Rajasthan Common Eligibility Test : Rajasthan CET Online Form kaise bare | राजस्थान सम्मान पात्रता परीक्षा बोर्ड द्वारा राजस्थान अधीनस्थ एवं लिपि की वर्गीय सेवा सम्मान पात्रता परीक्षा नियम 2022 के अंतर्गत निंलिखित सेवाओं हेतु सम्मान पात्रता परीक्षा के लिए निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। सम्मान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी स्तर मात्र एक पात्रता परीक्षा है समान पत्ता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी स्तरीय में सम्मिलित पद पर भर्ती सुसंगत सेवा नियमों के उपलब्ध के अनुसार की जाएगी । किसी व्यक्ति का सम्मान पात्रता परीक्षा में उपस्थित होने तथा इसको अर्जित कर लेना मत ही उसे नौकरी की गारंटी नहीं देगा।
Rajasthan CET भर्ती एजेंसी द्वारा संचालित लिखित परीक्षा याद साक्षात्कार याद दोनों में आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा और उसे रहित करना होगा और सुसंगत सेवा अन्य कसौटी भी पूर्ण करनी होगी सम्मान पात्रता परीक्षा में सम्मिलित सेवाओं के पदों पर भर्ती के लिए अलग से भर्ती अपेक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसमें अभ्यर्थियों का चयन श्रेणी वार रिक्त पदों के अनुसार वरीयता के आधार पर किया जाएगा मुख्य भर्ती परीक्षा का आयोजन एवं भर्ती की कारवाई उक्त सेवा के नियमों के अनुसार की जाएगी
समान पात्रता परीक्षा वर्ष में कम से कम एक बार आयोजित की जाएगी समान पात्रता परीक्षा का स्कोर परिणाम की दिनांक से 1 वर्ष के लिए मान्य होगा।
Table of Contents
समान पात्रता परीक्षा के नियम एवं शर्ते Rajasthan CET
बोर्ड द्वारा उन समस्त अभ्यर्थियों के अंक जो सम्मान पत्ता परीक्षा में उपस्थित हुए हैं प्रकाशित किया जाएगा।
सम्मान पत्ता शिक्षा में उपस्थित होने के प्रयासों की संख्या के समंद में कोई निबंधन नहीं होगे अभ्यर्थियों के पास सम्मान पात्रता परीक्षा में अपना स्कोर सुधारने का अवसर होगा। Rajasthan CET
समान पात्रता परीक्षा में पुलकित अधीनस्थ और लिपि की वर्गीय सेवाओं के पदों पर सीधी भर्ती को स्वस्थ करने वाले किसी नियम में अंतर वरिष्ठ किसी के होते हुए भी कोई भी व्यक्ति सम्मान पात्रता परीक्षा पदों पर चयन के लिए संचालित लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में उपस्थित होने का पात्र नहीं होगा यदि वह सीईटी में इतने न्यूनतम अंक जो भर्ती एजेंसी द्वारा आधारित किए जाएं प्राप्त करने में असफल रहता है।
न्यूनतम अंक आधारित करते समय भर्ती एजेंसी यह विचार करेगी कि सम्मान पात्रता परीक्षा में उल्लिखित पद पर विज्ञापित रिक्तियों की कुल संख्या के 15 गुना अभ्यर्थी इस प्रकार विज्ञापित रिक्तियों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे किंतु उक्त श्रंखला में उन समस्त अभ्यर्थी को जो वही अंक अर्जित करते हैं जो भर्ती एजेंसी द्वारा किसी निम्न पर श्रंखला के लिए नियत किए जाएं सम्मान पत्रता परीक्षा में उल्लेखित पदों पर चयन के लिए संचालित लिखित परीक्षा व साक्षात्कार या दोनों में प्रवेश दिया जाएगा। Rajasthan CET
परंतु यदि भर्ती एजेंसी की यह राय हो कि समान पात्रता परीक्षा पद पर भर्ती के लिए संचालित लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में उपस्थित होने के साधारण माने के आधार पर आरक्षित पर वर्ग वाले अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या उपलब्ध नहीं है तो भर्ती एजेंसी द्वारा ऐसे आरक्षित पर वर्ग वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश देने के लिए सीमांत लागू किया जा सकेगा ताकि उस पर वर्ग में के अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या लिखित परीक्षा आया साक्षात काया दोनों में उपस्थित होने के लिए उपलब्ध हो इस परियोजन के लिए रिक्तियां की कुल अनुमानित संख्या के 15 गुण की विचार की संख्या सीमा शिथिल मानी जाएगी तथा लिखित परीक्षा आया शक शक कार्य दोनों में उपस्थित होने के लिए इस प्रकार अतिरिक्त रूप से अहित अभ्यर्थी केवल उनके पर वर्गों के लिए आरक्षित पदों पर चयन के लिए पत्र होंगे।
समान पात्रता परीक्षा मैं उल्लेखित किसी पद पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता आयु अल्बादी ऐसी होगी जो उस पद पर भर्ती को साइट करने वाले सुसंगत सेवा नियमो में यथा विहित है। Rajasthan CET
समान पात्रता परीक्षा में उपस्थित होने से पूर्व अभ्यर्थी द्वारा स्वयं यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वह समान पात्रता परीक्षा में सम्मिलित किसी भी पद हेतु आयु शैक्षणिक योग्यता आदि यदि कोई हो, के संबंध में शर्तें पूर्ण करता है समान पात्रता परीक्षा के लिए अनुज्ञा किया जाना बेटी को पात्रता की उडान नाम अनीता का पात्र नहीं बनाएगा।
Common Elegiblity Test online form kaise bhare Rajasthan CET
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बॉर्डर द्वारा आवेदन लिए जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे राजे के निर्धारित ईमित्र जन सुविधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरा जा सकता।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल और SSO पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक पर अथवा SSO पोर्टल से लॉगइन पर सिटीजन में उपलब्ध recruitment पोर्टल का चयन कर एक टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा प्रथम बार एक टाइम रजिस्ट्रेशन करने हेतु अभ्यर्थी के नाम जन्म तिथि लिंग सेकेंडरी परीक्षा फिर आधार कार्ड यासिर पैन कार्ड या फिर वोटर id कार्ड आप ड्राइविंग लाइसेंस id में से किसी एक id दो के विवरण का इंद्राज एवं डॉ कमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होंगे।
- अभ्यर्थी द्वारा एक टाइम रजिस्ट्रेशन क्रमांक जंग रेट होने के पश्चात वाटरफॉल में वन के नाम पिता के नाम जन्म तिथि लिंग से केंद्रीय परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड विवरण में किसी भी प्रकार का संसोधन किया जाना संभव नहीं होगा।
- यदि अभी अति के आधार कार्ड में अथवा जन आधार कार्ड में उसके नाम पिता का नाम जन्म तिथि एवं लिंग में कोई त्रुटि है तो इन त्रुटियां को पहले से ही सही करा लेना चाहिए।
- यदि अभ्यर्थी अपनाओ टियर रजिस्ट्रेशन आधार कार्ड या जन आधार कार्ड के माध्यम से SSO ID के माध्यम से करता है तो उसे सेकेंडरी की अंकतालिका वेक पहचान दस्तावेज अपलोड करना अनिवार्य होगा
- अभ्यर्थी को प्रेशर है तू ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के पश्चात recruitment पोर्टल पर उपलब्ध भुगतान सुविधा से परीक्षा सोलर का भुगतान कर आवेदन पत्र क्रमांक जनरेट करना होगा।
- अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा करवाने हेतु अन्य किसी पोर्टल अथवा सुविधा का उपयोग नहीं करें।
- अभ्यर्थी एग्जाम शुल्क का भुगतान आवेदन के अंतिम दिनांक से पूर्व सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की भुगतान संबंधित ट्रांजेक्शन का लंबित सत्यापन समय रहते हो सके अन्यथा इसकी जिम्मेदारी स्वम अभ्यर्थी की होगी।
- आवेदक अपने श्रम का ही मोबाइल नंबर एवं ईमेल id दर्ज करें तथा इसे नहीं बदले महत्वपूर्ण सूचना आवेदन में दर्ज मोबाइल नंबर एवं ईमेल id पर भेजी जाती है।
- आवेदक तो ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन पत्र क्रमांक अंकिता प्राप्त नहीं किया हुआ है तो इसका अर्थ है कि उसका आवेदन पत्र जमा नहीं हुआ है आवेदन पत्र के Preview को आवेदन पत्र के आवेदन सबमिट नहीं माना जाएगा।
- ऑनलाइन फॉर्म में सभी जरुरी सूचना भरना अनिवार्य है ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध इस विज्ञप्ति को ध्यानपूर्वक पढ़ लें तथा इसमें दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए आवेदन भरम कोई सूचना गलत या पूर्ण भरने पर आवेदक का आवेदन पत्र रद्द कर उसे परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी स्वम आवेदक की होगी तथा गलत सूचना या पूर्ण आवेदन के सुधार हेतु पत्र वह वार स्वीकार नहीं किया जा सकेगा।
राजस्थान समान पात्रता परीक्षा फॉर्म भरते समय कितनी फीस देनी होगी
ऑनलाइन आवेदन एवं परीक्षा शुल्क राजे के निर्धारित ईमित्र या फिर जन सुविधा केंद्र के माध्यम से चैन बोर्ड को ऑनलाइन जमा करावे। Rajasthan CET
- सामान्य वर्ग क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग क्या अति पिज्जा वर्ग के आवेदक है तू रुपए 450 लिए जाएंगे।
- राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग क्या अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु रुपए 350 लिए जाएंगे।
- समस्त विशेष योगेश जन तथा राजस्थान के अनुसूची जाति या अनुसूचित जनजाति के आवेदक के लिए रुपए 250 लिए जाएंगे।
- अगर आवेदक के परिवार की वार्षिक आय दो लाख ₹50000 तक है या फिर इसे कम है तो उनसे ₹250 सम्मान की परीक्षा शुल्क लिए जाएंगे।
समान पात्रता परीक्षा के संबंध में विशेष निर्देश
- अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में अपनी श्रेणी एवं आरक्षित श्रेणी तथा सामने आर्थिक रुप से कमजोर बार अनुसूची जाति अनुसूचित जनजाति अन्ने पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग एवं बारा जिले के सहरिया आदिम जाति का निर्धारित कॉल में स्पष्ट रुप से लेकर एम इसके आधार पर ही मुख्य परीक्षा में श्रेणी का निर्धारण किया जाएगा।
- इसी प्रकार अभ्यर्थी अपनी ऐसी श्रेणी यथा महिला विधवा, तलाक़शुदा, भूतपूर्व सैनिक एवं उत्कृष्ट खिलाडी श्रेणी का भी ऑनलाइन आवेदन में निर्धारित कॉल में स्पष्ट रुप से उन्हें करें इसके आधार पर ही मुख्य परीक्षा मैं क्षेतिज श्रेणी का निर्धारण किया जायेगा।
- अनुसूचित क्षेत्र के आवेदक ऑनलाइन आवेदन में अनुसूची चेतक के कॉलम में स्पष्ट रुप से अंकन करें अनुसूची क्षेत्र के लिए केवल राजस्थान राज्य के अनुसूची छेत्र के स्थानीय निवासी ही आवेदन कर सकेंगे।
- भूतपूर्व सैनिकों के संबंध में भर्ती संबंधी समस्त कार्रवाई राजस्थान सिविल सेवा नियम 1988 जैसे संशोधित के अनुसार कार्रवाई की जाएगी भूतपूर्व सैनिक के व्यक्ति जो राज्य में बसे हुए हैं वह व्यक्ति जो राजस्थान का मौन निवासी है राजस्थान राज्य के मूल निवासी भूतपूर्व सैनिकों को ही भूतपूर्व सैनिक वर्ग का लाभ मिलेगा।
Rajasthan CET परीक्षा का आयोजन
समान पात्रता परीक्षा की परीक्षा बोर्ड द्वारा दिनांक 18 फरवरी 2023,19 फरवरी 2023, 25 फरवरी 2023 एवं 26 फरवरी 2023 को आवंटित परिक्षा केंद्रों पर आयोजित कार्रवाई जाएगी। इसके संबंध में विस्तृत सूचना बोर्ड की वेबसाइट एवं प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दे दी जाएगी बोर्ड के पास परीक्षा की दिनांक एवं स्थान में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है यदि परीक्षा एसे अधीक्षण में आयोजित की जाती है तो समानीकरण की कारवाई की जाएगी।
समान पात्रता परीक्षा हेतु परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम
राजस्थान का इतिहास कला सांस्कृतिक साहित्य परंपरा और विरासत भारत एवं राजस्थान का भूगोल राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक वयवस्था राजस्थान की अर्थव्यवस्था दैनिक विज्ञान तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता सामने हिंदी सामानय हिंदी सामानय अंग्रेजी कंप्यूटर का ज्ञान समसामयिक घटनाएं।
प्रश्नों की संख्या 150 कुल नंबर 300 समय 3 घंटे
राजस्थान समान पात्रता परीक्षा पाठ्यक्रम विवरण
- राजस्थान का इतिहास कला संस्कृति साहित्य परंपरा और विरासत
- प्राचीन सभ्यताएं कालीबंगा आहड़ गणेश्वर बाला थल और बेरठा
- राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं प्रमुख राजवंश उनकी प्रशासनिक एवं राज स्वभाव का सामाजिक और सांस्कृतिक आयाम
- स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं किले एवं स्मारक कलाएं चित्र कलाएं और हस्तशिल्प
- राजस्थान में सवतंत्रता आंदोलन राजनीति जन जागरण एवं पर जा मंडल आंदोलन
- राजस्थान का एकीकरण
- लोक भाषाएं बोलियां एवं साहित्य
- लोक संगीत एवं लोकनाट्य
- संत कवि योद्धा लो देवता एवं लोक देवियां
- मेले एवं पवार रीति रिवाज वेशभूषा तथा आभूषण
भारत एवं राजस्थान का भूगोल
भारत के भोतिक स्वरुप : पर्वत पठार मरुस्थल एवं मैदान प्रमुख नदियां बांध जिले एवं सागर वंयजीव एवं अभ्यारण
राजस्थान के प्रमुख भौतिक स्वरुप: जलवायु दशाएं वनस्पति एवं मृदा नदियां बांध एवं झीलें।
राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन : खनिज संपदा संपदा जल संसाधन पशु संपदा वंयजीव अभ्यारण एवं शिक्षण जनसंख्या वर्दी घनत्व साक्षरता एवं लिंगानुपात प्रमुख जातियां राजस्थान में पर्यटन।
राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीति वयवस्था
- भारतीय सविधान की प्रकृति प्रस्तावना मौलिक अधिकार राज्य के नीति निर्देशक तत्व एवं मौलिक कर्तव्य।
- राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक वयवस्था : राज्यपाल मुख्यमंत्री राज्य विधानसभा उच्च नयायालय राजस्थान लोक सेवा आयोग राज्य निर्वाचन आयोग राज्य सूचना आयोग राज्य मानवाधिकार आयोग राज्य का मुख्य सचिव जिला प्रशासन।
- स्थानीय स्वशासन एवं पंचायती राज।
राजस्थान की अर्थव्यवस्था
- राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास : राजस्थान की प्रमुख फसलें कृषि आधारित उद्योग प्रमुख सीन चाहिए परियोजनाएं मरो भूमि के विकास समनदीप योजनाएं हस्तशिल्प उद्योग बेरोजगारी सूखा और अकाल।
- राजस्थान में विवेक कल्याणकारी योजनाएं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम विकास संस्थाएं लघु उधम एवं विशेषताएं पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास में भूमिका।
- राजस्थान का औद्योगिक विकास : प्रमुख उद्योग एवं जोगी छेत्र लगो कुटीर एवं ग्राम उद्योग।
- राजस्थान में ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत : जल विद्युत तापीय अणु पवन एवं सौर उर्जा।
तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता
1 वेदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का वर्णन फल वर्गमूल घनमूल
2 गुणन खंड बहू पद के गुणन खंड समीकरण दो चरण वाले रैखिक समीकरण दो घाट समीकरण लघुगणक।
3 अनुपात और समा अनुपात प्रतिशत लाभ हानि साझा सरल ब्याज चक्रवर्ती ब्याज बट्टा ।
4 एक बिंदु पर बनने वाले कोण एवं रेखाएं सरल रेखा करती आती हो जाकी सर्व गम समता स्मृति पुकारती निर्देश आंख पद्धति दो बिंदुओं के मध्य दूरियां दो बिंदुओं के मध्य दूरियों का आंतरिक एवं बाह्य विभाजन
5 समतल आकर तो का छेत्रफल व्रत की परिधि एवं क्षेत्रफल गंगा गोले संकु तथा बेलन के पृष्ठइया क्षेत्रफल एवं आयतन
6 कौन एवं उनके माफ यूनिकॉर्न के त्रिकोणमिति सर्वेश शम्मी काय ऊंचाई दूरी की सामानय समस्याएं।
7 आंकड़ों का चित्र द्वारा निरुपण केंद्रीय परवर्ती के माप मध्यम विचलन जन्म और मृत्यु साखी के एवं सूचकांक
8 साधारण मानसिक योग्यता
9 तर्क शक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता
सामान्य हिंदी
- संधि और संधि विच्छेद
- संज्ञा सर्वनाम विशेषण क्रिया क्रिया विशेषण कारक अव्यय
- समास भेद सामासिक पद की रचना व विग्रह
- उपसर्ग एवं प्रत्यय
- विलोम शब्द पर्यायवाची शब्द अनेकार्थक शब्द
- विराम चिन्ह
- ध्वनि एवं उसका वर्गीकरणक
सामान्य अंग्रेजी
- Use of particles and determiners
- Tense sequence of tenses
- Voice actor and passive
- Narration direct and indirect
- Use of prepositions
- Translations ok simple ordinary common sentence from hindi to english and vice versa
- Glossary of official technical transverse their hindi version
- Synonyms
- Antonyms
- One word substitution
- Comprehension open given passage
- Knowledge of writing letter official demi official circular and notices
- Computer knowledge
- Characteristics of computer
- Computer organisation including ram rom file system in port and output devices
- Ms office word excel spread sheet powerpoint
समसामयिक घटनाएं
- राजस्थान भारतीय एवं अंतराष्ट्रीय महत्व के प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे
- वर्तमान में चर्चित व्यक्ति स्थान एवं संस्थाएं
- खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां
Rajasthan Eligibility test Official Links
CET Senior Secondary Online Application | Click here |
Rajasthan CET Graduation Online Application | Click here |
HI