आयुष्मान भारत योजना – Ayushman Bharat Yojana, Ayushman Card list, Ayushman health card आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकर की है जिसमे केंद्र सरकार आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को हर साल पांच लाख रूपये तक का फ्री ईलाज का फायदा दिया जाता। आयुष्मान भारत योजना में सम्पूर्ण परिवार का फ्री में आयुष्मान कार्ड बनता और परिवार के सभी सदस्यों का इस आयुष्मान कार्ड का फायदा मिलता है।
भारत देश में अनेक सरकारी योजना है जिसका हमें फायदा नहीं मिलता है और फायदा नहीं मिलने के दो कारण हो सकते है एक तो हमें सरकारी योजना के बारे में पता नहीं है या फिर अगर योजना का पता है तो योजना का फायदा लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरते है।
केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बता रहे है जिसका नाम है आयुष्मान भारत योजना इस योजना में गरीब परिवारों को रूपये 5 लाख तक फ्री स्वास्थय ईलाज का फायदा मिलता है। आयुष्मान भरता योजना का फायदा लेने के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बना हुवा होना चाहिए तभी परिवार के सभी सदस्यों का 5 लाख रूपये तक निःशुल्क स्वास्थय लाभ मिलेगा।
अगर आप जानना चाहते है कि आपका आयुष्मान कार्ड बना हुवा है या नहीं आपके गांव में कितने परिवारों का आयुष्मान कार्ड बना हुवा है ये सूचि आप कैसे देख सकते है की आपके गांव में कितने परिवार का आयुष्मान कार्ड बना हुवा है। साथ आज आप जान जाओ के आयुष्मान कार्ड कैसे बनता है और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये क्या पात्रता होती है।
Table of Contents
आयुष्मान कार्ड से फायदे
Ayushman Card से पुरे परिवार का रूपये 5 लाख तक सूचीबद्ध अस्पतालों में फ्री इलाज होता है। आयुष्मान कार्ड से हर साल पांच लाख रूपये स्वास्थय से सम्बंधित इलाज के लिए मिलते है आयुष्मान भारत योजना में कार्ड बनाने के लिए आपको अपने नजदीक आयुष्मान मित्र या CSC सेण्टर से सम्पर्क करना होता है। अगर आप खुद आयुषमान कार्ड बनवाना चाहते है तो हम आपको बताने वाले यही की आप खुद अपना आयुष्मान कार्ड कैसे बना सकते है। Ayushman health card
आयुष्मान कार्ड के लिये पात्रता ग्रामीण क्षेत्र
- Ayushman कार्ड परिवार सम्पूर्ण परिवार का बनता है
- आयुष्मान कार्ड SECC 2011 की चयनित सूचि में शामिल परिवार का बनता है।
- आयुषमान कार्ड आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का बनता है।
- आयुष्मान कार्ड गरीबी रेखा में आने वाले परिवार का बनता है।
- आयुष्मान कार्ड एक परिवार में केवल एक ही बनता है।
- सामाजिक , आर्थिक एवं जाति आधारित जनगणना 2011 के आधार पर चयनित लाभार्थी परिवार को फायदा मिलेगा।
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत परिवार की पहचान की गई है।
- केवल एक कमरा जिसमें कच्छी दीवारें और कच्छा छत है
- 16 से 59 वर्ष के बीच कोई वयस्क सदस्य नहीं
- 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं है
- विकलांग सदस्य और कोई सक्षम वयस्क सदस्य नहीं
- भूमिहीन परिवार जो अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा मैनुअल कैजुअल लेबर से प्राप्त करते हैं
आयुष्मान कार्ड किसका नहीं बनेगा
- आयकर दाता नहीं बना सकता आयुष्मान कार्ड।
- परिवार में सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए
- वार्षिक आय ज्यादा नहीं होना चाहिए।
- परिवार के पास २.५ हेक्टेअर से ज्यादा भूमि नहीं होनी चहिये
आयुष्मान कार्ड के लिये पात्रता शहरी क्षेत्र Ayushman health card
आयुष्मान कार्ड शहरी क्षेत्र में 11 प्रकार के कामगार बना सकते है
- कूड़ा उठाने वाला
- भिखारी
- घरेलू काम करने वाला
- स्ट्रीट वेंडर / चर्मकार / फेरीवाला / सड़कों पर काम करने वाले अन्य सेवा प्रदाता
- निर्माण कार्यकर्ता / प्लंबर / थवई / मजदूर / पेंटर / वेल्डर / सुरक्षा रक्षक / कुली और अन्य सिर पर बोझ उठानेवाला मजदूर
- स्वीपर / सफाई कर्मचारी / माली
- घरेलु कामगार / कारीगर / दस्तकार / दर्जी
- परिवहन कर्मचारी / वाहन चालक / कंडक्टर / वाहन चालक व् कंडक्टर सहायक / गाड़ी खींचने वाले / रिक्शा खींचने वाले
- दुकान कर्मचारी / सहायक / छोटी संस्थओं में चपरासी / मदद गार / वितरण सहायक / परिचर / वेटर
- इलेक्ट्रीशियन / मैकेनिक / असेंबलर / मरम्मत कार्यकर्ता
- धोबी / चौकीदार
आयुष्मान भारत योजना का उदेश्य
यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज (यू-एच-सी) के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए, भारत सरकार की एक प्रमुख योजना “आयुष्मान भारत” का प्रक्षेपण राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 के द्वारा अनुशंसित किया गया। यह पहल, सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) और इसकी रेखांकित प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए तैयार की गई है, जिसका उद्देश्य है की “कोई भी पीछे ना छूटे।” आयुष्मान भारत PM-JAY दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसका उद्देश्य रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है। 10.74 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों (लगभग 50 करोड़ लाभार्थी) को माध्यमिक और तृतीयक देखभाल अस्पताल में भर्ती के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख, जो कि भारतीय आबादी के निचले 40% हैं। Ayushman health card
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा।
- अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर पता करें आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है या नहीं।
- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है।
- अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में सम्मिलित है तो आप चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते है।
आयुष्मान भारत योजना में फायदा किस तरह मिलता है ?
भारत में कई सरकारी वित्त-पोषित स्वास्थ्य बीमा योजनाओं रही है जिनके अंतर्गत विभिन्न राज्यों में प्रति परिवार 30,000 रुपये से लेकर 3,00,000 रुपये तक की धन राशि मुहैया कराई जाती थी जो असमानता उत्पन करती थीं। (पीएम-जय) समस्त लाभार्थियों को सूचीबद्ध माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5,00,000 रुपये मुहैया कराती है। इस योजना के तहत निम्नलिखित उपचार निशुल्क उपलब्ध हैं।
- चिकित्सिक परीक्षा, उपचार और परामर्श
- अस्पताल में भर्ती से पूर्व ख़र्चा
- दवाइयाँ और चिकित्सा उपभोग्य
- गैर-गहन और गहन स्वास्थ्य सेवाएँ
- नैदानिक और प्रयोगशाला जांच
- चिकित्सा आरोपण सेवाएं (जहां आवश्यक हो)
- अस्पताल में रहने का ख़र्चा
- अस्पताल में खाने का ख़र्चा
- उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताएँ
- अस्पताल में भर्ती होने के बाद 15 दिनों तक की देखभाल
इस योजना में 5,00,000 रुपये का लाभ पूरे परिवार को मिलता है, यानी कि इसका उपयोग परिवार के एक या सभी सदस्यों द्वारा किया जा सकता है। RSBY योजना के तहत पाँच सदस्यों की पारिवारिक सीमा थी। उन योजनाओं से सीख लेते हुए, (पीएम-जय)की संरचना इस प्रकार की गई है कि परिवार के आकार या सदस्यों की उम्र पर कोई सीमा नहीं रखी गई है। इसके एलवा, पहले से मौजूद विभिन बीमारियों को इस योजना में पहले दिन से ही शामिल किया जाता है। इसका मतलब यह है कि (पीएम-जय)में नामांकित होने से पहले किसी भी क़िस्म की बीमारी या स्वास्थ्य अस्थिथि से पीड़ित व्यक्ति उन सभी चिकित्सीय परिस्थितियों के लिए, और साथ ही पीएम-जय योजना के तहत सारे उपचार, प्राप्त करने के लिए पहले दिन से ही लाभार्थी है।
आयुष्मान भारत योजना का कार्ड फ्री बनता है।
आयुष्मान भारत योजना का फायदा लेने के लिये आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- सेविंग बैंक खाता पासबुक
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
आयुष्मान भारत योजना ऑफिसियल लिंक्स
आयुष्मान भारत पोर्टल | Click Here |
आयुष्मान कार्ड सूचि | Click Here |
आयुष्मान भारत योजना ऑनलाइन फॉर्म | Click Here |
आयुष्मान भारत योजना Toll-free No. | 14588 |
Sir Good information and content is very useful
We are a gaggle of volunteers and starting a brand new scheme in our community.
Your site offered us with valuable information to work on. You’ve performed a formidable activity and our whole neighborhood
will likely be grateful to you.
magnificent submit, very informative. I’m wondering why the other specialists of this sector don’t notice this. You must continue your writing. I’m confident, you’ve a great readers’ base already!
8360547542
8360547542
Deepak chtari
Bablu enterprises