Holi 2022 free cylinder उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ दुबारा मुख्यमंत्री 2022 में नयी घोषणा राज्य के सभी नागरिको को होली व दिवाली पर फ्री घरेलु सिलेंडर मिलेगा।
भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणा के अनुसार प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 में महिलाओ को होली व दिवाली पर 2 एलपीजी घरेलु सिलेंडर निःशुल्क दिये जायेंगे।
Table of Contents
फ्री सिलेंडर किसको मिलेगा।
- केवल महिलाओ को मिलेगा
- उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा।
- फ्री सिलेंडर लेने के लिये सिलेंडर बुक करना होगा।

उज्ज्वला 2.0 निःशुल्क सिलेंडर की पात्रता
- आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- एक ही घर में किसी भी ओएमसी से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- निम्नलिखित श्रेणियों में से किसी से संबंधित वयस्क महिला को ही निःशुल्क एलपीजी गैस कनेशन दिया जायेगा जैसे –
- अनुसूचित जाति
- अनुसूचित जनजाति
- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)
- अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी)
- अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई)
- चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां
- वनवासी
- द्वीप और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग
- एसईसीसी परिवारों (एएचएल टिन) या 14 सूत्री घोषणा के अनुसार किसी भी गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध हैं।

उज्ज्वला योजना में कैसे ले निःशुल्क सिलेंडर Holi 2022 free cylinder यहाँ देखे Click here
-
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना 2025: हरियाणा की महिलाओं को हर महीने ₹2100 की आर्थिक मदद
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना 2025 – हर महीने ₹2100 की मदद Lado Laxmi Yojana 2025 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा की लाखों महिलाओं को प्रतिमाह रूपये 2100 देने के लिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को 25 सितम्बर 2025 से शुरू किया जा रहा है। हरियाणा की बीस लाख महिलाओं को प्रतिमाह……
-
पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 महत्वपूर्ण प्रश्न
Rajasthan Gk (A) डॉ. गौरीशंकर ओझा (B) बाबू रामप्रसाद (C) कर्नल जेम्स टॉड (D) ज्वाला सहाय (ई) अनुशासित प्रश्न किसके द्वारा हटाया जा सकता है ? (A) राष्ट्रपति (B) मुख्यमंत्री (C) गृह मंत्री (डी) गवर्नर (ई) अनुशासित प्रश्न संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया था ? (A) अनुच्छेद 243K (B) अनुच्छेद 143K (C)……
-
Pradhan Mantri Loan Yojana | व्यवसाय के लिए रू 20 लाख मिल रहे| पीएम लोन योजना | Business Laon Yojana
प्रधानमंत्री की तरफ से नया व्यवसाय शुरू करने के लिए या फिर पहले से चल रहे बिज़नेस को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार की बहुत सी लोन योजना चल रही है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री की तरफ से लोन देने वाली 8 योजनाओं के बारे में सरल भाषा में जानकारी दी गयी है। नया बिज़नेस……