Digital Ration Card : राशन कार्ड से सब कुछ निःशुल्क मिलेगा | नया राशन कार्ड ऐसे बनेगा | राशन कार्ड के रंगो के अनुसार फायदे

By | May 19, 2022

Digital Ration Card : राशन कार्ड से सब कुछ निःशुल्क मिलेगा | नया राशन कार्ड ऐसे बनेगा | राशन कार्ड के रंगो के अनुसार फायदे

डिजिटल राशन कार्ड एक परिवार की डिजिटल आईडी कार्ड है, राशन कार्ड से सम्पूर्ण परिवार को फायदा मिलता है। राशन कार्ड महिला मुखिया के नाम से बनता है। राशन कार्ड अब एटीएम जैसा मिलेगा।

नया राशन कार्ड ऑनलाइन बनाया जाता है और राशन कार्ड केवल परिवार का एक ही बार बनता है। डिजिटल राशन कार्ड से एक देश एक राशन कार्ड One Nation One Ration Card योजना से देश के किसी भी राशन डीलर से राशन गेहू/चावल लिया जा सकता है।

Digital Ration card

राशन कार्ड के लाभ

  • पुरे परिवार को राशन कार्ड से फ्री राशन मिलता है।
  • राशन कार्ड अगर BPL, AY है तो छात्रवृति मिलती है।
  • डिजिटल राशन कार्ड से आवास योजना में मकान मिलते है।
  • राशन कार्ड से सोचालय मिलता है।
  • नये राशन कार्ड से आधार कार्ड/ मूलनिवास/जाति प्रमाण पत्र बनाये जाते है।

राशन कार्ड के प्रकार

देश में अलग – अलग श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिये अलग – अलग रंगों के राशन कार्ड दिये दिये जाते है और राशन कार्ड के रंगो के अनुसार अलग-अलग फायदे मिलते है।

APL Ration Card : इस राशन का रंग नीला होता है। जब कोई भी सामान्य श्रेणी का परिवार राशन कार्ड बनवाता है तो सबसे पहले APL राशन कार्ड ही बनाया जाता है। इस राशन कार्ड को NFSA योजना में जोड़कर सरकारी सस्ता राशन लिया जा जाता है।

BPL Ration Card : इस राशन कार्ड का रंग गहरा गुलाबी होता है इस बीपीएल राशन कार्ड को सभी परिवार नहीं बना सकते है बीपीएल राशन कार्ड को केवल गरीबी रेखा से निचे के परिवार ही राशन कार्ड बना सकते है।

अगर परिवार का पहले से बीपीएल राशन कार्ड बना हुवा है और नया राशन कार्ड बनवाना चाहते है तो पुराने राशन कार्ड की तर्ज पर नया डिजिटल बीपीएल राशन कार्ड बनता है। बीपीएल राशन कार्ड के परिवार में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृति मिलती है।

अन्त्योदय अन्न योजना राशन कार्ड : इस राशन कार्ड का रंग पीला होता है सबसे ज्यादा फायदा इस अन्त्योदय राशन कार्ड से ही मिलता है इस राशन कार्ड से फ्री राशन मिलता सरकार अंत्योदय राशन कार्ड वाले परिवारों को आर्थिक सहायता भी देती है।

बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड बनाना आसान नहीं है क्योकि ये दोनों राशन कार्ड सर्वे के अनुसार बनते है अगर सर्वे में गरीबी रेखा में आते है तभी अंत्योदय और बीपीएल राशन कार्ड बनते है।

नया राशन कार्ड ऐसे बनेगा

अगर कोई भी परिवार अपना नया राशन कार्ड बनवाना चाहता है तो राशन कार्ड ऑनलाइन CSC पर बनेगा। राशन कार्ड देश के हर परिवार बना सकते है। राशन कार्ड बनवाने के लिये सबसे पहले ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा।

नया राशन कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज ये चाहिये

  • राशन कार्ड बनाने के लिये ऑफलाइन फॉर्म भरकर csc/emitra पर जमा करवाना होगा।
  • परिवार में जितने भी सदस्य है उन सभी के आधार कार्ड
  • परिवार की महिला मुखिया की फोटो
  • राशन कार्ड मुखिया के बचत बैंक पासबुक कॉपी
  • मोबाइल नंबर आदि

उपरोक्त सभी प्रमाण पत्र/दस्तावेज राशन कार्ड बनवाते समय फॉर्म के साथ सलग्न करने होते है।

राशन कार्ड सूची राज्य के अनुसार

अगर कोई भी अपने राशन कार्ड की डिटेल या अपने गांव में कितने परिवारों का राशन कार्ड बना हुवा है ये सूचि अगर देखना है तो यहाँ से ऑनलाइन सूचि देख सकते अलग अलग राज्यों की ऑफिसियल लिंक यहाँ मिल जाएगी।

Ration Cards/Beneficiars under NFSA

(Click the name of State/UT to view their respective Ration Card reports)

सभी राज्य सरकारों के ऑफिसियल फूड विभाग का पोर्टल की लिंक यहाँ है आप राशन कार्ड लिस्ट व ऑनलाइन राशन कार्ड यहाँ से बना सकते है।

Andhra PradeshA & N IslandsArunachal Pradesh
AssamBiharChandigarh
ChhattisgarhDadra & Nagar HaveliDaman & Diu
DelhiGoaGujarat
HaryanaHimachal PradeshJammu & Kashmir
JharkhandKarnatakaKerala
LakshadweepMadhya PradeshMaharashtra
ManipurMeghalayaMizoram
NagalandOdishaPuducherry
PunjabRajasthanSikkim
Tamil NaduTelanaganaTripura
Uttar PradeshUttarakhandWest Bengal
https://nfsa.gov.in

One thought on “Digital Ration Card : राशन कार्ड से सब कुछ निःशुल्क मिलेगा | नया राशन कार्ड ऐसे बनेगा | राशन कार्ड के रंगो के अनुसार फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *