मुख्यमंत्री माझा लाडका भाऊ योजना फॉर्म | युवाओ को प्रतिमाह रूपये 10000-10000 मिलेंगे | Ladka Bhau Yojana 2024

By | July 20, 2024

महाराष्ट्र सरकार ने युवाओ के लिए मुख्यमंत्री माझा लाडका भाऊ योजना 2024 शुरू की गयी है इससे पहले महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना शुरू की गयी थी उसके बाद युवाओ को रोजगार देने के लिए लाडका भाऊ योजना शुरू की गयी है। ladka bhau yojana

ladka bhau yojana

मुख्यमंत्री लाडका भाऊ योजना का उद्देश्य

इस लाडका भाऊ योजना का उदेश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओ को प्रशिक्षण देकर रोजगार देना ताकि राज्य से बेरोजगारी को कम किया जा सके और राज्य के युवा स्वरोजगार से जुड़कर अपना स्वंय का रोजगार शुरू कर सके। इस लाडका भाऊ योजना के लिए रूपये 5 हजार 500 करोड़ बजट रखा गया है। इस योजना में प्रतिवर्ष 10 लाख युवाओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा। ladka bhau yojana

लाडका भाऊ योजना के लिए पात्रता

  1. अभियर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिये।
  2. अभियर्थी महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होना चाहिये।
  3. अभियर्थी बेरोजगार होना चाहिए।
  4. शैक्षणिक योग्यता में कक्षा 12वी पास/ आईटीआई/ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट पास होना चाहिये।

माझा लाडका भाऊ योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • रहिवासी दाखला
  • पत्याचा पुरावा
  • वय परवाना
  • शैक्षणिक पात्रता प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट फोटो
  • बैंक खाता पासबुक

महाराष्ट्र लाडका भाऊ योजना के लाभ

लाडका भाऊ योजना के अंतर्गत उद्योग/कंपनी में 6 महीने की इंटर्नशिप होगी इस प्रशिक्षण के बदले राज्य सरकार युवाओ को प्रतिमाह इस प्रकार से रूपये देगी।

कक्षा 12वी पास रु 6000 मिलेंगे
डिप्लोमा/आईटीआई पास रु 8000 मिलेंगे
ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट रु 10000 मिलेंगे
jobalertguru

मुख्यमंत्री लाडका भाऊ योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण रोजगार का लाभ लेने वाले युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन घर बैठे कर सकते है इसके लिए ऑफिसियल पोर्टल है https://rojgar.mahaswayam.gov.in/ पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। ladka bhau yojana

महाराष्ट्र सरकार चुनाव से पहले महिलाओं मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के प्रतिमाह रूपये 1500 मिलेंगे व शिक्षित बेरोजगार युवाओ को लाडका भाऊ योजना में प्रतिमाह रूपये 6000 से 10000 मिलेंगे।

  • PM Vishwakarma Yojana 2025 Update |PM Vishwakarma All Steps Update |पीएम विश्वकर्मा योजना 2025 अपडेट

    PM Vishwakarma Yojana 2025 Update |PM Vishwakarma All Steps Update |पीएम विश्वकर्मा योजना 2025 अपडेट

    पीएम विश्वकर्मा योजना में फॉर्म भरने से लेकर टूलकिट मिलने तक सभी जानकारी इस वीडियो में बताई गयी है। पीएम विश्वकर्मा योजना में हाथो से काम करने वाले परिवार आधारित पारिवारिक काम करने वाले 18 श्रेणी के कामगारों को इस योजना में फॉर्म भर सकते है। पीएम विश्वकर्मा योजना के सभी स्टेप्स पीएम विश्वकर्मा योजना……


  • PM Vidyalaxmi Loan Scheme 2025 | पीएम विद्यालक्ष्मी फॉर्म ऐसे भरे | PM Vidyalaxmi Education Loan

    PM Vidyalaxmi Loan Scheme 2025 | पीएम विद्यालक्ष्मी फॉर्म ऐसे भरे | PM Vidyalaxmi Education Loan

    पीएम विद्यालक्ष्मी लोन योजना 2025 के लाभपीएम विद्यालक्ष्मी लोन योजना के लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया है, जो अपनी शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता चाहने वाले छात्रों के लिए बहुमूल्य जानकारी प्रदान करता है। वीडियो में पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया और पुनर्भुगतान विकल्पों को भी शामिल किया गया है, जो दर्शकों को……


  • राशन कार्ड वालो के लिए अच्छी खबर – राजस्थान में राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने शुरू

    राशन कार्ड वालो के लिए अच्छी खबर – राजस्थान में राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने शुरू

    NFSA खादय सुरक्षा योजना (निशुल्‍क गेहु योजना) आवेदन शुरू दिनांक – 26.01.2025 से एक माह तक जिस परिवार ने अपना नया राशनकार्ड बनवाया है और राशनकार्डधारक को खादय सुरक्षा योजना के तहत गेहु नहीं मिलते हो सिर्फ उसके लिए विभागीय बेवसाईट पोर्टल शुरू कर दिया गया है। कौनसे राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ेंगे जिस राशनकार्ड……


One thought on “मुख्यमंत्री माझा लाडका भाऊ योजना फॉर्म | युवाओ को प्रतिमाह रूपये 10000-10000 मिलेंगे | Ladka Bhau Yojana 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *