मुख्यमंत्री माझा लाडका भाऊ योजना फॉर्म | युवाओ को प्रतिमाह रूपये 10000-10000 मिलेंगे | Ladka Bhau Yojana 2024

By | July 20, 2024

महाराष्ट्र सरकार ने युवाओ के लिए मुख्यमंत्री माझा लाडका भाऊ योजना 2024 शुरू की गयी है इससे पहले महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना शुरू की गयी थी उसके बाद युवाओ को रोजगार देने के लिए लाडका भाऊ योजना शुरू की गयी है। ladka bhau yojana

ladka bhau yojana

मुख्यमंत्री लाडका भाऊ योजना का उद्देश्य

इस लाडका भाऊ योजना का उदेश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओ को प्रशिक्षण देकर रोजगार देना ताकि राज्य से बेरोजगारी को कम किया जा सके और राज्य के युवा स्वरोजगार से जुड़कर अपना स्वंय का रोजगार शुरू कर सके। इस लाडका भाऊ योजना के लिए रूपये 5 हजार 500 करोड़ बजट रखा गया है। इस योजना में प्रतिवर्ष 10 लाख युवाओ को प्रशिक्षण दिया जायेगा। ladka bhau yojana

लाडका भाऊ योजना के लिए पात्रता

  1. अभियर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिये।
  2. अभियर्थी महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होना चाहिये।
  3. अभियर्थी बेरोजगार होना चाहिए।
  4. शैक्षणिक योग्यता में कक्षा 12वी पास/ आईटीआई/ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट पास होना चाहिये।

माझा लाडका भाऊ योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • रहिवासी दाखला
  • पत्याचा पुरावा
  • वय परवाना
  • शैक्षणिक पात्रता प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट फोटो
  • बैंक खाता पासबुक

महाराष्ट्र लाडका भाऊ योजना के लाभ

लाडका भाऊ योजना के अंतर्गत उद्योग/कंपनी में 6 महीने की इंटर्नशिप होगी इस प्रशिक्षण के बदले राज्य सरकार युवाओ को प्रतिमाह इस प्रकार से रूपये देगी।

कक्षा 12वी पास रु 6000 मिलेंगे
डिप्लोमा/आईटीआई पास रु 8000 मिलेंगे
ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट रु 10000 मिलेंगे
jobalertguru

मुख्यमंत्री लाडका भाऊ योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण रोजगार का लाभ लेने वाले युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन घर बैठे कर सकते है इसके लिए ऑफिसियल पोर्टल है https://rojgar.mahaswayam.gov.in/ पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। ladka bhau yojana

महाराष्ट्र सरकार चुनाव से पहले महिलाओं मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना के प्रतिमाह रूपये 1500 मिलेंगे व शिक्षित बेरोजगार युवाओ को लाडका भाऊ योजना में प्रतिमाह रूपये 6000 से 10000 मिलेंगे।

  • 4th Grade भर्ती: OMR और पारदर्शिता से जुड़ी ताज़ा अपडेट

    4th Grade भर्ती: OMR और पारदर्शिता से जुड़ी ताज़ा अपडेट

    1. 2x (दो गुना) अभ्यर्थियों की OMR अपलोड राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के अध्यक्ष आलोक राज ने स्पष्ट किया है कि भर्ती को पारदर्शी बनाने के लिए अब नई व्यवस्था लागू की जा रही है। 2. FSL जांच और SOG की कार्रवाई हाल ही में RSSB के टेक्निकल हेड सहित कुछ लोगों की गिरफ्तारी……


  • Lab Assistant Vacancy 2026: 12वीं पास के लिए लैब सहायक के पदों पर भर्ती

    Lab Assistant Vacancy 2026: 12वीं पास के लिए लैब सहायक के पदों पर भर्ती

    1. महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates) कार्यक्रम तिथि (Dates) नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि 23 जनवरी 2026 ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 27 जनवरी 2026 आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2026 फीस जमा करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2026 परीक्षा तिथि (संभावित) 09 और 10 मई 2026 2. आवेदन शुल्क (Application Fee – OTR आधारित) राजस्थान……


  • RRB Group D Recruitment 2026 (CEN 09/2025) – Full Details

    RRB Group D Recruitment 2026 (CEN 09/2025) – Full Details

    रेलवे ने हाल ही में एक शुद्धिपत्र (Corrigendum) जारी किया है, जिसके अनुसार अब आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी के बजाय 31 जनवरी से शुरू की जाएगी। कार्यक्रम संशोधित तारीख (New Dates) विस्तृत अधिसूचना (Detailed Notification) 30 जनवरी 2026 ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ (Apply Start) 31 जनवरी 2026 आवेदन की अंतिम तिथि (Last Date) 02 मार्च 2026……


One thought on “मुख्यमंत्री माझा लाडका भाऊ योजना फॉर्म | युवाओ को प्रतिमाह रूपये 10000-10000 मिलेंगे | Ladka Bhau Yojana 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *