कामधेनु पशु बीमा योजना 2023 | पशुपालको को रूपये 80000 मिलेंगे | Rajasthan Kamdhenu Pashu Bima Yojana

By | May 11, 2023

मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत पंजीयन करवाने वाले प्रगतिशील पशुपालक मंहगाई के इस दौर में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत कैम्प के जरिए आम आदमी को ख़ुशी के साथ राहत देने का कार्य किया है।

समाज के सभी वर्गों के साथ कैम्प में पशुपालकों के हितों को भी विशेष महत्व देकर मुख्यमंत्री की पशुपालकों के हितों की सोच साकार हुई है। दो दुधारू गोवंशीय पशुओं का 80000 रूपए तक का बीमा का लाभ ले सकते है ऐसे में अचानक होने वाली बीमारियों के कारण होने वाली पशुधन हानि से भी बचा जा सकेगा।

कामधेनु पशु बीमा योजना 2023 | पशुपालको को रूपये 80000 मिलेंगे | Rajasthan Kamdhenu Pashu Bima Yojana

महंगाई राहत कैम्प में पहुंचे पशुपालक मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत बीमा कवर के लिए पंजीयन के बाद अब वे बिना किसी चिंता के पशुपालन कर सकेंगे साथ ही वे अपने पशुधन में भी वृद्धि कर पाएंगे जिससे उनकी आय में वृद्धि के साथ पशुधन उत्पादों में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा की जन आधार कार्ड के माध्यम से आसान तरीके से बहुत ही कम समय में उन्होंने अपने पशुओं का बीमा के लिए पंजीयन करवा लिया है. अब वे पशुधन हानि के लिए चिंतित नहीं है।

मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना

बढ़ती महंगाई से प्रदेशवासियों को अधिकतम राहत देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता एवं पशुपालकों के हितों के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। प्रदेशभर में प्रशासन गांव  के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत महंगाई राहत कैम्प में मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत पशुपालकों द्वारा पंजीयन में विशेष रुचि दिखाई जा रही है।

इस दौरान पशुपालक  बीमा योजना के अतिरिक्त पशुपालन विभाग द्वारा चलायी जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी लेते हुए भी दिखे। पंजीयन के दौरान पशुपालकों ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोग प्रकोप एवं अन्य कारणों से होने वाली असमय पशुधन हानि से अब बचा जा सकेगा साथ पशुपालक पशुधन वृद्धि के बारे में भी सोच पाएंगे।

राज्य में पशुधन विकास के साथ सशक्त होता पशुपालक – मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में पशुपालक करा रहे पंजीयन 2 दुधारू गोवंशीय पशुओं का 40000 रूपए तक का बीमा कवर का योजना में प्रावधान

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर पशुपालकों के लिए बड़ा तोहफा -मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत दुधारू गौवंश के साथ अब दुधारू भैंस का भी होगा बीमा -पशुपालन मंत्री -महंगाई राहत कैम्प के तहत मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना में 40 हजार रूपए तक का बीमा पूर्णतया निःशुल्क

राज्य सरकार द्वारा निरंतर  राज्य  में अन्य वर्गों के साथ  पशुओं एवं पशुपालकों के हितों के लिए नित नयी योजनाओं  का क्रियान्वयन किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत दिए जा रहे प्रति दुधारू पशु  40 हजार रूपए तक का बीमा निःशुल्क होने से पशुपालकों पर किसी भी प्रकार का आर्थिक भार नहीं पड़ेगा।

पशुपालकों को पशुपालन में बढ़ती महंगाई से राहत के साथ सहूलियत मिल पायेगी। वही बीमा के तहत दुधारू गौवंश के साथ दुधारू भैंस को शामिल करने से अब पशुपालक निश्चिंत होकर उन्नत पशुधन के साथ दुग्ध उत्पादन में वृद्धि पर ध्यान दे सकेंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य दुग्ध उत्पादन में सम्पूर्ण प्रदेश में सर्वाेच्च स्थान पर है.  इस योजना के सम्पूर्ण प्रदेश में लागु होने से अब राज्य में पशुपालन के क्षेत्र में विकास के नित नए द्वार खुल सकेंगे।

राज्य में पशुओं एवं पशुपालकों के कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाएं ऐतिहासिक है, निश्चित तौर पर अब राज्य पशुधन के क्षेत्र में शीघ्र ही सर्वाेच्च स्थान पर होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत  समस्त पशुपालकों के लिए दुधारू गौवंश के साथ दुधारू भैंस का निःशुल्क बीमा करना मुख्यमंत्री की पशुपालकों के कल्याण के प्रति सोच को साकार करने वाला ऐतिहासिक कदम है।

Rajasthan Kamdhenu Pashu Bima Yojana Online Registration Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *