?

सभी को ऋण देने वाली मुद्रा योजना तीन प्रकार की है जिसमे रूपये 50 हजार से लेकर 10 लाख रूपये तक PM MUDRA Yojana मुद्रा योजना में लोन मिलता है।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना में आप अपने व्यापर के अनुसार ऋण ले सकते है जिसके लिए अपने को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।

1. शिशु मुद्रा योजना

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना में सबसे काम ऋण देने वाली योजना है जिसमे केवल आपको 50 हजार रूपये दिए जाते है। अगर आपको 50 हजार रूपये तक का ऋण लेना है तो योजना आपके लिये बेस्ट है।

2. किशोर मुद्रा योजना

मुद्रा योजना के इस किशोर प्लान में लोन लेने वालो को प्रधान मंत्री मुद्रा योजना में रूपये 50 हजार से लेकर रूपये 5 लाख तक का ऋण दिया जाता है।

अगर किसी को रूपये 50 हजार से रूपये 5 लाख तक ऋण चाहिये तो मुद्रा योजना का ये प्लान बेस्ट है।

3. तरुण मुद्रा योजना

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के तरुण प्लान में ऋण रूपये 5 लाख से रूपये 10 लाख तक का ऋण दिया जाता है। तरुण प्लान में इस मुद्रा योजना का सबसे ज्यादा ऋण देने वाला प्लान है अगर आपको रूपये 10 लाख का ऋण चाहिए तो सबसे बढ़िया प्लान है।

पीएम मुद्रा योजना आवेदन के लिये दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • व्यवसाय प्रमाण पत्र
  • बैंक स्टेटमेंट
  • कैंसिल चेक
  • पिछले 2 सालो की आईटीआर
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड

मुद्रा योजना में किसे मिलेगा ऋण

कोई भी व्यक्ति, स्त्री या पुरुष, स्वामित्व-आधारित प्रतिष्ठान, भागीदारी फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अथवा अन्य निकाय प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण के लिए आवेदन का पात्र है।

प्रधान मंत्री मुद्रा योजना में ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में स्थित गैर निगमित लघु व्यवसाय घटक (एनसीएसबीएस), जिनमें ऐसी लाखों प्रोप्राइटरशिप/पार्टनरशिप फर्में शामिल हैं, जो लघु विनिर्माण इकाइयाँ, सेवा क्षेत्र की इकाइयाँ, दुकानदार, फल/सब्जी विक्रेता, ट्रक परिचालक, खाद्य-सेवा इकाइयां, मरम्मत की दुकानें, मशीन परिचालन, लघु उद्योग, दस्तकार, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां तथा व्यवसाय चलाते हैं तो उन सभी को मुद्रा योजना में ऋण मिलेगा।

Pradhan Mantri Mudra Yojana Offline PDF Application

Mudra Yojana Apply Online Application Official Websites

Mudra Official WebsiteClick Here
Shishu Plan Online ApplicationClick Here
Kishore Plan Online ApplicationClick Here
Tarun Plan Online ApplicationClick Here
www.jobsalertguru.com

5 thoughts on “प्रधान मंत्री मुद्रा योजना 2022-23 – रूपये 10 लाख ऋण देने वाली केंद्र सरकार की मुद्रा योजना, Pradhan Mantri MUDRA Yojana 2022

  1. Bhola.kumar Thakur

    Sir mei ek garib privar se hun meri aarthik esthiti bahut kamjor hai me pravait companiyo me lever lagane ka karta tha pichale maine.2-3 baar Trail kiya contectior banne ka har baar pyesa ke karn nukshan huaa hai mujhe ese kam ko aage badhane ke lone.ki sakat jaruat hai

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *