24 अप्रैल से महंगाई राहत कैम्प – हर जरूरतमंद तक सीधे पहुंचेगा 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ – ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर आयोजित होंगे महंगाई राहत कैम्प – सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लगेंगे कैंप mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in

आमजन और वंचित वर्ग को महंगाई से राहत देने के लिए उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई जनउपयोगी घोषणाएं की है| इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा मिशन मोड में प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जायेंगे|
प्रशासन गाँवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्रत्येक शिविर में महंगाई राहत कैंप के विशेष काउंटर लगाए जायेंगे|

Table of Contents
कैम्पों में प्रत्येक जरूरतमंद के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य
प्रदेश का कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन से वंचित न रहे. इसके लिए प्रतिदिन महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे। महंगाई राहत कैम्प के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को 10 योजनाओं में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे।
सरकार द्वारा कैम्पों के आयोजन से पहले आमजन को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिकाधिक लोगों तक राहत पहुंचाना सुनिश्चित किया जा सके। mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in
कैंप पर दस योजनाओं के लिए किया जाएगा रजिस्ट्रेशन
- मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपये में सिलेन्डर
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
- मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली
- मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रत्येक माह निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट
- मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत महात्मा गांधी नरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार एवं कथौड़ी, सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस का रोजगार
- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष में 125 दिन कार्य के अवसर
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह तथा प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्धि
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए
- मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत 2 दुधारू गौवंशीय पशुओं के लिए प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर
आवश्यक दस्तावेज
महंगाई राहत कैम्प में योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को अपने साथ निम्न दस्तावेज साथ लेकर जाना है।
- जन आधार कार्ड
- आधार कार्ड
- जॉब कार्ड
- बिजली का बिल
- गैस कनेक्शन पासबुक सहित संबंधित योजनाओं से जुड़े दस्तावेज लाने होंगें
- राशन कार्ड
कैंप का समय और स्थान
कैंप का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है।
आमजन अपने नजदीक लगने वाले कैंप का स्थान और सम्पूर्ण जानकारी वेबसाइट https://mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in पर भी ले सकते हैं।
राज्य सरकार द्वारा कैम्पों के आयोजन से पहले आमजन को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिकाधिक लोगों तक राहत पहुंचाना सुनिश्चित किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने की प्रधानमंत्री से मांग
राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा 73 लाख उज्ज्वला एवं बीपीएल परिवारों को मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का प्रावधान किया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि उज्ज्वला योजना में मिले गैस सिलेंडर के लाभार्थी इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. हैं। वर्तमान में 1140 रुपये में सिलेंडर मिल रहा है। महंगाई के कारण जो हितग्राही सिलेंडर नहीं भर पा रहे हैं उन्हें उज्ज्वला योजना का वास्तविक लाभ नहीं मिल पा रहा है। केंद्र सरकार को भी गरीबों को राहत देने के लिए राजस्थान की तरह पूरे देश में 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराना चाहिए। आम आदमी को सस्ता सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इसकी मांग भी की है.
Mahangai Rahat Camp Official Website mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in
महंगाई राहत कैम्प की वेबसाइट पर हमारे क्षेत्र में कैम्प का समय व दिनांक की कोई जानकारी उपलब्ध नही है
Camp kab suru hoge