Rajasthan Single Sign On एक राजस्थान सरकार का ऑनलाइन पोर्टल है जिस पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर राजस्थान की सभी सरकारी भर्तियों व राजस्थान की सरकारी योजनाओ के ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। SSO आईडी बनाने के बाद में आपको ईमित्र की सुविधा भी मिलेगी। How to make SSO ID SSO आईडी आप अपने मोबाइल से भी बना सकते है।
SSO (Rajasthan Single Sign On) पर रजिस्ट्रेशन करने के फायदे
- सभी सरकारी योजना के ऑनलाइन फॉर्म SSO से भर सकते है।
- सभी सरकारी भर्तियों के ऑनलाइन आवेदन SSO पर भर सकते है।
- SSO (Rajasthan Single Sign On) पर ईमित्र आईडी भी मिल जाएगी आप कोई भी टोकन काट सकते है।
- जाती प्रमाण पत्र, मूलनिवास प्रमाण पत्र, जन आधार कार्ड आदि आप SSO पर ऑनलाइन बना सकते है।
- ईमित्र से सभी प्रकार के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- बेरोजगार भत्ते के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा में जोड़ने के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- सभी प्रकार के ऋण के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- छात्रवृति के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
SSO (Rajasthan Single Sign On) पर रजिस्ट्रेशन के लिये दस्तावेज
- जन आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- Gmail से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- फेसबुक से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- सरकारी आईडी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
Rajasthan Single Sign On Online Registration
स्टेप 1 सबसे पहले आपको जन आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड या गूगल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
स्टेप 2 उदहारण के अनुसार अगर कोई जन आधार कार्ड से SSO ID बनाना चाहता है तो अपने जन आधार कार्ड के नंबर टाइप करने होंगे और उसके बाद next पर क्लिक करे
तीसरा स्टेप जन आधार कार्ड में जुड़े हुये सभी सदस्यों के नाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे और आपको जिसकी SSO ID बनानी है उसको सेलेक्ट करे और उसके बाद send otp पर क्लिक करे
चार नंबर स्टेप आपके मोबाइल पर otp आएगा उसके बाद में वेरीफाई कर देना है यूजर नाम आपके सामने आ जायेगा यूजर नाम आपको कोई भी रख सकते है।
स्टेप 5 SSO ID ग्रीन होने के बाद में पासवर्ड टाइप करना है जो स्ट्रांग हो साथ ही मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी टाइप करनी होगी
स्टेप 6 रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा रजिस्ट्रेशन होते ही आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा व जीमेल अकाउंट पर मेल के द्वारा SSO ID और Password मिल जायेंगे। उसके बाद में आप लॉगिन पर क्लिक कर लॉगिन में SSO ID Password टाइप कर लॉगिन हो सकते है और राजस्थान की सभी सरकारी योजना भर्तियों के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
Rajasthan Single Sign On Online Registration Official Website
SSO ID Registration | Click here |
Rajasthan Single Sign On forget | Click here |
SSO Password forget | Click here |
I am saleem khan me sso I’d banana chahata hu