गहलोत सरकार फ्री टैबलेट योजना | एक लाख विद्यार्थियों को फ्री टेबलेट के साथ 3 साल तक फ्री इंटरनेट मिलेगा, Rajasthan Free Tablet yojana

By | October 17, 2022

Rajasthan Free Tablet yojana राजस्थान के 1 लाख विद्यार्थियों को मिलेंगे टैबलेट्स मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। इसी क्रम में पूर्व कार्यकाल में प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए गए थे।

इस योजना को पुनः शुरू करते हुए 8वीं, 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 93000 विद्यार्थियों को इस वर्ष स्मार्ट टैबलेट्स दिए जाएंगे। इनमें 3 साल की निःशुल्क इंटरनेट कनेक्टीविटी भी होगी। इससे विद्यार्थी को पढ़ाई में सुगमता होगी तथा विभिन्न प्रकार की उपयोगी जानकारियां घर बैठे प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस कदम से विद्यार्थियों को आईटी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है, ताकि आधुनिक दौर में हमारे युवा किसी से पीछे ना रहे।

Rajasthan Free Tablets yojana

राजस्थान फ्री टेबलेट वितरण योजना में राज्य के 8 वी, 10वी, 12 वी कक्षा में अच्छे नंबर लाने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार फ्री लैपटॉप वितरण करती है। इस योजना की शुरुवात मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा की गई है| इस योजना Rajasthan Free Tablet yojana का मुख्य उद्देश्य छात्रों को प्रोत्साहित करना है| इससे श्रेष्ठ छात्रों को आगे बढ़ने मैं प्रोत्साहन मिलेगा Rajasthan Free Tablet yojana लैपटॉप योजना से छात्रों को पढ़ने में मदद मिलेगी और उच्च शिक्षा की तरफ बढ़ने के लिये होंसला मिलेगा।

Rajasthan Free Tablet yojana निःशुल्क टैबलेट वितरण पात्रता क्या है ?

  • आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र इस योजना के लिए पात्र होंगे।
  • इस योजना के तहत केवल वही छात्र पात्र हैं जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 75% या 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
  • मेरिट सूची के अनुसार 8वीं कक्षा10वीं कक्षा 12वीं कक्षा के 93,000 विद्यार्थी ही निःशुल्क लैपटॉप वितरण योजना के पात्र होंगे।
  • इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1.00 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

Rajasthan Free Tablet yojana कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को स्क्रीन रीडर सॉफ्टवेयर युक्त टैबलेट, डेजी प्लेयर व मोबाइल फोन भी निःशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

निःशुल्क टैबलेट वितरण योजना का मुख्य उदेश्य (Rajasthan Free tablet List 2022)

  1. इस योजना के तहत विद्यार्थियों को निःशुल्क में लैपटॉप प्रदान किये जाएंगे।
  2. यह Rajasthan Free Laptop Scheme योजना विधार्थियो को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी|
  3. मुफ्त लैपटॉप योजना के माध्यम से शिक्षा स्तर को बढ़ावा मिलेगा।
  4. विद्यार्थियों की अच्छी डिजिटल शिक्षा के लिए लैपटॉप की जरूरत पूरी होगी।
  5. इस Rajasthan Free Laptop Scheme से पढाई में अच्छे नंबर लाने वाले विद्यार्थियों को फ्री मिलेगा

Rajasthan Free Tablet yojana में फ्री टैबलेट सूची 2022

जिलों का नामलैपटॉप वितरण सूचीजिलों का नामलैपटॉप वितरण सूची
अजमेरClick hereप्रतापगढ़Click here
अलवरClick hereराजसमंदClick here
राजसमंदClick hereबांसवाड़ाClick here
बारां Click hereसीकरClick here
बारमेरClick hereसिरोहीClick here
श्रीगंगानगर Click hereभरतपुरClick here
बीकानेरClick hereटोंकClick here
भीलवाड़ाClick hereउदयपुरClick here
बूंदीClick hereजालोरClick here
चित्तौरगढ़Click hereझालावाड़Click here
चूरूClick hereझुंझुनूClick here
दौसाClick hereजोधपुरClick here
धौलपुरClick hereकरोलीClick here
डूंगरपुरClick hereकोटाClick here
हनुमानगढ़Click hereनागौरClick here
जयपुरClick hereजैसलमेरClick here
पालीClick here
www.jobsalertguru.com

Rajasthan Free Tablet Yojana के लिये क्या दस्तावेज चाहिये

  • जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्ड।
  • आधार कार्ड।
  • राशन कार्ड।
  • कक्षा 8/10/12 के पास होने की अंकतालिका
  • आय प्रमाण पत्र।
  • पहचान पत्र।
  • राजस्थान राज्य का मूल निवासी हो।
  • मोबाइल नंबर।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

राजस्थान निःशुल्क स्मार्ट टैबलेट वितरण योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

जिन विद्यार्थियों के 75 प्रतिशत से अधिक नंबर है वो सभी विद्यार्थी Rajasthan Free tablet Yojana 2022-23 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जो विद्यार्थी पात्रता रखता है वो सभी छात्र राजस्थान की मुख्यमंत्री निःशुल्क टैबलेट वितरण योजना में ऑनलाइन आवेदन इस तरह से नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है।

  1. सबसे पहले आपको इस http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ लिंक के जरिए राजस्थान शिक्षा विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा और राजस्थान शिक्षा विभाग का होम पेज ओपन हो जाएगा।
  2. विद्यार्थी को Rajasthan Free Tablet Vitran Yojana Suchi के विकल्प पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक और पेज ओपन होगा।
  3. इसके बाद आपके सामने राजस्थान मुफ्त टेबलेट वितरण योजना 2022 का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। जिसे आपको सावधानीपूर्वक भरना होगा।
  4. सबसे पहले विद्यार्थी को अपनी सामान्य जानकारी भरनी होगी।
  5. ऑनलाइन फॉर्म में जिस कक्षा के लिये विद्यार्थी निःशुल्क टैबलेट लेना चाहते है उस कक्षा की अंकतालिका chose file पर क्लीक कर अपलोड करनी होगी।
  6. जब सम्पूर्ण फॉर्म भर जाने के बाद final submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  7. जैसे ही आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा तो रेजिस्ट्रेड मोबाइल पर एप्लीकेशन नंबर मिलेंगे जिससे आप अपने राज्य की सूचि में अपना नाम देख सकते है।

राजस्थान में निःशुल्क टैबलेट लेने के लिए सभी बच्चे अपनी पूरी मेहनत और लग्न से पढ़ाई करेंगें। और इस योजना का लाभ प्राप्त करेंगें। इस योजना के अंतर्गत उन्हीं विद्यार्थियों को शामिल किया जायेगा। जो राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओ में 75 प्रतिशत से अधिक नंबर प्राप्त करते है (More than 75% Marks in Board Examination) से पास होगें।

Rajasthan free Tablet yojana official Website

CM Gehlot Free Tablet SchemeClick here
Rajasthan Free Tablet Online RegistrationClick Here
www.jobsalertguru.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *