देश भर में 1 जून 2022 से नया वित्त वर्ष 2022-23 शुरू हो गया है और नये वित्त वर्ष changes from 1 June 2022 से देश में 20 नये नियम लागु होने जा रहे है जिससे आम आदमी की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है।
1 जून से पीएम किसान योजना में किसानो को मिलेंगे रूपये 2000-2000 और देश के लगभग 11 करोड़ से ज्यादा किसानो के बैंक खाते में रूपये आएंगे।
देश में बैंक से लेकर पोस्ट ऑफिस, राशन कार्ड से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक महंगा होने वाला है जिसका सीधा असर हम सब पर पड़ेगा।

प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत देश के लगभग 80 करोड़ से ज्यादा नागरिको को 1 अप्रैल 2022 से हर व्यक्ति को 5 किलो राशन फ्री दिया जायेगा। देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना में अप्रैल 2022 से लेकर सितम्बर 2022 तक फ्री राशन देने की घोषणा कर दी गयी है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने और बढ़ाकर सितंबर 2022 तक जारी रखने का निर्णय लिया है। देश के 80 करोड़ से अधिक लोग पहले की तरह इसका लाभ उठा सकेंगे।
Table of Contents
राजस्थान में 1 जून 2022 से लागु होने वाले नये नियम
- 1 जून 2022 से पूर्व पेंशन योजना लागू की जाएगी 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों को पेंशन मिलेगी।
- चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रूपये 10 लाख तक निःशुल्क ईलाज का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।
- 1 जून 2022 से राजस्थान में चिरंजीवी योजना में जुड़े जन आधार कार्ड महिला मुखिया को फ्री स्मार्टफोन मिलना शुरू हो जायेगा।
- बेरोजगार भत्ता महिलाओ को रूपये 4500 व पुरुषो को रूपये 4000 मिलना शुरू हो जायेगा।
1 जून 2022 से क्रिप्टोकरेंसी पर लागू होगा नया नियम
देश में 1 मई 2022 से क्रिप्टोकरेंसी पर लगने वाले टैक्स (Tax on cryptocurrency) नियम शामिल हो जायेगा। हाल ही में बजट में वित्त मंत्री ने घोषणा कि थी, कि सभी वर्चुअल डिजिटल एसेट (VDA) या क्रिप्टो एसेट पर 30% टैक्स लगेगा, अगर उसे बेचने वाले को फायदा होता है या इसके अलावा, जब-जब कोई भी क्रिप्टो एसेट बेचा जाएगा, तब-तब उसकी बिक्री का 1% टीडीएस काटा जायेगा।
जून 2022 में बढ़ सकते हैं LPG गैस सिलेंडर के दाम

हर माह की तरह ही अप्रैल के पहले सप्ताह में गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव हो सकता है। वर्तमान में पेट्रोल डीजल और LPG के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं ऐसे में पुरी संभावना है कि अप्रैल में एक बार फिर LPG गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि की जा सकती है।
दवाओं के दाम बढ़ाये जायेंगे

नये वित्त वर्ष 1 जून 2022 से पेन किलर, एंटीबायोटिक्स, एंटी-वायरस समेत जरूरी दवाओं की कीमतें बढ़ने वाली हैं। सरकार ने शेड्यूल दवाओं के लिए 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी की अनुमति दी है। भारत की ड्रग प्राइसिंग अथॉरिटी ने शेड्यूल दवाओं के लिए कीमतों में 10.7 फीसदी की बढ़ोतरी की अनुमति दे दी है, जिसके बाद अब 800 से ज्यादा दवाओं की कीमत बढ़ेगी। और जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा।
1 जून 2022 से सड़को पर नहीं दौड़ेंगे पुराने वाहन

हरियाणा में खट्टर सरकार की घोषणा के अनुसार दस साल से पुराने डीजल वाहन और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध का changes from 1 june 2022 एक अप्रैल 2022 से सख्ती से लागू होगा। वहीं इस श्रेणी में आने वाले ऑटो चालकों को अपने ऑटो बदलने के लिए पर्याप्त समय दिया जायेगा।
घर खरीददारों को लगेगा झटका

केंद्र सरकार पहली बार 1 जून 2022 से घर खरीदने वालों को धारा 80EEA के तहत टैक्स छूट का फायदा देना बंद करने जा रही है। बजट 2019-20 के में केंद्र सरकार ने 45 लाख रुपये तक का घर खरीदने वालों को होम लोन पर अतिरिक्त ₹ 1.50 लाख आयकर लाभ की घोषणा की गई थी। बाद में बजट 2020 और 2021 में इस सुविधा को एक्सटेंड कर दिया गया था लेकिन अप्रैल से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष 2022-23 से इस सुविधा को एक्सटेंड नहीं किया गया है। ऐसे होमबायर्स को अगले वित्त वर्ष 2022-23 से ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ सकता है।
बैंको में लागु हुए नये नियम
changes from 1 June 2022 से एक्सिस बैंक में जिन ग्राहकों का सैलरी अथवा सेविंग अकाउंट नए नियम लागू हो रहे हैं। बैंक ने बचत खाते में मिनिमम बैलेंस की सीमा 10 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दी है। एक्सिक बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक ने फ्री कैश ट्रांजैक्शन की निर्धारित सीमा को भी बदलकर चार फ्री ट्रांजैक्शन या 1.5 लाख रुपये कर दिया है।
4 अप्रैल से पीएनबी ने ऐलान किया है कि बैंक पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system) लागू करने जा रहा है. पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत बिना वेरिफिकेशन के चेक पेमेंट नहीं हो पाएगा और ये नियम 10 लाख रुपये या उससे ज्यादा के चेक के लिए अनिवार्य है।
पोस्ट ऑफिस की स्कीम में हो रहा बदलाव
1 जून से पोस्ट ऑफिस के नये नियमों में अब ग्राहकों को टाइम डिपॉजिट अकाउंट, सीनियर सीटिजन सेविंग्स स्कीम और मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने के लिए आपको सेविंग अकाउंट या बैंक अकाउंट ओपन करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही स्मॉल सेविंग में जो पहले जमा राशि पर ब्याज मिलता था अब वह पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट या बैंक अकाउंट में ही जमा होगा।
Mere.maa.ki.tbiyt.kharab.hee.mee.elaj.nhi.kra.pa.rha.hu.kya.aap.meri.madad.kr.skte.hwe.