Rojgar Garantee Yojana राजस्थान में गहलोत सरकार ने शहरी जॉब कार्ड बनाकर शहरी लोगो को 100 दिनों का रोजगार देने के लिए एक अच्छी पहल की है। राजस्थान में इंदिरा गाँधी शहरी गारंटी रोजगार योजना से शहरी लोगो का फ्री में शहरी जॉब कार्ड बनाकर रोजगार दिया जायेगा।
Table of Contents
कोनसे परिवारों को मिलेगा रोजगार
आज तक शहरी क्षेत्रों में इस प्रकार की योजना नहीं है। अतः राज्य के शहरी क्षेत्रों के परिवारों, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर, असहाय एवं बेरोजगार परिवारों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने के लिए मनरेगा की तर्ज पर बजट घोषणा के अनुरूप शहरों में भी अब रोजगार सुनिश्चित करने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू की जा रही है। इस योजना से शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों को भी जीवनयापन करने में मदद मिलेगी। Rojgar Garantee Yojana
कितने दिन मिलेगा रोजगार
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के अनुसरण में राज्य के शहरी क्षेत्रों की नगरीय निकायों की सीमा में निवास करने वाले परिवारों, विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर असहाय एवं बेरोजगार परिवारों को आर्थिक सम्बल प्रदान करने हेतु मनरेगा की तर्ज पर राज्य में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू की जा रही है। इस योजना का उददेश्य शहरी क्षेत्र में निवास कर रहे परिवार को एक वर्ष में 100 दिवस का गारंटीशुदा रोजगार उपलब्ध करवाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। Rojgar Garantee Yojana
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि गांवों की तर्ज पर शहरों में भी हर हाथ को रोजगार मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार गंभीर है। पूरे देश में सबसे पहले राजस्थान के शहरवासियों को रोजगार देने के लिए ‘इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना‘ के रूप में ऐतिहासिक पहल की गई है। अब राज्य सरकार योजना अंतर्गत शहरों के हर जरूरतमंद परिवार को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराएगी।
गारंटी रोजगार योजना में कितने रूपये मिलेंगे
- 800 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है योजना में
- 2.25 लाख से अधिक जॉबकार्ड बनाए गए अभी तक
- 3.51 लाख से अधिक सदस्य योजना से जुड़े
- 99 हजार परिवारों द्वारा रोजगार की मांग की गई
- 100 दिन एक वर्ष में प्रति परिवार को मिलेगा रोजगार
- 31 हजार से अधिक ऑनलाइन मस्टररोल जारी
- 259 रूपये प्रतिदिवस अकुशल श्रमिक की मजदूरी
- 271 रूपये मेट की प्रतिदिवस मजदूरी
- 283 रूपये कुशल श्रमिक की प्रतिदिवस मजदूरी
- 18 से 60 वर्ष की आयु वाले सदस्य कर सकते है कार्य
राजस्थान गारंटी रोजगार योजना में क्या-क्या काम करवाया जायेगा
1. पर्यावरण संरक्षण कार्य
- सार्वजनिक स्थानो पर वृक्षारोपण का कार्य।
- उद्यान संधारण सम्बन्धी कार्य।
- फुटपाथ, डिवाईडर व अन्य सार्वजनिक स्थान पर लगे हुये पौधों को पानी देने व संधारण का कार्य।
- नगरीय निकायो, वन, उद्यानिकी व कृषि विभाग के अधीन नर्सरी मे पौधे तैयार करने का कार्य।
- श्मषान व कब्रिस्तान मे सफाई व वृक्षारोपण सम्बन्धी कार्य।
- उद्यानिकी (Horticulture) से सम्बन्धी कार्य।
- Forestry से सम्बन्धी कार्य।
2. जल संरक्षण सम्बन्धी कार्य
- तालाब, बावडी, जोहड, टांके आदि की मिट्टी निकालने, सफाई व सुधार (Improvement) सम्बन्धी कार्य।
- रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण, मरम्मत व सफाई सम्बन्धी कार्य।
- जल स्रोतों के पुनरूद्धार सम्बन्धी कार्य।
3. स्वच्छता एवं सेनिटेशन सम्बन्ध कार्य
- ठोस कचरा प्रबंधन (Solid waste management) सम्बन्धी कार्य।
- नगरीय अपशिष्ठ के घर-घर संग्रहण (Door to door Collection) एवं पृथक्करण (Segregation) हेतु श्रमिक कार्य।
- ड़म्पिंग साईट/एम.आर.एफ. सेन्टर पर कचरे का पृथक्करण कार्य।
- सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालय व मूत्रालय की सफाई व रखरखाव।
- नाला/नालियो की सफाई का कार्य।
- सडक व सार्वजनिक स्थलो पर झाडियों व घास की सफाई कार्य।
- निर्माण व विध्वंस कार्यो से उत्पन्न सामग्री को हटाने का कार्य।
4. सम्पत्ति विरूपण रोकने से सम्बन्धी कार्य
- अतिक्रमण व अवैध बोर्ड /होर्डिंग्स/बैनर आदि हटाने हेतु लेबर कार्य।
- सड़क डिवाईडर/रैलिंग/दीवार/सार्वजनिक दृष्य स्थल आदि की पुताई/पेंटिंग का कार्य।
5. कन्वर्जेन्स कार्य
- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य मे कन्वर्जेन्स।
- केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अनुमत घटक के साथ निर्माण कार्य मे कन्वर्जेन्स।
- नगरीय निकाय के स्वयं के स्त्रोत से संचालित निर्माण कार्य मे श्रम मद हेतु कन्वर्जेन्स।
6. सेवा सम्बन्धी कार्य
- कायन हाउस/गौषाला मे श्रमिक कार्य।
- नगरीय निकाय कार्यालयो मे Multi Task Services मे कार्य, रिकाॅर्ड कीपिंग कार्य।
हेरिटेज संरक्षण से सम्बन्धित कार्य
7. अन्य कार्य
- नगरीय निकायो व सार्वजनिक भूमि की सुरक्षा/चारदीवारी/गार्ड इत्यादि से सम्बन्धित कार्य।
- नगरीय निकाय क्षैत्र मे पार्किग विकास व पार्किग स्थल प्रबंधन कार्य।
- बेसहारा पशुओं को पकड़ने, रखने व प्रबंधन से सम्बन्धी कार्य।
- राजीव गांधी सेवा केन्द्र की तर्ज पर माॅडल भवन निर्माण।
- राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अनुमत अन्य कार्य।
राजस्थान शहरी गारंटी रोजगार योजना से सम्बन्धी आपके सवालों के जवाब
- 100 दिन का रोजगार , 18 से 60 वर्ष के व्यक्ति होंगे पंजीकृत
- राजस्थान सरकार की स्कीम को देशभर में लागू करने की रखी मांग
- शहरों में 100 दिन के रोजगार का खाका तैयार, मांगने पर 15 दिन में मिलेगा काम
- शहरों में 100 दिन रोजगार गारंटी को दी वित्त विभाग ने हरी झंडी
- इंदिरा गांधी षहरी रोजगार गांरटी योजना से जुड़ा बड़ा अपडेट, योजना में फ्री में बनेंगे जॉब कार्ड
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना जल्द होगी शुरू, निकायों ने यह की तैयारी
मनरेगा की तर्ज पर इंदिरा गांधी शहरी गारंटी रोजगार गारंटी योजना में शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों को हर साल 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार 800 करोड़ रूपए खर्च करेगी। Rojgar Garantee Yojana
- जन-आधार कार्ड धारक कोई भी परिवार योजना में आवेदन कर सकता है।
- जन-आधार पंजीयन हेतु राज्य के निवासी व परिवार की महिला मुखिया सदस्य जन-आधार पोर्टल हैः- https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard पर स्वयं अथवा नजदीकी ई-मित्र पर पंजीयन करा सकता है।
- जन-आधार कार्ड धारक जॉब कार्ड प्राप्त कर सकता है।
- जॉब कार्ड के लिए आवेदनकर्ता नजदीकी ई-मित्र पर, SSOID के माधयम से,नगरीय निकाय कार्यालय पर अथवा दिये गये लिंक पर आवेदन कर सकता हैः- https://irgyurban.rajasthan.gov.in/IRGY/Home/JobCard
- इस योजना के अंतर्गत एक परिवार को 100 दिवस का रोजगार दिया जाएगा।
- रोजगार की मांग के लिए आवेदनकर्ता नजदीकी ई-मित्र पर अथवा ैैव्प्क् द्वारा ऑनलाईन आवेदन कर सकता है।
- रोजगार आपके नगर निकाय क्षेत्र की सीमा के किसी भी वार्ड में उपलब्ध कराया जाएगा।
- कार्यों का भुगतान जन-आधार से लिंक बैंक अकाउन्ट में 15 दिन में किया जाएगा।
- जन-आधार कार्ड में बैंक अकाउन्ट लिंक अथवा संशोधन करवाने के लिए नजदीकी ई-मित्र पर अथवा ैैव्प्क् द्वारा ऑनलाईन माध्यम से किया जा सकता है।
- जी हां. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के लिए आवेदन स्मार्ट (एंड्राइड) फोन से भी सरलता पूर्वक किया जा सकता है।
- यदि जन-आधार विवरण में कुछ विवरण भिन्न है तो नजदीकी ईमित्र केंन्द्र पर जाकर या नीचे दिए लिंक पर आवश्यक संशोधन करवाया जा सकेगा। ( https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard)
- नहीं, जन-आधार कार्ड में नाम होने पर ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा। यदि परिवार के किसी भी सदस्य का नाम जन-आधार कार्ड में रह गया है तो उसका नाम भी तत्काल जुडवाया जाये।
- योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी टोल फ्री नम्बर 18001806127 से प्राप्त कर सकते हैं।
शहरी गारंटी रोजगार योजना में जॉब कार्ड कैसे बनेगा
- आवेदनकर्ता स्वयं के एस.एस.ओ. आई-डी लॉग-ईन कर निम्न प्रक्रिया के आधार पर लाभार्थी बन सकते हैः- . एस.एस.ओ. पर लॉग-इन करें।
- इंदिरा गांधी बाहरी रोजगार योजना एप्लीकेशन पर क्लिक करें।
- जन-आधार कार्ड संख्या/जन-आधार पंजीयन संख्या दर्ज करें।
- मुखिया के मोबाईल पर आया हुआ ओ.टी.पी. दर्ज करें।
- परिवार के सदस्यों का चयन करें।
- स्व घोषणा प्रस्तुत कर सबमिट करें।
- जॉब कार्ड डाउनलोड करें। Rojgar Garantee Yojana
राजस्थान शहरी जॉब कार्ड बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे | Click here |
गारंटी रोजगार योजना का जॉब कार्ड डावनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे | Click here |
जन आधार कार्ड बनाने के लिए यहाँ क्लिक करे | Click here |
जन आधार कार्ड यहाँ से डावनलोड करे | Click here |