महाराष्ट्र सरकार ने युवाओ के लिए मुख्यमंत्री माझा लाडका भाऊ योजना 2024 शुरू की गयी है इससे पहले महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना शुरू की गयी थी उसके बाद युवाओ को रोजगार देने के लिए लाडका भाऊ योजना शुरू की गयी है। ladka bhau yojana

Table of Contents
मुख्यमंत्री लाडका भाऊ योजना का उद्देश्य
इस लाडका भाऊ योजना का उदेश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओ को प्रशिक्षण देकर रोजगार देना ताकि राज्य से बेरोजगारी को कम किया जा सके और राज्य के युवा स्वरोजगार से जुड़कर अपना स्वंय का रोजगार शुरू कर सके। इस लाडका भाऊ योजना के लिए रूपये 5 हजार 500 करोड़ बजट रखा गया है। इस योजना में प्रतिवर्ष 10 लाख युवाओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा। ladka bhau yojana
लाडका भाऊ योजना के लिए पात्रता
- अभियर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिये।
- अभियर्थी महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होना चाहिये।
- अभियर्थी बेरोजगार होना चाहिए।
- शैक्षणिक योग्यता में कक्षा 12वी पास/ आईटीआई/ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट पास होना चाहिये।
माझा लाडका भाऊ योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- रहिवासी दाखला
- पत्याचा पुरावा
- वय परवाना
- शैक्षणिक पात्रता प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट फोटो
- बैंक खाता पासबुक
महाराष्ट्र लाडका भाऊ योजना के लाभ
लाडका भाऊ योजना के अंतर्गत उद्योग/कंपनी में 6 महीने की इंटर्नशिप होगी इस प्रशिक्षण के बदले राज्य सरकार युवाओ को प्रतिमाह इस प्रकार से रूपये देगी।
कक्षा 12वी पास | रु 6000 मिलेंगे |
डिप्लोमा/आईटीआई पास | रु 8000 मिलेंगे |
ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट | रु 10000 मिलेंगे |
मुख्यमंत्री लाडका भाऊ योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण रोजगार का लाभ लेने वाले युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन घर बैठे कर सकते है इसके लिए ऑफिसियल पोर्टल है https://rojgar.mahaswayam.gov.in/ पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। ladka bhau yojana
महाराष्ट्र सरकार चुनाव से पहले महिलाओं मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के प्रतिमाह रूपये 1500 मिलेंगे व शिक्षित बेरोजगार युवाओ को लाडका भाऊ योजना में प्रतिमाह रूपये 6000 से 10000 मिलेंगे।
-
राष्ट्रीय गोकुल मिशन 2025 | देसी गायों को बढ़ावा देने की योजना
राष्ट्रीय गोकुल मिशन 2025 | देसी गाय योजना पर सब्सिडी 🐄 राष्ट्रीय गोकुल मिशन 2025 देसी गायों के संरक्षण के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 📌 योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय गोकुल मिशन का मुख्य उद्देश्य भारत की देसी गायों की नस्लों को संरक्षित करना, उनका प्रजनन बढ़ाना और दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करना है।……
-
PMKSY 2025 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2025
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2025 | ड्रिप-स्प्रिंकलर सब्सिडी 🚿 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2025 ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम पर सब्सिडी पाएं 📌 योजना का उद्देश्य PMKSY का उद्देश्य “हर खेत को पानी” उपलब्ध कराना है। योजना के तहत किसानों को आधुनिक सिंचाई सिस्टम (जैसे ड्रिप और स्प्रिंकलर) पर सरकार से **60%–80% तक सब्सिडी** दी जाती……
-
PM कुसुम योजना 2025 | किसानों को सोलर पंप पर 90% तक सब्सिडी
PM कुसुम योजना 2025 | सोलर पंप पर सब्सिडी 🌞 पीएम कुसुम योजना 2025 किसानों को सोलर पंप पर सब्सिडी 📌 योजना का उद्देश्य PM-KUSUM योजना का उद्देश्य किसानों को **सौर ऊर्जा** से जोड़ना है ताकि उनकी बिजली लागत कम हो और आय बढ़े। ✅ मुख्य लाभ 📋 पात्रता 🧾 आवश्यक दस्तावेज 🌐 आवेदन कैसे……
Job requirements