मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना – राजस्थान में एक करोड़ 35 लाख महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन के साथ तीन साल तक इंटरनेट फ्री मिलेगा | राजस्थान फ्री मोबाइल सूचि 2022

By | February 24, 2022

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने बजट 2022-23 की घोषणा में मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना (Rajasthan Mukhymantri Digital Seva Yojana) Rajasthan Free Mobile Yojana में एक करोड़ 35 लाख महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन मिलेगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि राज्य की एक करोड़ 35 लाख महिलाओ को मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना फ्री स्मार्टफोन के साथ तीन साल तक इंटरनेट मिलेगा। राजस्थान की चिरंजीवी योजना में जुड़े सभी जन आधार कार्ड धारक परिवारों की महिला मुखियाओं को फ्री स्मार्टफोन मिलेगा।

फ्री स्मार्टफोन कब मिलेगा Live Update

Rajasthan Free Mobile Yojana October 2022 राजस्थान में 1 करोड़ 35 लाख जन आधार कार्ड महिला मुखिया को फ्री स्मार्टफोन के साथ 3 साल तक फ्री इंटरनेट दिया जायेगा।

राज्य में 1 करोड़ 35 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्ट फोन वितरण का कार्य इसी वर्ष अक्टूबर से चरणबद्ध रूप से शुरू हो जाएगा।   

चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्ट फोन देने के उद्देश्य से मंगलवार को ही विधानसभा में 2300 करोड़ रूपए की अनुपूरक मांगों की स्वीकृति हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए पूर्व में 1200 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया था। अब 2300 करोड़ रूपए की स्वीकृति और मिल जाने के बाद कुल 3500 करोड़ रूपए का प्रावधान हो गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत तीन वर्ष में 12 हजार करोड़ रूपए व्यय किए जाएंगे। 

Free Smartphone Benefits (CM Digital Seva Yojana)

कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने एवं पात्र परिवार को घर बैठे सरकार की सुविधाओं का लाभ पहुंचाने की दृष्टि से इस परियोजना के अंतर्गत 1.35 करोड चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को स्मार्ट-फोन मय 3 साल के डाटा के वितरित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस परियोजना की निविदा जारी की जा चुकी है, जिसकी अनुमानित राशि 12 हजार करोड रूपए है। उक्त योजना तीन वर्ष की है। Rajasthan Free Mobile Yojana

वर्ष 2022-2023 के लिए 1200 करोड रूपये का प्रावधान किया जा चुका है तथा आवश्यक अतिरिक्त राशि 2300 करोड़ रूपये प्रथम अनुपूरक अनुदान के प्रस्ताव में सम्मिलित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत मोबाईल ऐप्लिकेशन स्मार्ट फोन में इंस्टॉल की जाएगी। यह मोबाईल ऐप्लिकेशन विकसित की जा रही है। उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए पृथक बजट प्रावधान किया गया है। Rajasthan free Mobile Yojana October 2022

1 अक्टूबर, 2022 से राजस्थान में एक करोड़ 35 लाख महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन के साथ तीन साल तक इंटरनेट दिया जायेगा। राजस्थान में गहलोत सरकार ने चिरंजीवी योजना को बढ़ावा देखर करोडो परिवारों का फ्री ईलाज की घोषणा है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना में जुड़ने की अंतिम दिनांक 31 मई 2022 कर दी गयी है और 1 अगस्त 2022 से राज्य के सभी चिरंजीवी योजना में जुडी महिला मुखियाओं को फ्री स्मार्टफोन व तीन साल तक इंटरनेट मिलेगा।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना का उदेश्य

योजना का मुख्य उदेश्य परिवारों को डिजिटल बनाना और इंटरनेट से जोड़ना ताकि राज्य की सभी सरकारी योजना की जानकारी मिल सके। राजस्थान में चिरंजीवी योजना में जोड़कर परिवार को रूपये 10 लाख तक फ्री स्वास्थ्य ईलाज का फायदा मिलेगा।

राजस्थान डिजिटल सेवा योजना की पात्रता

  1. कृषक (लघु और सीमांत)
  2. संविदाकर्मी (समस्त विभागों/ बोर्ड/ निगम/ सरकारी कम्पनी )
  3. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA)
  4. सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पात्र परिवार
  5. निराश्रित एवं असहाय परिवार – Covid-19 Ex-Gratia
  6. नि:शुल्क श्रेणी के अलावा सभी परिवार रू 850/-प्रति परिवार प्रति वर्ष

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के लिये दस्तावेज

  1. जनआधार कार्ड/ जनआधार कार्ड की पंजीयन रसीद का नम्बर।
  2. आधार कार्ड नम्बर होना आवश्यक है।
  3. आधार कार्ड में फिंगर अपडेट या मोबाइल नंबर जुड़े हए होने चाहिए तक ई सिगनेचर किया जा सके।

फ्री स्मार्टफोन और इंटरनेट कोनसे परिवार को मिलेगा ?

 निःशुल्क लाभ प्राप्त करने वाली श्रेणीः- राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ऐसी श्रेणी के पात्र परिवारों के प्रीमियम का 100 प्रतिशत भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है। वर्तमान में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अर्न्तगत पात्र परिवार, सामाजिक आर्थिक जनगणना (एसईसीसी) 2011 के पात्र परिवार, राज्य के सरकारी विभागों/बोर्ड/निगम/सरकारी कम्पनी में कार्यरत संविदा कार्मिक, लघु सीमांत कृषक एवं गत वर्ष कोविड-19 अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार निःशुल्क श्रेणी में सम्मिलित है।

वे परिवार जिन्होंने  रू 850/-प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान कर लाभ प्राप्त करने वाली श्रेणीः-राज्य के वें परिवार जो निःशुल्क पात्र परिवारों की श्रेणी में नही आते एवं सरकारी कर्मचारी/पेंशनर नही है तथा मेडिकल अटेंडेंस रूल्स के तहत् लाभ नहीं ले रहे है वें निर्धारित प्रीमियम का 50 प्रतिशत अर्थात् रू 850 प्रति परिवार प्रति वर्ष का भुगतान कर योजना का लाभ ले सकते है। प्रीमियम का शेष 50 प्रतिशत भाग सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।

CM डिजिटल सेवा योजना में फ्री स्मार्टफोन मिलने वाली महिलाओ की जिलेवार सूचि जुलाई 2022

जिलों का नामस्मार्टफोन वितरण सूचीजिलों का नामस्मार्टफोन वितरण सूची
अजमेरClick hereप्रतापगढ़Click here
अलवरClick hereराजसमंदClick here
राजसमंदClick hereबांसवाड़ाClick here
बारां Click hereसीकरClick here
बारमेरClick hereसिरोहीClick here
श्रीगंगानगर Click hereभरतपुरClick here
बीकानेरClick hereटोंकClick here
भीलवाड़ाClick hereउदयपुरClick here
बूंदीClick hereजालोरClick here
चित्तौरगढ़Click hereझालावाड़Click here
चूरूClick hereझुंझुनूClick here
दौसाClick hereजोधपुरClick here
धौलपुरClick hereकरोलीClick here
डूंगरपुरClick hereकोटाClick here
हनुमानगढ़Click hereनागौरClick here
जयपुरClick hereजैसलमेरClick here
पालीClick here
www.jobsalertguru.com

उपरोक्त फ्री मोबाइल मिलने वाली महिलाओ की सूचि में दिए गए जिलों के सामने वाली लिंक सूचि जारी होते ही एक्टिव कर दी जाएगी

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना में फ्री स्मार्टफोन किसे मिलेगा

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट 2022-23 की घोषणा के अनुसार उन्ही महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन व तीन साल तक इंटरनेट मिलेगा जिनका जनाधार कार्ड चिरंजीवी योजना में जुड़ा हुवा है। अगर आपको ये जानना है की आपका जन आधार कार्ड चिरंजीवी योजना में जुड़ा हुवा है या नहीं तो आप ऐसे चेक कर सकते है की डिजिटल सेवा योजना में आपको फ्री स्मार्टफोन मिलेगा या नहीं।

mukhymantri Digital Seva Yojana

अगर आप चिरंजीवी योजना का लाभ लेना चाहते है तो इस वीडियो को देखकर फ्री स्मार्टफोन/मोबाइल ले सकते है।

राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना में फॉर्म कैसे भरे?

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना में फॉर्म भरने की कोई आवश्यकता नहीं है आपको केवल चिरंजीवी योजना में जुड़ना होगा। क्योकि अगर आपका जनाधार कार्ड अगर चिरंजीवी योजना में जुड़ा हुवा है तो आपको फ्री स्मार्टफोन मिलने से कोई नहीं रोक सकता है।

CM Ashok Gehlot

राजस्थान सरकार की डिजिटल सेवा योजना (rajasthan digital seva yojana) में स्मार्टफोन कब से मिलेंगे इसके बारे में हम बात करे तो फ़िलहाल कोई निश्चित दिनाक नहीं दी गयी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने एवं पात्र परिवार को घर बैठे सरकार की सुविधाओं का लाभ पहुंचाने की दृष्टि से मैं, ‘मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना’ प्रारम्भ करना प्रस्तावित करता हूँ। इसके तहत लगभग एक करोड़ 33 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को तीन वर्ष की internet connectivity के साथ SmartPhone दिये जाने की घोषणा करता हूँ। इस पर 2 हजार 500 करोड़ रुपये वार्षिक का व्यय किया जायेगा।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना आधिकारिक वेबसाइट

फ्री स्मार्टफोन मिलेगा या नहीं स्टेटस देखे Click Here
डिजिटल सेवा योजना फॉर्म भरे (चिरंजीवी)Click Here
मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना पात्रता Click Here
www.jobsalertguru.com

23 thoughts on “मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना – राजस्थान में एक करोड़ 35 लाख महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन के साथ तीन साल तक इंटरनेट फ्री मिलेगा | राजस्थान फ्री मोबाइल सूचि 2022

  1. jobalertguru Post author

    राजस्थान में फ्री स्मार्टफोन चिरंजीवी योजना में जुड़े परिवार को मिलेगा अगर आप देखने चाहते है की आपका परिवार चिरंजीवी योजना में जुड़ा है या नहीं तो यहाँ पर क्लिक करके चेक कर सकते है https://jobalertguru.in/rajasthan-chiranjeevi-swasthy-bima-yojana/

    Reply
  2. Pingback: Rajasthan Free Mobile Yojana October 2022 | एक करोड़ 35 लाख जन आधार महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन मिलेगा - Carpathian Mountains magazine

  3. Pingback: digital sakhi, rajasthan digital sakhi digital seva yojana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *