Rajasthan Gk
- “एनल्स एंड एंटीक्विटीज़ ऑफ राजस्थान” के लेखक का नाम बताइए।
(A) डॉ. गौरीशंकर ओझा
(B) बाबू रामप्रसाद
(C) कर्नल जेम्स टॉड
(D) ज्वाला सहाय (ई) अनुशासित प्रश्न
- राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को केवल
किसके द्वारा हटाया जा सकता है ?
(A) राष्ट्रपति (B) मुख्यमंत्री
(C) गृह मंत्री (डी) गवर्नर
(ई) अनुशासित प्रश्न
- राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) राजस्थान का गठन भारत के
संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया था ?
(A) अनुच्छेद 243K (B) अनुच्छेद 143K
(C) अनुच्छेद 115A (D) अनुच्छेद 249K
(ई) अनुशासित प्रश्न
- राजस्थान राज्य के प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त कौन थे ?
(A) श्री अमरजीत सिंह (B) श्री एम.डी. कौराणी
(C) श्री इन्द्रजीत खन्ना (D) श्री एन.के. जैन
(ई) अनुशासित प्रश्न
- अजयराज चौहान ने कौन सी कृत्रिम झील बनवाई है ?
(A) आनासागर झील (B) बालसमंद झील
(C) फ़तेह सागर झील (D) पुष्कर झील
(ई) अनुशासित प्रश्न
- आबू के परमार वंश के संस्थापक का नाम बताइये।
(ए) धारा वर्ष (B) दलेल सिंह
(C) प्रताप सिंह (D) धूमराज
(ई) अनुशासित प्रश्न
- श्री महावीरजी मेला राजस्थान के किस क्षेत्र में आयोजित होता है ?
(A) बीकानेर (B) सिरोही
(C) अलवर (D) करौली
(ई) अनुशासित प्रश्न
- भाटी वंश का अंतिम शासक कौन था ?
(A) हरराय भाटी (B) लूणकरण
(C) विजयराज (D) जवाहर सिंह
(ई) अनुशासित प्रश्न
- निम्नलिखित में से कौन पंच पीर में शामिल नहीं है ?
(A) हड़बूजी (B) तेजाजी
(C) रामदेवजी (D) पाबूजी
(ई) अनुशासित प्रश्न
- निम्नलिखित में से कौन सी एजेंसी स्थानीय निकायों का चुनाव कराती है ?
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर चुनें।
(ए) राज्य विद्युत आयोग
(B) स्थानीय निकाय स्वयं
(C) केंद्र सरकार
(D) राष्ट्रीय चुनाव आयोग
(ई) अनुशासित प्रश्न
- “बातां री फुलवारी” किसके द्वारा लिखी गई है ?
(A) लक्ष्मी कुमारी (B) श्रीलाल
(C) विजयदान देथा (D) मालचंद तिवारी
(ई) अनुशासित प्रश्न
- निम्नलिखित में से किस वर्ष में अंग्रेजों ने “सती प्रथा” को
समाप्त करने के लिए कानून स्थापित किया ?
(A) 1820 (B) 1875
(C) 1829 (D) 1833
(ई) अनुशासित प्रश्न
- कालीबंगा पुरातत्व स्थल किस राज्य में पाया जाता है ?
(A) पंजाब (B) हरियाणा
(C) गुजरात (D) राजस्थान
(ई) अनुशासित प्रश्न
- निम्नलिखित में से कौन सा गैर नृत्य में प्रयुक्त वाद्ययंत्र नहीं है ?
(A) बांकिया (B) थाली
(C) गैरिये (D) ढोल
(ई) अनुशासित प्रश्न
- राजस्थान लोकायुक्त और उप-लोकायुक्त
अधिनियम -1973 लागू हो गया है :
(A) 3 जनवरी, 1973 (B) 3 मई, 1973
(C) 3 जून, 1973 (D) 3 फरवरी, 1973
(ई) अनुशासित प्रश्न
- किसी राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(A) राष्ट्रपति (B) राज्यपाल
(C) मंत्रिपरिषद (D) प्रधान मंत्री
(ई) अनुशासित प्रश्न
- निम्नलिखित में से कौन सी नदी भ्रंश घाटी (रिफ्ट वैली) में बहती है ?
(A) लूनी (B) रावी
(C) नर्मदा (D) झेलम
(ई) अनुशासित प्रश्न
- आर्य समाज के संस्थापक कौन थे ?
(A) स्वामी दयानंद सरस्वती
(B) राजा राममोहन राय
(सी) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(डी) स्वामी विवेकानन्द
(ई) अनुशासित प्रश्न
- भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु कहलाता है :
(A) इंदिरा प्वाइंट (B) इंदिरा कोल प्वाइंट
(C) किबिथू प्वाइंट (D) कावारत्ती
(ई) अनुशासित प्रश्न
- जैसलमेर में सबसे बड़ी और सबसे सुंदर नक्काशीदार
हवेली कौन सी है ?
(A) बागोर की हवेली (B) पटवों की हवेली
(C) सामोद हवेली (D) चार चौक हवेली
(ई) अनुशासित प्रश्न
- राजस्थान में सीकर का कौन सा शहर गोटा उद्योग का प्रसिद्ध केन्द्र है ?
(A) खंडेला (B) आमेर
(C) शाहपुरा (D) विराट नगर
(ई) अनुशासित प्रश्न
- निम्नलिखित में से कौन सा स्थान राजस्थान के खजुराहो
के नाम से प्रसिद्ध है ?
(A) किराडू (B) आभानेरी
(C) बड़ौली (D) दिलवाड़ा
(ई) अनुशासित प्रश्न
- कजली तीज भाद्रपद कृष्ण तृतीया को राजस्थान के किस
क्षेत्र में मनाई जाती है ?
(A) जोधपुर (B) करौली
(C) अलवर (D) बूंदी
(ई) अनुशासित प्रश्न
- विश्व शिल्प परिषद (डब्ल्यूसीसी) ने राजस्थान के निम्नलिखित में
से किस स्थान को ‘विश्व शिल्प नगरी’ घोषित किया है ?
(A) अलवर (B) जैसलमेर
(C) जयपुर (D) उदयपुर
- निम्नलिखित में से कौन सा भारत के संविधान की
“राज्य सूची” के अंतर्गत आता है ?
(A) पुलिस (B) वन
(C) रक्षा (D) बैंकिंग
(ई) अनुशासित प्रश्न
- पश्चिमी घाट की ऊँचाई उत्तरोत्तर बढ़ती जाती है:
(A) पूर्व से पश्चिम (B) दक्षिण से पूर्व
(C) उत्तर से दक्षिण (D) पश्चिम से पूर्व
(ई) अनुशासित प्रश्न
- निम्नलिखित में से कौन जिला प्रशासन का मुख्य
प्रभारी अधिकारी है ?
(A) जिला कलेक्टर
(B) एस.डी.ओ. (अनुमंडल अधिकारी)
(C) तहसीलदार (D) संभाग आयुक्त
(ई) अनुशासित प्रश्न
- शिलालेखों के अध्ययन को क्या कहते हैं ?
(A) मुद्राशास्त्र (न्यूमिज्मैटिक्स)
(B) जीवाश्म विज्ञान (C) माइकोलॉजी
(D) पुरालेख (एपिग्राफी)
- राजपूतों की उत्पत्ति का अग्नि-कुंड सिद्धांत किसने
प्रतिपादित किया ?
(A) चन्द्र बरदाई ने (B) बरुई ने
(C) जोधराज ने (D) अमीर खुसरो ने
(ई) अनुशासित प्रश्न
- कृषि के क्षेत्र में HYV का पूर्ण रूप है :
(A) हाई यील्डिंग वैरायटी (B) हॉर्टिकल्चर यील्ड वैरायटी
(C) हनी यीस्ट वैरायटी (D) हेम्प यार्न वैरायटी
(ई) अनुशासित प्रश्न
- राज्य के लिए महाधिवक्ता की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(B) राज्यपाल (C) विपक्ष के नेता
(D) स्पीकर (ई) अनुशासित प्रश्न
- केला देवी के भक्तों द्वारा गाए जाने वाले ‘लांगुरिया’ गीत
राजस्थान के किस क्षेत्र में लोकप्रिय है ?
(A) जैसलमेर (B) करौली
(C) धौलपुर (D) मेवाड़
- मेवाड़ के महाराणा शम्भू सिंह के दरबारी कवि कौन थे ?
(A) दुरसा अधा (B) कविराज श्यामल दास
(C) बावजी चतुर सिंह (D) दयालदास
(ई) अनुशासित प्रश्न
Job Alert Guru Team
THANKS FOR WATCHING