पीएम सुरक्षा व जीवन ज्योति बीमा योजना का प्रीमियम बढ़ाया, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना का नया प्रीमियम 20 रूपये है तथा प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का नया प्रीमियम रूपये 436 कर दिया है।
केंद्र सरकार ने आम आदमी की सुरक्षा के लिये प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना लागु की गयी और देश की सबसे सस्ती सुरक्षा बीमा योजना है।
प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना
यह योजना एक बैंक खाता रखने वाले 18 से 70 वर्ष की आयु वर्ग के उन लोगों के लिए जो 1 जून से 31 मई की कवरेज अवधि के लिए योजना में शामिल होने/स्वंत: आहरण समर्थन को 31 मई या उससे पहले अपनी सहमति प्रदान करते हैं।
वार्षिक नवीनीकरण आधार पर उपलब्ध है। आधार बैंक खातों के लिए प्राथमिक केवाईसी होगा। योजना के अंतर्गत दुर्घटना मृत्युक होने पर और पूर्ण विकलांगता के लिए जोखिम कवरेज 2 लाख रूपये तथा आंशिक विकलांगता पर जोखिम कवरेज 1 लाख रूपये मिलते है।
सुरक्षा बीमा योजना खाताधारक के बैंक खाते से ‘स्वत: आहरण’ सुविधा के जरिए एक किस्त में पहले वर्ष 2021 तक 12 रुपये से थे जिसे वर्ष 2022-23 में बढ़ाकर 20 रूपये कर दिये है
वर्ष 2022-23 के वार्षिक प्रीमियम की कटौती की जानी है। यह योजना सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों या किसी अन्य साधारण बीमा कंपनी द्वारा जो इस उद्देश्य के लिए बैंकों के साथ इन्हीं शर्तों पर आवश्यनक अनुमोदन तथा सहमति से पेशकश की जा रही है।
Dear, Premium of PMSBY has increased to Rs. 20/-, for policy renewal maintain account balance of Rs. 20/-.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
यह योजना पीएमजेजेबीवाई 18 से 50 वर्ष के आयु समूह वाले उन व्यक्तियों के लिए है जिनके पास एक बचत बैंक खाता है।
इस प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ने/अपने खाते से ऑटो-डेबिट के लिए सहमति देते हैं । 2 लाख रूपये का जीवन सुरक्षा 1 जून से 31 मई तक की एक वर्ष की समयावधि के लिए है और यह नवीकरणीय है।
इस योजना के तहत, किसी भी कारणवश बीमाकृत व्यक्ति के मृत्यु के मामले में जोखिम सुरक्षा 2 लाख रूपये का है।
वर्ष 2021 तक प्रीमियम की राशि प्रति वर्ष 330 रूपये थी जिसे वर्ष 2022-23 में बढ़ाकर 436 रूपये किये है जिसे अभिदाता के द्वारा दिए गए विकल्प् के अनुसार बैंक खाते से एक किश्तम में ही प्रत्येजक वार्षिक सुरक्षा समयावधि पर योजनाके तहत 31 मई को या उससे पहले ऑटो-डेबिट किया जाना है।
यह योजना जीवन बीमा निगम तथा अन्यस सभी जीवन बीमाकर्ताओं द्वारा जो इस उद्देश्य के लिए बैंकों के साथ इन्हींन शर्तों पर आवश्ययक अनुमोदन तथा सहमति से उत्पाद की पेशकश करने के इच्छुिक हैं, पेशकश की जा रही है।
Dear, Premium of PMJJBY has increased to Rs. 436/-, for policy renewal maintain account balance of Rs. 436/-.
प्रधान मंत्री बीमा योजना में राशि बढ़ाने से आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है और बचत बैंक खाता धारक के अगर ये दोनों बीमा है तो वर्ष 2022 से हर साल रूपये 456 बचत खाते से डेबिट होंगे।
प्रधान मंत्री जन सुरक्षा योजना के लिये दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बचत बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
पीएम जन सुरक्षा योजना की आधिकारिक वेबसाइट
Pradhan Mantri Suraksha bima yojana | Click here |
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti bima yojana | Click here |
How can I fill
visit your bank branch and fill form
Rohit Kumar