बालिका प्रोत्साहन योजना ! आज आपको बताने जा रहे है एक ऐसी योजना जिसमे बालिकाओ को रूपये 5000 मिलेंगे और इस योजना का नाम है balika protsahan Scheme details बालिका प्रोहत्सान योजना व गार्गी पुरस्कार योजना दोनों योजनाओ में कक्षा 10 वी 12 वी पास बालिकाओ को रूपये मिलेंगे।
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के द्वारा बालिकाओ को आर्थिक सहायता दी जाती है। राज्य सरकार के द्वारा कोरपस फण्ड के रूप में 1.00 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करवाई गई।
बालिका शिक्षा फाउण्डेशन में निजी शिक्षण संस्थाओं की मान्यता/क्रमोन्नति/स्थान परिर्वतन आदि के लिए आरक्षित कोष की राशि जमा करवाई जाती है। balika protsahan Scheme details
वर्तमान में कोरपस फण्ड एवं आरक्षित कोष की कुल राशि 204.00 करोड रूपये बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के पी.डी खाते में जमा है। उक्त जमा राशि से प्रतिवर्ष लगभग 15 करोड़ रूपये ब्याज अर्जित होता है
योजना से बालिकाओ को पढाई करने के लिए आर्थिक मदद मिलेगी और बालिकाओ का शिक्षा के प्रति लगन बढ़ेगी इस लिए सरकार ने गार्गी पुरस्कार और बालिका प्रोहत्सान योजना शुरू की है।
Table of Contents
बालिका प्रोत्साहन योजना की पात्रता (Balika prohtsan yojana eligibility)
Balika Prohtsan बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना सत्र् 2008-09 में प्रारम्भ की गई। योजनान्तर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक कला, विज्ञान, वाणिज्य एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को रु. 5000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है।
पुरस्कार हेतु राशि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। उक्त पुरस्कार भी जिला मुख्यालय एंव पंचायत समिति स्तर पर प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी को समारोह आयोजित कर पुरस्कार वितरित किया जाता है।
बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे
सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in पर जाकर बालिका शिक्षा प्रोहत्सान पोर्टल को ओपन करना होगा
इस बालिका योजन में ऑनलाइन फॉर्म आप अपने स्मार्टफोन से स्वयं भर सकते है या अपने नजदीक किसी भी ईमित्र से फॉर्म भरवा सकते है। ऑनलाइन फॉर्म भरते समय परिवार का जन आधार कार्ड बना हुवा होना जरुरी है और जन आधार कार्ड में बालिका का नाम होना अनिवार्य है। balika protsahan Scheme details
- आवेदन के समय आपके पास, अभ्यर्थी का जन-आधार विवरण हो एवं जिसमे अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक सही होनी चाहिए।
- यदि अभ्यर्थी का नाम एवं जन्म दिनांक जन-आधार में सही नहीं है, तो अभ्यर्थी अपना जन-आधार सही कराये एवं उसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन करे।
balika protsahan Scheme Required Documents बालिका प्रोत्साहन प्रमाण पत्र
- जन आधार कार्ड अनिवार्य
- 12वी पास मार्कशीट जिसमे 75% अंक या इससे अधिक प्रतिशत
- बचत बैंक खाता बालिका के नाम से होना जरुरी है।
- जन आधार में बैंक खाता जुड़ा होना जरुरी है।
गार्गी पुरस्कार योजना
गार्गी पुरस्कार योजना वर्ष 1998 से प्रारम्भ की गई है। योजना अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं प्रवेशिका परीक्षा में 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को कक्षा 11 व 12 में नियमित अध्ययनरत् रहने पर प्रतिवर्ष राशि रु. 3000 एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है |
पुरस्कार हेतु राशि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। पुरस्कार प्रत्येक जिला मुख्यालय एंव पंचायत समिति स्तर पर प्रतिवर्ष बसन्त पंचमी को समारोह आयोजित कर पुरस्कार वितरित किया जाता है।
स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 8 से 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी पुरस्कार दिया जाता है।
मुख्यमंत्री हमारी बेटियाँ योजना
यह योजना सत्र 2015-16 से प्रारम्भ की गई है। योजनान्तर्गत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिका जिसने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा में जिलें में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली, एक बीपीएल श्रेणी एंव एक अनाथ बालिका अर्थात प्रत्येक जिले से चार बालिकाएँ (न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक) इस योजना के लिए पात्र हैं।
सत्र 2018-19 से एक अनाथ बालिका को भी योजना में सम्मिलित किया गया है। उक्त योजना में चयनित बालिकाओं को कक्षा 11 एंव 12/व्यावसायिक शिक्षा/प्रशिक्षण हेतु रू. 1,15000/- तक की सीमा में तथा स्नातकोत्तर तक की शिक्षा/प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु रू. 2,25000/- रूपये तक की सीमा मे वित्तीय सहायता बालिका शिक्षा फाउण्डेशन के द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है।
इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार
राज्य सरकार के परिपत्र क्रमांक पं17(13) शिक्षा-1/2008/दिनंाक 05.03.2019 के द्वारा इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना सत्र 2019-20 से प्रारम्भ की जा रही है । इस योजनार्न्तगत माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा-8, कक्षा-10 एवं कक्षा-12 की परीक्षा में निम्न वर्गो में (1) अनुसूचित जाति, (2) अनुसूचित जनजाति, (3)अन्य पिछड़ा वर्ग (4) अल्पसंख्यक (5) निःशक्त (6) सामान्य वर्ग (7) विशेष पिछड़ा वर्ग एंव (8) बी.पी.एल वर्गो में जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओ को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर समारोह आयोजित कर बालिकाओं को पुरस्कर वितरित किया जायेगा।
इसी प्रकार संस्कृत शिक्षा विभाग में उक्त वर्गो में राज्य में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को भी यह पुरस्कार दिया जायेगा। पुरस्कार स्वरूप कक्षा-8 की बालिकाओं को रू. 40000/-, कक्षा-10 की बालिका को रू. 75000/- एवं कक्षा-12 की बालिका को रू. 100000/- का पुरस्कार दिया जायेगा । कक्षा-12 की बालिकाओं को पुरस्कार के अतिरिक्त स्कूटी भी दी जायेगी । यह पुरस्कार प्रतिवर्ष 19 नवम्बर को इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर दिया जायेगा ।
मूक बधिर एवं नेत्रहीन बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार
उक्त योजना वर्ष 2005-06 में प्रारम्भ की गई थी। इस योजनान्तर्गत राज्य सरकार द्वारा संचालित मूक बधिर एवं नेत्रहीन विद्यालयों में अध्ययनरत् बालिकाओं को प्रतिवर्ष रू. 2000 की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है।
शारीरिक अक्षमता युक्त बालिकाओं हेतु आर्थिक सबलता पुरस्कार
यह योजना वर्ष 2004-05 में प्रारम्भ की गई थी । इस योजनान्तर्गत राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत् बालिकाएँ जो कि शारीरिक रूप से दिव्यांग है उन्हें 2000 रु. की आर्थिक सहायता प्रतिवर्ष दी जाती है।
आपकी बेटी योजना
यह योजना वर्ष 2004-05 से प्रारम्भ की गई। इस योजनान्तर्गत ‘‘गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों की राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत् ऐसी बालिकाएँ जिनके माता-पिता दोनों अथवा एक का निधन हो गया हो’’ को लाभान्वित किया जाता है। कक्षा 1 से 8 में अध्ययनरत् बालिकाओं को 1100 रु. प्रतिवर्ष एवं कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत् को 1500 रु. प्रतिवर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जाती रही है।
राज्य सरकार के परिपत्र क्रमांक पं-01(18)/प्राशि/आयो/2019/दिनांक 31.05.2019 के अनुसार पुरस्कार में वृद्वि की गई है पत्र अनुसार अब कक्षा- 1 से 8 की बालिकाओं को 2100 रूपये तथा 9 से 12 की बालिका को 2500 रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी।
पढ़ाई करने वाली बालिकाओ के लिए अन्य योजना
राजस्थान में बालिकाओ को पढाई करने के लिए अनेक सरकारी योजना का फायदा दिया जाता है। अगर आपके घर परिवार में बालिका पढ़ाई करती है तो आप अपनी बालिका को उपरोक्त सभी योजना का फायदा ऑनलाइन आवेदन कर दिला सकते है।
Balika Prohtsan Scheme Official Websites
बालिका प्रोत्साहन, गार्गी पुरस्कार (प्रथम किस्त सत्र 2020-21), गार्गी पुरस्कार (द्वितीय किस्त सत्र 2019-20) में आवेदन करने की अंतिम दिनांक 31-07-2022 है|
Balika Prohtsan purskar yojana Online Application | Click here |
Gargi puruskar Yojana online Application | Click here |
Balika siksha prohtsan Portal | Click here |
Helpline Email & Contact No. | rajbalikasf@gmail.com +91-6376248644 |