NIPUN YOJANA – श्रमिकों को फ्री प्रशिक्षण मिलेगा व विदेशों में नौकरी मिलेगी | NIPUN योजना में ई श्रम कार्ड से स्किल ट्रेनिंग मिलेगी

By | September 17, 2022

NIPUN YOJANA केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुवात की है इस योजना से देश के श्रमिकों को फ्री ट्रेनिंग देकर रोजगार देना NIPUN YOJANA का मुख्य उदेश्य है।

NIPUN योजना में skill India के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे श्रमिकों को विदेशो में एक अच्छा रोजगार मिले आज हमारे द्वारा बताया जायेगा कि NIPUN योजना क्या है और इस योजना में हमें क्या-क्या फायदे मिलेंगे।

निपुण योजना में स्किल लेने वाले श्रमिकों को विदेशो में नौकरी मिलेगी और eshram कार्ड वालो को ट्रेनिंग देकर रोजगार देना इस योजना का एक बड़ा कदम है।

NIPUN Yojana
NIPUN Yojana

कंस्‍ट्रक्‍शन इंडस्‍ट्री, 2022 तक सबसे बड़ा इम्‍पलॉयर बनने की ओर अग्रसर है। इसमें 7.5 करोड़ से अधिक लोग कार्यरत हैं। यह सेक्‍टर कुशल श्रमशक्‍ति की कमी से त्रस्त है। अकेले रियल एस्‍टेट और कंस्‍ट्रक्‍शन सेक्‍टर को अगले 10 वर्षों में 4.5 करोड़ अतिरिक्‍त कुशल श्रमिकों की आवश्‍यकता होगी।

इस इंडस्‍ट्री को औपचारिक शिक्षा और कौशल की संस्‍कृति विकसित करने की आवश्‍यकता है। बिल्‍डिंग और कंस्‍ट्रक्‍शन सेक्‍टर में हो रहे तीव्र प्रगति के मद्देनज़र, श्रमिकों के उत्‍पादकता और कौशल-संगत आय में वृद्धि की आवश्‍यकता को ध्‍यान में रखते हुए इस सेक्‍टर में कौशल विकास की नितांत आवश्‍यकता है।

NIPUN YOJANA क्या है ?

NIPUN – (नेशनल इनिशिएटिव फॉर प्रमोशन ऑफ स्‍किलिंग निर्माण वर्कर्स) के तहत स्‍किलिंग रिकॉग्‍निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (RPL) और फ्रेश स्‍किलिंग के माध्‍यम से कौशल आधारित ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन के लिए एक पहल। NIPUN भारत के बाहर काम करने के अवसरों सहित उज्‍जवल भविष्‍य के लिए योग्‍यता-आधारित ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन प्रदान करेगा। इसलिए, कुशल बनकर प्रमाण-पत्र प्राप्त करें और अपने सपनों को साकार करें।

  • आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) ने कंस्‍ट्रक्‍शन सेक्‍टर और सेक्‍टर स्‍किल काउंसिल (SSC) जैसे कंस्‍ट्रक्‍शन, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इक्‍विपमेंट और प्‍लंबिंग में इंडस्‍ट्री पार्टनर्स के एक नेटवर्क के माध्‍यम से एक लाख से अधिक श्रमिकों को कार्यान्‍वयन एजेंसी के रूप में राष्‍ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) के माध्‍यम से कौशल प्रदान करने के लिए प्रोजेक्‍ट NIPUN शुरू किया है।
  • आरपीएल के माध्‍यम से ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेशन, नए कौशल, और अंतरराष्‍ट्रीय प्‍लेसमेंट के अवसर, श्रमिकों के लिए बेहतर आजीविका के अवसर, अन्‍य लाभ, सुरक्षित कार्य शैली और बढ़ी हुई उत्‍पादकता लाएंगे।
NIPUN Yojana Registration

NIPUN में भाग लेने के लिए पात्रता क्या है?

रिकॉग्‍निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (आरपीएल)/ कौशल संवर्धन (अपस्‍किलिंग) के लिए, भारतीय राष्‍ट्रीयता का कोई भी उम्‍मीदवार हो।

  1. 18-45 वर्ष के बीच हो
  2. जॉब रोल, जिसके लिए आरपीएल सर्टिफिकेशन वांछित है, और जैसा कि सेक्‍टर स्‍किल काउंसिल द्वारा उन जॉब रोल के लिए निर्दिष्‍ट किया गया है, में पूर्व अनुभवी हो
  3. आधार कार्ड और आधार से जुडा बैंक खाता रखता हो
  4. कार्य अनुभव से संबंधित अन्‍य मानदंडों को पूरा करता है, जैसा कि संबंधित जॉब रोल्‍स के लिए सेक्‍टर स्‍किल काउँसिल द्वारा परिभाषित किया गया है

फ्रेश स्‍किलिंग के लिए, भारतीय राष्‍ट्रीयता का कोई भी उम्‍मीदवार हो

  1. 15-45 वर्ष के बीच आयु-सीमा
  2. आधार कार्ड और आधार से जुडा बैंक खाता रखता हो
  3. अवार्डिंग बॉडी द्वारा परिभाषित संबंधित जॉब रोल के लिए अन्‍य मानदंडों को पूरा करता है
  4. कंस्‍ट्रक्‍शन सेक्‍टर में अपना कैरियर बनाने का इच्‍छुक

श्रमिकों को ट्रेनिंग से क्या फायदा मिलेगा ?

  1. ऑन-साइट स्‍किल ट्रेनिंग
  2. नेशनल स्‍किल क्‍वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के अनुसार कौशल/योग्‍यता का आकलन
  3. MoHUA के साथ को-ब्रांडेड स्‍किल इंडिया सर्टिफिकेशन
  4. सर्टिफाइड वर्कर्स को कौशल बीमा (2 लाख रुपये के कवरेज के साथ 3 वर्ष का दुर्घटना बीमा)
  5. डिजिटल कौशल (कैशलेस लेनदेन, भीम ऐप, भारत क्‍यूआर कोड आदि)
  6. उद्यमशीलता/स्‍वरोजगार के बारे में ओरिएंटेशन
  7. ईपीएफ/बीओसीडब्ल्यू की सुविधाएं
  8. उत्‍पादकता में वृद्धि
  9. वेतन बढ़ने की संभावना
  10. व्‍यक्‍तिगत विकास
  11. साइट पर दुर्घटनाओं में कमी
  12. इंडस्‍ट्री की जानकारी

NIPUN Yojana नियोक्‍ता को लाभ 

  1. श्रमिकों की बेहतर दक्षता
  2. समय और धन के अपव्यय में कमी
  3. बेहतर उत्‍पादकता
  4. सुपरविजन की संलग्‍नता में कमी
  5. उत्‍तम परफॉर्मेंस
  6. श्रमिकों के मनोबल में वृद्धि
  7. अनुपस्‍थिति में कमी

NIPUN योजना में पंजीकरण कैसे करे

निपुण योजना में पंजीकरण के लिए इस आधिकारिक वेबसाइट www.skillindia.gov.in से ऑनलाइन फ्री रजिस्ट्रेशन किया जाता है। अगर आपको पंजीकरण करना है तो आप नीचे दिए गए वीडियो को देखकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

Step -1 Provide personal, contact and communication details

Step- 2 Upload Identification Document and add education details

Step- 3 Add preferences across sectors and job roles

Step- 4 Confirmation mail / message is sent to candidate on the registered mobile number / email

NIPUN योजना से जुडी हुयी महत्वपूर्ण वेबसाइट

NIPUN योजना पोर्टल Click here
NIPUN Yojana RegistrationClick here
Skill India Portal Click here
www.jobsalertguru.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *