गहलोत सरकार फ्री मोबाइल योजना ! महिलाओं को स्मार्टफोन मिलना शुरू हुवा | Rajasthan digital seva yojana, mukhymantri digital seva yojana

By | October 15, 2022

गहलोत सरकार फ्री मोबाइल योजना Rajasthan Free Mobile New Updates राजस्थान में एक करोड़ 35 लाख महिलाओ को फ्री स्मार्ट मोबाइल मिलेगा और तीन साल तक तक फ्री में इंटरनेट व कलिंग मैसेज की सुविधा भी फ्री मिलेगी। राजस्थान में फ्री स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे परिवारों का इंतज़ार अक्टूबर 2022 के अंतिम सप्ताह तक समाप्त हो जायेगा और राज्य में महिलाओ को स्मार्टफोन मिलना शुरू हो जायेगा। साथ एक अख़बार की रिपोर्ट के अनुसार दिसम्बर 2022 के बाद में स्मार्टफोन मिलने की घोषणा बताई गयी है। फ्री स्मार्ट फ़ोन गाँवो में कैंप लगाकर दिए जायेंगे।

राजस्थान की गहलोत सरकार जन आधार कार्ड महिला मुखिया को फ्री में घर बैठे स्मार्टफोन देगी जिससे राजस्थान की सरकारी योजनाओ का फायदा घर बैठे मिल सके और सरकारी योजना में ऑनलाइन फॉर्म भी स्मार्टफोन से भर सके। Rajasthan Free Mobile New Updates

कितने चरणों में मिलेगा फ्री मोबाइल

गहलोत सरकार का फ्री स्मार्ट मोबाइल राजस्थान में तीन साल तक चरणबद्ध तरीके से वितरण किया जायेगा माना ये जा रहा है की राज्य सरकार फ्री मोबाइल महिलाओ को तीन चरण में देगी और पहले चरण में यानि अक्टूबर 2022 से दिसंबर 2022 तक 35 लाख महिलाओ को फ्री स्मार्ट मोबाइल देगी। दूसरे चरण में जनवरी 2023 से लेकर दिसंबर 2023 तक 50 लाख महिलाओ को फ्री स्मार्ट मोबाइल मिलेंगे। तीसरे चरण में सभी चिरंजीवी योजना में जुड़े जन आधार कार्ड महिला मुखियाओं को फ्री मोबाइल मिल जायेगा।

सबसे पहले किसको मिलेगा फ्री मोबाइल ?

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना में राज्य की एक करोड़ 35 लाख परिवारों को स्मार्टफोन मिलेंगे लेकिन स्मार्टफोन वितरण में भी कुछ श्रेणियाँ निर्धारित की जा सकती है जैसे – सबसे पहले गरीबी रेखा में आने वाले बीपीएल परिवारों को फ्री मोबाइल मिलेगा। दूसरी श्रेणी में उन परिवारों को फ्री में स्मार्टफोन मिलेगा जिनका राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ा हुवा है। उसके बाद बची हुयी सभी श्रेणियों को फ्री में मोबाइल मिलेगा।

राजस्थान में फ्री मोबाइल व सिम कोनसी कंपनी का मिलेगा

महिलाओ को मिलने वाले स्मार्टफोन की कंपनी की बात करे तो सुनने में आया है की भारत में निर्मित ही स्मार्ट मोबाइल होगा और भारत में निर्मित कंपनी Jio, Itel, Micromax इन में से किसी एक कंपनी का मोबाइल हो सकता है। अगर हम सिम कार्ड की बात करे तो सिम कार्ड अपनी सुविधा के अनुसार Jio/Airtel/BSNL में से एक कंपनी का मिलेगा।

rajasthan free smartphone start

मुखयमंत्री डिजिटल सेवा योजना के फ्री मोबाइल लेने के लिए क्या करना होगा?

राजस्थान की कांग्रेस सरकार के द्वारा दिए जाने वाले स्मार्टफोन के लिए सबसे जरुरी है चिरंजीवी योजना में जन आधार कार्ड जुड़ा हुवा होना। चिरंजीवी योजना स्वास्थय बीमा योजना है जिसमे सम्पूर्ण परिवार का 10 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा होता है। अगर आपको चिरंजीवी योजना में सम्पूर्ण जानकारी चाहिए तो आप इस लिंक पर क्लिक कर जानकारी ले सकते है। https://jobalertguru.in/rajasthan-chiranjeevi-swasthy-bima-yojana/

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के फ्री स्मार्टफोन जिला स्तर, पंचायत समिति स्तर व ग्राम पंचायत स्तर पर ईमित्र के द्वारा वितरण किये जायेंगे ताकि किसी को फ्री स्मार्टफोन लेने के लिए कही और नहीं जाना पड़े और महिला अपने गांव और शहर में ही स्मार्टफोन प्राप्त कर सके।

गहलोत सरकार के फ्री मोबाइल की योजना में कोनसे दस्तावेज चाहिए ?

राजस्थान में मिलने वाले फ्री स्मार्ट मोबाइल के लिए चिरंजीवी योजना में जन आधार कार्ड जुड़ा हुवा होना अनिवार्य है केवल चिरंजीवी योजना में जुड़े जन आधार कार्ड वाली महिला मुखियाओं को फ्री मोबाइल मिलेगा। राज्य सरकार चिरंजीवी योजना में 5 ऐसी श्रेणियों को फ्री चिरंजीवी योजना में जोड़ती है अगर आपको ये जानना है की वो पांच कोनसी श्रेणी है तो यहाँ देखे –

  1. कृषक (लघु और सीमांत)
  2. संविदाकर्मी (समस्त विभागों/ बोर्ड/ निगम/ सरकारी कम्पनी )
  3. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA)
  4. सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पात्र परिवार
  5. निराश्रित एवं असहाय परिवार – Covid-19 Ex-Gratia

उपरोक्त पांच श्रेणियों के अलावा अगर कोई पात्र परिवार (सरकारी कर्मचारी/पेंशनधारी,आयकरदाता या अन्य स्वास्थय बीमा का लाभार्थी को छोड़कर) इस चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जुड़ना चाहता है तो साल के 850 रूपये जमा करवाकर चिरंजीवी योजना में जुड़ सकता है।

राजस्थान फ्री मोबाइल मिलने की प्रकिरिया

राजस्थान में फ्री स्मार्टफोन ग्राम पंचायतो में कैंप लगाकर दिया जायेगा चिरंजीवी योजना में जुड़े हुए जन आधार की महिला मुखिया को फ्री स्मार्टफोन मिलेगा। फ्री में मिलने वाले स्मार्टफोन के साथ तीन साल तक इंटरनेट, कॉलिंग, सन्देश की सुविधा मिलेगी।

Rajasthan Free Smart Phone New List

जिलों का नामस्मार्टफोन वितरण सूचीजिलों का नामस्मार्टफोन वितरण सूची
अजमेरClick hereप्रतापगढ़Click here
अलवरClick hereराजसमंदClick here
राजसमंदClick hereबांसवाड़ाClick here
बारां Click hereसीकरClick here
बारमेरClick hereसिरोहीClick here
श्रीगंगानगर Click hereभरतपुरClick here
बीकानेरClick hereटोंकClick here
भीलवाड़ाClick hereउदयपुरClick here
बूंदीClick hereजालोरClick here
चित्तौरगढ़Click hereझालावाड़Click here
चूरूClick hereझुंझुनूClick here
दौसाClick hereजोधपुरClick here
धौलपुरClick hereकरोलीClick here
डूंगरपुरClick hereकोटाClick here
हनुमानगढ़Click hereनागौरClick here
जयपुरClick hereजैसलमेरClick here
पालीClick here
www.jobsalertguru.com

गहलोत सरकार के फ्री स्मार्टफोन की खासियत

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना में मिलने वाले इस स्मार्टफोन को एक दूसरे व्यक्ति को बेच नहीं सकेंगे साथ की इस स्मार्टफोन के साथ जो सिम दी जाएगी उसे बदल नहीं सकेंगे। इस स्मार्टफोन की 1 साल की वारंटी होगी अगर सॉफ्टवेयर से सम्बंधित या टेक्निकल कोई खराबी होने पर फ्री में सही होगा।

अगर स्मार्टफोन/मोबाइल टूट जाता है या भीग जाता है तो मोबाइल को ठीक करवाने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी मोबाइल उपयोगकर्ता की होगी। फ्री में स्मार्टफोन मिलेगा वो एक चलता फिरता ईमित्र होगा क्योकि इस स्मार्टफोन में ईमित्र एप्लीकेशन मिलेगा जिससे सरकारी योजनाओ, जाति प्रमाणपत्र, मूलनिवास प्रमाणपत्र, जमाबंदी जैसे सभी के ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।

CM Ashok Gehlot Free Smart Phone yojana required documents

  • Jan Aadhar Card
  • Aadhar Card
  • Chiranjeevi Registration Card

CM Gehlot Digital Seva Yojana official Web Page

फ्री स्मार्टफोन मिलेगा या नहीं स्टेटस देखे Click Here
डिजिटल सेवा योजना फॉर्म भरे (चिरंजीवी)Click Here
मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना पात्रता Click Here
www.jobsalertguru.com

One thought on “गहलोत सरकार फ्री मोबाइल योजना ! महिलाओं को स्मार्टफोन मिलना शुरू हुवा | Rajasthan digital seva yojana, mukhymantri digital seva yojana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *