बेरोजगारी भत्ता 2022 – मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2022 ऑनलाइन फॉर्म, Rajasthan Unemployment allowance 2022

By | February 14, 2022

बेरोजगारी भत्ता 2022 – मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2022. Rajasthan Unemployment allowance 2022 ऑनलाइन फॉर्म राजस्थान में बेरोगार भत्ते के लिए नए नियम लागु कर दिए गए है ऐसे में लाखो बेरोजगार युवाओ के लिए बेरोजगार भत्ता लेना मुश्किल हो गया। राजस्थान में अब घर बैठे नहीं मिलेगा बेरोजगार भत्ता रूपये 4500 और 4000 हर महीने। राज्य के बेरोजगार युवाओ के लिए गहलोत सरकार ने नए नियम लागु कर दिए गए है। राजस्थान में बेरोजगार भत्ता नया नियम 2022 के अनुसार बेरोजगार भत्ता renewed नहीं होगा

बेरोजगार भत्ते के लिये पात्रता

  • राजस्थान का मूलनिवासी को ही भत्ता मिलेगा
  • स्नातक पास होना चाहिये।
  • प्रार्थी राजस्थान प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • राजस्थान राज्य में स्थित विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त स्नातक डिग्रीधारी होना चाहिए।
  • राज्य से इतर अन्य राज्य में विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त स्नातक डिग्रीधारी महिला का विवाह राजस्थान राज्य के मूल निवासी से होने पर पात्र होगी।
  • प्रार्थी राजकीय या निजी क्षेत्र में सेवारत नहीं हो। प्रार्थी के पास स्व-रोजगार भी नहीं हो।
  • प्रार्थी आवेदन की तिथि से पूर्व स्थानीय रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना आवश्यक हैं।
  • प्रार्थी वर्तमान में अन्य किसी कोष से किसी भी प्रकार का भत्ता/छात्रवृति या किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त नहीं कर रहा हो।
  • प्रार्थी किसी भी राजकीय विभाग या संस्थान द्वारा किसी भी पद पर से पदच्युत (बर्खास्त) नहीं किया गया हो। बेरोजगारी भत्ता प्रार्थी को अधिकतम दो वर्ष की अवधि अथवा उसके नियोजन/स्वनियोजन प्राप्त करने तक की अवधि जो भी पहले हो के लिए स्वीकार्य होगा।
  • भत्ता प्राप्त करने के दौरान प्रार्थी का रोजगार कार्यालय में पंजीयन निरंतर जारी रहना चाहिए।
  • यदि एक परिवार में एक से अधिक बेरोजगार है तथा वे इस योजना के तहत योग्य है तो उनमे से अधिकतम दो व्यक्तियों को बेरोजगारी भत्ता देय होगा।

बेरोजगार भत्ते के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. पात्र आशार्थी द्वारा स्वघोषित आवेदन पत्र (Annexure-1)
  2. योजना के पात्रता संबंधी बिन्दु संख्या 5 तथा अपात्रता संबंधी बिन्दु संख्या 6 के संबंध में प्रार्थी द्वारा हस्ताक्षरित स्व-घोषणा।
  3. विशेष योग्यजन (निःशक्तजन) प्रार्थी की दशा में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निःशक्तता से संबंधित प्रमाण पत्र
  4. प्रार्थी का राजस्थान का मूल निवासी होने संबंधी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र।
  5. राज्य से बाहर स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण विवाहित महिला प्रार्थी की दशा में पति का राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र व विवाह प्रमाण पत्र।
  6. प्रार्थी की जन्मतिथि के संबंध में सैकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण संबंधी प्रमाण पत्र /अंकतालिका स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने संबंधी अंक तालिका/ डिग्री।
  7. प्रार्थी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में खोले गये एकल बचत बैक खाते की पास-बुक की प्रति।
  8. प्रार्थी के पारिवारिक वार्षिक आय के संबध में Annexure -I (तहसीलदार / नोटेरी पब्लिक द्वारा प्रमाणित) तथा Annexure K
  9. अनुसूचित जाति/ जनजाति के प्रार्थी का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र।
  10. मूल निवास प्रमाण पत्र
  11. जन आधार कार्ड
  12. फोटो

मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के लिए आयु सीमा

भत्ता प्राप्त करने की पात्रता हेतु कोई न्यूनतम सीमा नहीं होगी परन्तु अधिकतम आयु सीमा सामान्य आशार्थियों के लिए 30 वर्ष एवं अनुसूचित जाति/जनजाति, महिला एवं विशेष योग्यजन (निःशक्तजन) आशार्थियों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी।

मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना का फॉर्म

बेरोजगार भत्ता मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना 2022 नया नियम

राजस्थान बेरोजगार भत्ता 2022 में ऑनलाइन फॉर्म हर साल 1 अप्रैल से 30 जून तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जायेंगे और बेरोजगार भत्ता लेने के लिए सरकारी विभाग में हर दिन 4 घंटे तीन माह तक इंटरशिप जरुरी होगी। अगर किसी आशार्थी ने rsldc का पहले से कोई कोर्स कर रखा है या बीएड एमएड पास है तो उनके लिए इंटरशिप जरुरी नहीं होगी। ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले ऑफलाइन फॉर्म कम्प्लीट कर ले उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरे।

मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे

Rajasthan Unemployment allowance

Unemployment allowance Official Click here
Unemployment allowance StatusClick here
Unemployment Allowance NotificationClick here
Apply Online Application Click here
www.jobsalertguru.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *