मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क योजना -2022 | 20 हजार महिलाओ को घर बैठे रोजगार मिलेगा, Rajasthan Back to work yojana

By | March 20, 2022

Rajasthan work from home Job work yojana राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा राजस्थान में बजट 2022-23 नयी योजना की घोषणा की गयी है जिसका नाम है मुख्यमंत्री वर्क फॉर्म होम – जॉब वर्क योजना (Rajasthan Back to work yojana) इस योजना में राजस्थान की घर बैठी 20 हजार महिलाओ को रोजगार दिया जायेगा। Mukhymantri work from home yojana

वित्तीय वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा संख्या 43 के अनुसार ऐसी महिलाओं के लिए जो वर्क फ्रॉम होम कर अपने परिवार की आजीविका में योगदान दे सकती हैं, उनके लिए “मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क योजना” शुरू की जा रही है। Mukhymantri work from home Job work yojana

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम- जॉब वर्क योजना (Mukhymantri work from home – job work) में ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट है सबसे पहले महिलाओ को फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद में घर पर मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना में रोजगार दिया जायेगा।

work from home portal

महिलाओं की स्थिति में सुधार, उन्हें समान रूप से विकास की मुख्य धारा से जोड़ने, शासन में महिलाओं के मुद्दों को उठाने और उनके कार्यान्वयन और निगरानी के उद्देश्य से 18 जून 2007 को अलग से महिला अधिकारिता निदेशालय का गठन किया गया था। इस प्रकार यात्रा जो महिला कल्याण से शुरू हुआ था अब महिला विकास के माध्यम से महिला सशक्तिकरण तक पहुंच गया है। महिलाओं और लड़कियों की स्थिति के उत्थान पर ध्यान दिया जा रहा है। हम भेदभाव से मुक्त एक समान समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं। जहां महिलाओं को सशक्त बनाया जाता है और सभी विकास निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में उनकी समान भागीदारी होती है।

Rajasthan Work from home / job work yojana

राजस्थान वर्क फॉर्म होम -जॉब वर्क योजना में 100 करोड़ रूपये का व्यय किया जायेगा।

Mukhymantri work form home - job work
Mukhymantri work from home – job work (jagriti protal)

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क योजना क्या है ?

योजना के अनुसार कामकाजी महिलाओ ने किसी कारणवश जॉब छोड़ दिया है ऐसी महिलाओ को निजी क्षेत्र के सहयोग से पुनः जॉब/वर्क फॉर्म होम से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा और घर बैठे रोजगार दिया जायेगा।

राजस्थान वर्क फॉर्म होम योजना की पात्रता

  • वर्क फॉर्म जॉब के लिए न्यूनतम 1 वर्ष का अनुभव होना जरुरी है।
  • किसी कारणवश जॉब छोड़ दिया हो तो रोजगार मिलेगा।
  • केवल राजस्थान की मूलनिवासी महिलाओ को रोजगार मिलेगा।

वो महिलाये जो विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा एवं हिंसा से पीड़ित महिलाओ को प्राथमिकता दी जायेगी।

वर्क फॉर्म होम योजना में रोजगार कैसे मिलेगा

  • शॉर्टलिस्टिंग मानदंड नौकरी की आवश्यकता पर आधारित है
  • केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों से संपर्क किया जाएगा
  • यदि आपके पास कोई पूछताछ है, तो कृपया संपर्क करें

रोजगार से जुड़ने की इच्छुक महिलाओ को महिला अधिकारिता निदेशालय एवं सीएसआर संस्था के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये सिंगल विण्डो सिस्टम की सुविधा विकसित की जाएगी, साथ ही आरकेसीएल के माध्यम से स्किल ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

रोजगार कहाँ मिलेगा

जो महिलाएं कार्यस्थल पर जाने में सक्षम नहीं होगी, उन्हें वर्क फॉर्म होम का अवसर उपलब्ध कराया जायेगा।

राजस्थान की ऐसी महिलाएं जो Work form Home कर अपने परिवार की आजीविका में योगदान दे सकती है, उनके लिए मुख्यमंत्री वर्क फॉर्म होम -जॉब वर्क योजना की शुरुवात की गयी है।

रोजगार वर्क फॉर्म योजना – जॉब वर्क ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे

राजस्थान की वो महिलाओ जो इस मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम -जॉब वर्क योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहती है।

Rajasthan back to work yojana
Rajasthan back to work yojana

विभाग महिलाओं और लड़कियों को अपने ढांचे के तहत उनके संवैधानिक अधिकार प्राप्त करने और उन्हें विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न से बचाने के लिए सक्षम बनाने का प्रयास कर रहा है। विभाग का उद्देश्य यह भी है कि समाज के पास जो भी सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, बौद्धिक, सांस्कृतिक संसाधन हैं, उनके समान पुनर्वितरण की प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि महिलाओं को उनमें समान अधिकार मिल सके। सरकार के प्रयासों से आज महिलाएँ चिकित्सा, इंजीनियरिंग, खेल, सेना, औद्योगिक क्षेत्र, पुलिस, कला, नौकरशाही, व्यापार और राजनीति जैसे उच्च शिक्षा के सर्वोच्च पदों पर आसीन होकर नए आयाम स्थापित कर रही हैं। इसी क्रम में विभाग प्रदेश में महिलाओं की स्थिति को और मजबूत करने और उन्हें समान रूप से विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास कर रहा है.

योजना में ऑनलाइन आवेदन वीडियो को देख कर भर सकते है।

Official Website https://mahilawfh.rajasthan.gov.in/

मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना से किसको मिलेगा रोजगार

  1. महिलाओं को उनकी योग्यता और योग्यता को ध्यान में रखते हुए वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क से जोड़ना।
  2. सरकारी विभागों, स्वायत्त संस्थानों, सार्वजनिक उपक्रमों और निजी क्षेत्र में तकनीकी/कौशल और किसी भी अन्य क्षेत्र में कुशल महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के अवसर प्रदान करना जो वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क करने की इच्छुक हैं।

Mukhymantri Work from Home- Job Work Official Website

Rajasthan work form home yojana Click here
Work form Home Online ApplicationClick here
Mukhymantri Work form Home – Job Work Eligibility Click here
www.jobalertguru.in

6 thoughts on “मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क योजना -2022 | 20 हजार महिलाओ को घर बैठे रोजगार मिलेगा, Rajasthan Back to work yojana

  1. Manju devi

    Hello sar mera naam Manju Devi hai main Jaipur mein rahti hun mera khud ka Makan hai aur main Ghar baithe job karna chahti hun Maine 15000 per to kamana chahte Hain

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *