PM Kisan Yojana July 2025: ₹2000 किस्त स्टेटस चेक करें

By | July 5, 2025
PM Kisan Latest Update,
PM Kisan Latest Update

📅 किस्त जारी होने की तिथि PM Kisan Yojana

PM-Kisan योजना की 20वीं किस्त 20 जून 2025 से किसानों के खातों में भेजी जा रही है। कुछ किसानों को यह राशि जुलाई के पहले सप्ताह तक प्राप्त होगी।

✅ पात्रता और जरूरी शर्तें

  • आधार से जुड़ा बैंक खाता
  • भूमि रिकॉर्ड सही और अपडेटेड
  • PM-Kisan पोर्टल पर E-KYC पूरा हो
  • नाम लाभार्थी सूची में होना चाहिए

🔍 स्टेटस कैसे चेक करें?

  1. pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं
  2. “Beneficiary Status” पर क्लिक करें
  3. अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें
  4. आपके अकाउंट में किस्त की जानकारी सामने आ जाएगी

🔐 E-KYC कैसे करें? PM Kisan Yojana

अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं की है, तो:

  • PM Kisan पोर्टल पर जाएं
  • “e-KYC” ऑप्शन पर क्लिक करें
  • आधार नंबर डालें और OTP वेरीफाई करें
  • ऑनलाइन ना हो पाने की स्थिति में नजदीकी CSC केंद्र पर जाएं

📞 संपर्क करें PM Kisan Yojana

अगर आपको किस्त नहीं मिली है तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें:

  • 📱 155261
  • 📞 1800-115-526
  • ✉️ ईमेल: pmkisan-ict@gov.in

Source: PM-Kisan Official Website

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *