लाडली बहना योजना 2023 नया नियम | शिवराज की लाडली बहनो को प्रतिमाह रूपये 3000-3000 मिलेंगे

By | June 13, 2023

लाडली बहना योजना 2023 को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह द्वारा महत्वपूर्ण घोषणा की गयी है. मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना की पहली किश्त एक करोड़ 25 लाख महिलाओ के बैंक खाते में रूपये 1000-1000 DBT के द्वारा भेज दिये गये है. लाडली बहना योजना में फॉर्म भरने वाली महिलाओ की आयु सीमा में भी बदलाव किया गया है मध्यप्रदेश की लाडली बहना योजना में फॉर्म भरने वाली महिलओं की नयूनतम आयु 23 वर्ष से घटाकर 21 वर्ष कर दी गयी है. अब लाडली बहना योजना के फॉर्म 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की आयु वाली महिला फॉर्म भर सकती है. ladli behna yojana 2023 new rule

मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त का इंतजार कर रही एक करोड़ 25 लाख से ज्यादा महिलाओ के लिए अच्छी खबर है। लाड़ली बहना योजना की दुसरी किस्त के रूपये 1250-1250 DBT से सीधे महिलाओ के आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में दिनांक 10 जुलाई 2023 को भेजे जायेंगे।

लाड़ली बहना योजना में महत्वपूर्ण घोषणा की गयी है योजना की पहली क़िस्त रूपये 1000 से शुरू की गयी है और लाड़ली बहना की राशि प्रत्येक क़िस्त में 250 रूपये बढ़ाकर रूपये 3000 प्रतिमाह प्रत्येक महिला को दिए जायेंगे। साथ ही पात्र महिलाओ की बैंक खाते में प्रत्येक महीने की 10 तारीख को रूपये भेजे जायेंगे। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में फॉर्म भरने वाली महिलाओ की आयु में भी बदलाव किया गया है अब योजना में 21 वर्ष से लेकर 59 वर्ष आयु तक की महिला फॉर्म भर सकती है। लाड़ली बहना योजना से वंचित महिलाओ का सर्व किया जा रहा है।

लाडली बहना योजना में बड़े बदलाव

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बहनों की जिंदगी बदल कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाना मेरी जिंदगी का मकसद है। मेरी कोई भी बहन मजबूर न रहे, मजबूत बने, इसीलिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है।

योजना से बहनों के पास पैसों की कमी की बेबसी को दूर किया गया है। बहनों को दिए जा रहे 1000 रूपये को धीरे-धीरे बढ़ा कर 3000 रूपये किया जायेगा। मुख्यमंत्री कटनी जिले के ग्राम बंजारी स्थित रामराजा पहाड़ी पर श्री हरिहर तीर्थ में सामुदायिक भवन और कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र भवन के भूमि-पूजन के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। ladli behna yojana 2023 new rule

Ladli Behna Yojana 2023 new rule

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पहली रु 1000 किश्त पहुंची महिलओं के बैंक खाते में

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेकर बहनें मजबूत होंगी, वे अब मजबूर नहीं रहेंगी। योजना में प्रति माह 1000 रूपये की राशि देने के प्रावधान में संशोधन कर बहनों को क्रमश: बढ़ी हुई राशि का भुगतान किया जाएगा। आवश्यक वित्त व्यवस्था के फलस्वरूप योजना में 1000 रूपये के स्थान पर क्रमश: 1250 रुपए, इसके बाद 1500 रूपए, फिर 1750 रूपए, फिर 2 हजार रूपए और इसके बाद 2250 रुपए, 2500 रूपए और 2750 रूपए करते हुए राशि को 3 हजार रूपए तक बढ़ाया जाएगा।

इसी तरह योजना के लिए विवाहित पात्र बहन की आयु न्यूनतम 23 वर्ष के स्थान पर 21 वर्ष की जाएगी। इसी तरह बहनों को आने वाले 5 वर्ष में लखपति बनाते हुए लखपति क्लब में शामिल किया जाएगा। वर्तमान में 23 से 60 वर्ष की विवाहित बहनें योजना में पात्र हैं।

बहनों की आय कम से कम 10 हजार रूपए मासिक होना चाहिए। स्व-सहायता समूहों और आर्थिक समृद्धि की योजनाओं से लाभान्वित करते हुए बहनों की जिंदगी में सुख और आनंद लाने का कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहनों को वे अपना परिवार मानते हैं।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बहनों के खातों में मासिक राशि अंतरित

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में बहनों के खातों में मासिक राशि अंतरित मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.25 करोड़ बहनों के खाते में कुल 1209.64 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की। इस कार्यक्रम से पूरे प्रदेश की बहनें भी जुड़ीं। प्रदेश के वार्डों और ग्रामों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वे बहनों को अब परिवार में आर्थिक रूप से किसी विवशता का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में मिलने वाली राशि उनके जीवन में आनंद लाने का कार्य करेगी। परिवार में बच्चों के लिए दूध, फल, दवाई लाने, उनकी पढ़ाई के प्रबंध को बेहतर बनाने में योजना की राशि उपयोगी होगी। परिवार में बहन के साथ बच्चों को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान संचालित किया तो मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ 45 लाख से अधिक बेटियों को दिया। अब बहनों को प्रतिमाह राशि प्राप्त होगी ।समाज में परिवर्तन का यह महत्वपूर्ण प्रयास है।

Ladli Bahana Yojana Eligibility

  1. जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो, जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो.
  2. जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग उपक्रम मंडल स्थानीय निकाय में नियमित स्थाई कर्मी संविदा कर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हूं परंतु महान सेवी कर्मी तथा आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से नियोजित कर्मचारी अपात्र नहीं होंगी.
  3. जो स्वयं भारत सरकार/राज्य सरकार की किसी भी योजना के अंतर्गत प्रतिमाह राशी रुपए 1000/- या उससे अधिक की राशि प्राप्त कर रही है.
  4. जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद विधायक हो
  5. जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड/निगम/मंडल/उपक्रम का अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष/संचालक सदस्य हो.
  6. जिनके परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि(पंच एवं उपसरपंच को छोड़कर) हो.
  7. जिनके परिवार के सदस्यों के पास संयुक्त रुप से कुल 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो.(यहां पर परिवार का अर्थ पति-पत्नी एवं आश्रित बच्चों से)
  8. जिनके परिवार के सदस्यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर सहित) रहे हो.

आवश्यक दस्तावेज़

समग्र परिवार / सदस्य आई.डी. समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी अथवा सदस्य आईडी

आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो आईडी

मोबाइल नंबर समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर

आवेदन पूर्व तैयारियां

आधार समग्र e-KYC समग्र पोर्टल पर आधार के डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम से मिलान | e-KYC न होने की स्थिति मे आवेदन प्राप्त नहीं किया जायगा |

व्यक्तिगत बैंक खाता महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है | संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा |

बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय महिला के स्वयं के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए |

Ladli Behna Yojana Online Application Click here

  • बीमा सखी योजना में महिलाओं को प्रतिमाह रूपये 7000 मिलेंगे

    बीमा सखी योजना में महिलाओं को प्रतिमाह रूपये 7000 मिलेंगे

    बीमा सखी योजना महिलाओं के लिए एक रोजगार-उन्मुख योजना है, जिसका उद्देश्य उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस योजना के तहत महिलाओं को बीमा एजेंट के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा, जिन्हें “बीमा सखी” कहा जाएगा। योजना की मुख्य विशेषताएं लाभ और वेतन पात्रता यह योजना विशेष……

    www.jobalertguru.in


  • पीएम आवास शहरी 2.0 योजना फॉर्म ऐसे भरे | PM Awas Urban 2.0 Form Apply Online | PM Awas Shahari 2.0

    पीएम आवास शहरी 2.0 योजना फॉर्म ऐसे भरे | PM Awas Urban 2.0 Form Apply Online | PM Awas Shahari 2.0

    पीएम आवास शहरी 2.0 योजना फॉर्म ऐसे भरे | PM Awas Urban 2.0 Form Apply Online | PM Awas Shahari 2.0 From Kaise Bhare प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत एक करोड़ परिवारों को पक्का मकान मिल रहा है पक्का घर लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे है। पीएम आवास योजना शहरी……

    www.jobalertguru.in


  • Unified Pension Scheme 2024 Benefits | OPS vs UPS |सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना 2024

    Unified Pension Scheme 2024 Benefits | OPS vs UPS |सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना 2024

    प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को मंजूरी दे दी है। यदि किसी कर्मचारी के सेवाकाल की न्यूनतम अवधि 25 साल है तो उसे रिटायरमेंट के पहले सेवाकाल के आखिरी 12 महीने के बेसिक पे के औसत का 50 फीसदी पेंशन के रूप में मिलेगा। Unified……

    www.jobalertguru.in


3 thoughts on “लाडली बहना योजना 2023 नया नियम | शिवराज की लाडली बहनो को प्रतिमाह रूपये 3000-3000 मिलेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *