मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना 2024 |सभी महिलाओ को प्रतिमाह रु 1500 मिलेंगे|CM Ladki Bahin Yojana 2024

By | June 30, 2024

महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं के लिए ‘CM माझी लाडकी बहिन’ नाम की योजना का ऐलान किया है. इस योजना में 21-65 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को 1500 रुपये दिए जाएंगे. ये स्कीम अगले महीने, मतलब जुलाई से लागू हो जाएगी. योजना का बजट 46,000 करोड़ रुपये होगा. Ladki Bahin Yojana 2024

महाराष्ट्र लाडकी बहिण योजना का उदेश्य

  • महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना
  • महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना
  • परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना

मुख्यमंत्री लाडकी बहिण योजना 2024 पात्रता

  • महिला महाराष्ट्र राज्य की स्थानीय निवासी हो।
  • आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 65 वर्ष की आयु से कम हो।
  • विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।

महाराष्ट्र लाड़ली बहना योजना की अपात्रता

  1.  जिनके स्वयं / परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।
  2. जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकरदाता हो।
  3. जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्‍डल/ स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।
  4. जो स्‍वयं भारत सरकार/ राज्‍य सरकार की किसी भी योजना अंतर्गत प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- या उससे अधिक की राशि प्राप्‍त कर रही है।
  5. जिनके स्वयं / परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/ विधायक हो।
  6. जिनके स्वयं / परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के द्वारा चयनित/ मनोनित, बोर्ड/ निगम/ मण्डल/ उपक्रम के अध्यक्ष/ संचालक/ सदस्य हो।
  7. जिनके स्वयं / परिवार का कोई सदस्य स्‍थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोडकर) हो।
  8. जिनके स्वयं / परिवार के सदस्‍यों के पास संयुक्‍त रूप से कुल पॉच एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो।
  9. जिनके स्वयं / परिवार के सदस्‍यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रेक्टर को छोड़ के ) हो।

CM माझी लाडकी बहिण योजना के लाभ

  • प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 15000/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्‍वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्‍ड बैंक खाते में किया जाएगे।
  • किसी परिवार की 65 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1500/- से कम जितनी राशि प्राप्‍त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1500/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।

मुख्यमंत्री लाडकी बहिण योजना फॉर्म कैसे भरे ?

आवेदन करने की प्रक्रिया – योजना हेतु आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इस हेतु निम्‍नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की जाती है Ladki Bahin Yojana 2024

  • ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदिकाओं के द्वारा पूर्व से ही ”आवेदन हेतु आवश्‍यक जानकारी का प्रपत्र” भरने की सुविधा होगी। उक्त प्रपत्र कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र में उपलब्ध होंगे।
  • उक्‍त भरे प्रपत्र की प्रविष्टी कैम्प/ वार्ड/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय में नियत कैम्‍प प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जायेगी एवं सफलतापूर्वक दर्ज प्रत्येक आवेदन की प्रिंटेड पावती दी जावेगी। यह पावती एसएमएस/ व्हाटसअप द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी। उक्त प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोग करेंगी।
  • आवेदन पत्र भरने की सम्‍पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी।
  • आवेदक महिला को स्वयं उपरोक्त स्थलों पर उपस्थित होना आवश्यक होगा ताकि उसका लाइव फोटो ली जा सके एवं ई केवायसी किया जा सके। इस हेतु महिला को निम्नानुसार जानकारी लेकर आना आवश्यक होगा
    • परिवार की समग्र आई डी दस्‍तावेज
    • स्वयं की समग्र आई डी दस्‍तावेज
    • स्वयं का आधार कार्ड
  • अनंतिम सूची का प्रकाशन – आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि के पश्‍चात् आवेदकों की अनंतिम सूची, पोर्टल/ ऐप पर प्रदर्शित की जायेगी, जिसका प्रिंट आउट ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर के सूचना पटल पर भी चस्‍पा किया जाएगे।
  • आपत्तियों को प्राप्त किया जाना –प्रदर्शित अनंतिम सूची पर 15 दिवस तक आपत्तियॉ पोर्टल/ऐप के माध्‍यम से प्राप्‍त की जायेगी। इसके अतिरिक्‍त पंचायत सचिव/ वार्ड प्रभारी को लिखित अथवा सीएम हेल्‍पलाईन 181 के माध्‍यम से भी आपत्ति दी जा सकेगी। प्राप्‍त आपत्तियों को पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी द्वारा पोर्टल/ ऐप पर दर्ज किया जाएगे। जो आपत्तियॉ लिखित (ऑफलाइन) प्राप्‍त हुयी हैं उनके सम्‍बंध में अग्रिम कार्यवाही पंजी में संधारित की जाकर ऑनलाइन अपलोड की जायेगी।

महाराष्ट्र सरकार बजट 2024-25 में लाडकी बहिण योजना 2024 का फॉर्म भरने के स्टेप्स

  1. आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल पर उपलब्ध होंगे Ladki Bahin Yojana 2024
  2. कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल/एप में प्रविष्टि की जाएगी
  3. आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा
  4. आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को दिया जाएगे

Maharastra Mukhymantri Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 Online Form ke liye Narishakti Mobile Application Download kar https://play.google.com/store/apps/details?id=com.saaviinfinet.narishakti_yojana_doot&pcampaignid=web_share

CM Majhi Ladki Bahina Yojana Online Registration Last Date 31 August 2024

11 thoughts on “मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना 2024 |सभी महिलाओ को प्रतिमाह रु 1500 मिलेंगे|CM Ladki Bahin Yojana 2024

  1. Sunita shivnarayan Gupta

    Mujhe bhi help ki zarurat hai hsgkanssjd did djdkndndkddn dbddkdkddbjfidehvwvwjdodfnfbfbdbjxxjixjxsbsb s dncjckxixkxjdd
    Dkdkdndjdifddhdjdodkd
    Dididooddkdnebusgwv snxjcicvyhfhfgb gmrlrpffjfhhfbdnsd
    Xxjfjfifhjfifbfwoheifl fbjdjsnd jdisbjdbssjsksnskdhd d

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *