मुख्यमंत्री सीखो – कमाओ योजना 2023 – एक लाख बेरोजगार योवाओ को हर माह रूपये 8000 से 10000 मिलेंगे MP Seekho aur Kamao Yojana 2023

By | May 19, 2023

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बेरोजगार योवाओ को स्किल के साथ रोजगार से जोड़ने के लिए सीखो और कमाओ योजना की घोषणा की गयी है इस योजना में बेरोजगार योवाओ को हर महीने स्टाइपेंड देने की घोषणा की गयी है. MP Seekho aur Kamao Yojana

मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी लड़के और लडकियों को प्रसिक्षण के साथ प्रति माह रूपये 8000 से लेकर 10000 दिये जायेंगे.

मुख्यमंत्री सीखो – कमाओ योजना की घोषणा

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना युवाओं को रोजगार, प्रगति और विकास के नए अवसर देगी : मुख्यमंत्री श्री चौहान युवाओं को बैसाखी पर चलना नहीं, अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाएगी योजना मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना को मिला मंत्रि-परिषद का अनुमोदन युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण के साथ मिलेगा स्टाइपेंड समत्व भवन में हुई मंत्रि-परिषद की विशेष बैठक. MP Seekho aur Kamao Yojana

मध्यप्रदेश में लागु हुई सीखो-कमाओ योजना

श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आज का दिन प्रदेश के लिए ऐतिहासिक है। राज्य सरकार रोजगार के लिए अनेक प्रयास कर रही है, एक लाख पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है। स्व-रोजगार के हमारे प्रयास निरंतर जारी हैं. प्रतिमाह रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। हमारा संकल्प है कि युवाओं को बेरोजगार नहीं रहने देंगे। इस उद्देश्य से युवाओं को रोजगार के लिए कौशल सिखाने नई योजना लागू की जा रही है.

सीखो -कमाओ योजना कब लागु होगी ?

मध्यप्रदेश सीखो और कमाओ योजना में युवाओं को कौशल सीखने के साथ भुगतान भी किया जाएगा। कौशल प्रशिक्षण के लिए कंपनियों और सर्विस सेक्टर को जोड़ा जाएगा। बेरोजगारी भत्ता बेमानी है। नई योजना, युवाओं में क्षमता संवर्धन कर उन्हें पंख देने की योजना है, जिससे वे खुले आसमान में ऊँची उड़ान भर सकें और उन्हें रोजगार, प्रगति और विकास के नित नए अवसर मिलें। योजना में युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन 7 जून से और काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन 15 जून से शुरू होगा और प्लेसमेंट 15 जुलाई से आरंभ होगा। कार्य सीखाने वाले प्रतिष्ठान और राज्य शासन के बीच 31 जुलाई से अनुबंध की कार्यवाही होगी।

एक अगस्त से युवा, कार्य आरंभ कर देंगे। यह क्रांतिकारी योजना युवाओं को बैसाखी पर चलना नहीं, अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाएगी। कार्य से सीखने की अवधि में युवाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना

मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास स्थित कार्यालय भवन समत्व में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक वंदे-मातरम गान से आरंभ हुई। बैठक में युवाओं के लिए योजना का प्रस्तुतिकरण हुआ और मंत्रि-परिषद ने योजना को अनुमोदन प्रदान किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना का नाम ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’ होगा।

मध्यप्रदेश सीखो-कमाओ योजना के लिए पात्रता

जिन योवाओ की आयु 18 से 29 वर्ष के बीच है वो युवा पात्र है और योजना में कम से कम एक लाख युवाओं को प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी, 18 से 29 वर्ष के युवा, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं अथवा आईटीआई या उच्च है, वे योजना में पात्र होंगे। प्रशिक्षण के बाद मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा स्टेट कॉउसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (SCVT) का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। योजना से युवाओं को प्रशिक्षण के साथ स्टाइपेंड मिलेगा, कौशल उन्नयन से उनके रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और कमाई का बेहतर मार्ग प्रशस्त होगा।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना से कितने रूपये मिलेंगे

प्रस्तुतिकरण में बताया गया कि योजना से देश और प्रदेश के प्रतिष्ठित औद्योगिक तथा निजी संस्थानों को जोड़ा जाएगा। प्रतिष्ठान के पास पेन नंबर और जीएसटी पंजीयन होना आवश्यक होगा। प्रतिष्ठान अपने कुल कार्यबल के 15 प्रतिशत की संख्या तक छात्र प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दे सकेंगे। योजना में

  • 12वीं उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को 8 हजार रूपए
  • आईटीआई उत्तीर्ण को 8 हजार 500 रूपए
  • डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9 हजार रूपए
  • स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता वालों को 10 हजार रूपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएग

स्टाइपेंड की 75 प्रतिशत राशि राज्य शासन की ओर से प्रशिक्षणार्थी को डीबीटी से भुगतान की जायेगी। संबंधित प्रतिष्ठान को निर्धारित न्यूनतम स्टाइपेंड की 25 प्रतिशत राशि प्रशिक्षणार्थी के बैंक खाते में जमा करानी होगी।

सीखो-कमाओ योजना में प्रशिक्षण के लिए 703 कार्य क्षेत्र चिन्हित

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में प्रशिक्षण के लिए 703 कार्य-क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। इसमें विनिर्माण क्षेत्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रेवल, अस्पताल, रेलवे, आई.टी. सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड एकाउंटेंट और अन्य वित्तीय सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठानों को जोड़ा जाएगा।

मीडिया, कला, कानूनी और विधि सेवाएँ, शिक्षा-प्रशिक्षण तथा सेवा क्षेत्र में कार्यरत प्रतिष्ठान भी योजना में सम्मिलित होंगे। योजना से प्रशिक्षणार्थियों को उद्योग उन्मुख प्रशिक्षण, नवीनतम तकनीक और प्रक्रियाओं में दक्षता प्राप्त होगी, जिससे उनके नियमित रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। योजना से प्रमुख प्रतिष्ठानों को जोड़ने के‍ लिए पुणे, बैंगलुरू और नोएडा में कार्यशालाएँ की जाएंगी। साथ ही प्रदेश में युवाओं को योजना की जानकारी देने के उद्देश्य से संभाग और जिला‍ स्तर पर गतिविधियाँ संचालित होंगी।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की सूची

MP सीखो -कमाओ योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. Aadhaar Card
  2. Passport Photo
  3. Education Qualification Documents
  4. Mobile Number
  5. Cast Certificate
  6. Bonafide Certificate

MP Seekho Aur Kamao Yojana Online Registration Click Here

2 thoughts on “मुख्यमंत्री सीखो – कमाओ योजना 2023 – एक लाख बेरोजगार योवाओ को हर माह रूपये 8000 से 10000 मिलेंगे MP Seekho aur Kamao Yojana 2023

  1. Rahul Shrivastava

    आपने मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए जो जानकारी दी है वह बहुत ही विस्‍तृत है इस जानकारी में आपने कोर्स की सूची दी है जिससे युवाओ को अपना कोर्स चुनने मे सहयोग मिलेगा

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *