निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में गरीब परिवार के लोगो को भरण पोषण के लिए निशुल्क खाद्य सामग्री व खाद्य तेल मुफ्त में प्रदान करना. mehangai rahat camp

मुख्यमंत्री जी का प्रदेश के 1.06 करोड़ परिवारों को महंगाई से राहत दिलाने हेतु अहम निर्णय मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की कार्ययोजना का किया अनुमोदन इसके तहत NFSA से जुड़े परिवारों को निःशुल्क फूड पैकेट वितरित किए जाएंगे. mehangai rahat camp
Table of Contents
मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना
महंगाई से राहत 1.06 करोड़ परिवारों को मिलेंगे निःशुल्क फूड पैकेट मासिक व्यय 392 करोड़ रुपए – निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की कार्ययोजना का किया अनुमोदन – 24 अप्रेल से आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंपों में होगा रजिस्ट्रेशन. mehangai rahat camp
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 1.06 करोड़ परिवारों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए अहम निर्णय लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की कार्ययोजना का अनुमोदन किया है। इसके तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) से जुड़े परिवारों को निःशुल्क फूड पैकेट वितरित किए जाएंगे।
राजस्थान अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना के लाभ
प्रत्येक पैकेट में चना दाल, चीनी, नमक एक-एक किलो, खाद्य तेल एक लीटर, मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर 100-100 ग्राम और हल्दी पाउडर 50 ग्राम सामग्री होगी। लाभार्थियों को लगभग 370 रुपए प्रति पैकेट (सभी व्ययों सहित) की लागत से फूड पैकेट आपूर्ति करने पर लगभग 392 करोड़ रुपए मासिक व्यय होगा। इस योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन 24 अप्रेल से आयोजित होने वाले महंगाई राहत कैंपों में होगा।
सहकारिता विभाग द्वारा सामग्री क्रय कर फूड पैकेट तैयार किए जाएंगे और उचित मूल्यों की दुकानों (एफपीएस) को उपलब्ध कराए जाएंगे। इनका वितरण एफपीएस शाॅप्स (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग) द्वारा किया जाएगा। इस पर पर्यवेक्षण सहकारिता विभाग द्वारा भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना का फायदा फ़ूड पैकेट लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यहाँ से करे Click Here
-
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना 2025: हरियाणा की महिलाओं को हर महीने ₹2100 की आर्थिक मदद
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना 2025 – हर महीने ₹2100 की मदद Lado Laxmi Yojana 2025 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा की लाखों महिलाओं को प्रतिमाह रूपये 2100 देने के लिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को 25 सितम्बर 2025 से शुरू किया जा रहा है। हरियाणा की बीस लाख महिलाओं को प्रतिमाह……
-
पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 महत्वपूर्ण प्रश्न
Rajasthan Gk (A) डॉ. गौरीशंकर ओझा (B) बाबू रामप्रसाद (C) कर्नल जेम्स टॉड (D) ज्वाला सहाय (ई) अनुशासित प्रश्न किसके द्वारा हटाया जा सकता है ? (A) राष्ट्रपति (B) मुख्यमंत्री (C) गृह मंत्री (डी) गवर्नर (ई) अनुशासित प्रश्न संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया था ? (A) अनुच्छेद 243K (B) अनुच्छेद 143K (C)……
-
Pradhan Mantri Loan Yojana | व्यवसाय के लिए रू 20 लाख मिल रहे| पीएम लोन योजना | Business Laon Yojana
प्रधानमंत्री की तरफ से नया व्यवसाय शुरू करने के लिए या फिर पहले से चल रहे बिज़नेस को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की बहुत सी लोन योजना चल रही है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री की तरफ से लोन देने वाली 8 योजनाओं के बारे में सरल भाषा में जानकारी दी गयी है। नया बिज़नेस……
New Rajasthan
Ajmer Jila sarwad