Digital Sakhi – राजस्थान डिजिटल सखी पोर्टल, राजस्थान फ्री स्मार्टफोन पोर्टल, CM Digital Seva Yojana

By | November 27, 2022

Rajasthan Digital Sakhi portal – राज्य की 1 करोड़ 33 लाख महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन देने शुर हो गए है और इसके लिए डिजिटल सखी पोर्टल शुरू कर दिया गया है अब महिलाओ को जल्दी मिलेगा फ्री स्मार्टफोन।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना से निःशुल्क स्मार्टफोन से राज्य की 114 कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने एवं पात्र परिवार को घर बैठे सरकार की सुविधाओं का लाभ पहुंचाने की दृष्टि से मै, ‘मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना‘ प्रारम्भ करना प्रस्तावित करता हूँ। इसके तहत लगभग 1 करोड़ 35 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखियाओं को तीन वर्ष की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन दिये जाने की घोषणा करता हूँ। इससे सभी तरह की सेवायें प्राप्त करने के साथ-साथ शिकायतों के त्वरित निस्तारण की सुविधा भी मिल सकेगी।

digital sakhi
digital sakhi

Table of Contents

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना का उदेश्य Digital Sakhi

बजट घोषणा 2022.2023 में मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के लिए एक समर्थन तंत्र के रूप में कार्य करने के लिए डिजिटल सखी अभियान शुरू किया जा रहा है । बजट घोषणा के तहत 1 करोड़ और 35 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला प्रमुखों को तीन साल के इंटरनेट एक्सेस वाले स्मार्टफोन प्राप्त होंगे ।

अभियान का उद्देश्य राज्य की महिला मुखियाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है ताकि वे स्मार्ट फोन और डिजिटल प्रौद्योगिकियों की क्षमता का उपयोग कर सकें।

डिजिटल सखियाँ सिखाएगी स्मार्टफोन को चलना

स्मार्टफ़ोन प्राप्त करने वाली महिलायें सही मायने में फ़ोन का सार्थक उपयोग कर सकें इस हेतु यह डिजिटल सशक्तिकरण व प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है ताकि महिलाएं विशेष रूप से ग्रामीण महिलाएं विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों स्वरोजगार कार्यक्रमों और महिलाओं के लिए प्रमुख योजनाओं के बारे में घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर जानकारी प्राप्त कर सकेंगी डिजिटल सुविधाओं का लाभ समाज की अंतिम कड़ी तक पहुँचाना ।

  • राजीविका के पास राज्य भर में फैले 31 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों का एक विशाल नेटवर्क है। राजीविका स्वयं प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 1.3 करोड़ परिवारों तक पहुँच कर स्मार्टफ़ोन का प्रशिक्षण देंगे |
  • प्रथम चरण में डिपार्टमेंट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन एवं राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा प्रत्येक जिले की 4 डिजिटल सखियों को जयपुर में प्रशिक्षण दे कर उन्हें मास्टर ट्रेनर बनाया जायेगा |
  • द्वितीय चरण में राजीविका की मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रत्येक ब्लाक व वार्ड स्तर पर 4-4 डिजिटल सखियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा |
  • अगले चरण में राजीविका की प्रत्येक ब्लाक व वार्ड स्तर पर प्रशिक्षित डिजिटल सखियों अपने अपने क्षेत्र में चिरंजीवी परिवारों तक पहुँच कर उन्हें योजना और स्मार्टफ़ोन के बारे में चर्चा करना शुरू करेंगी |
  • स्मार्टफ़ोन के लिए लगने वाले शिविर में राजिविका की प्रशिक्षित डिजिटल सखियाँ उपस्थित रहेंगी और सभी स्मार्टफ़ोन मिलने वाले परिवारों का मार्गदर्शन कर आवश्यकतानुसार स्मार्टफ़ोन पर उन्हें प्रशिक्षित भी करेंगी |

डिजिटल सखियों का प्रशिक्षण विषय

स्मार्टफोन को चलाने व स्मार्ट फ़ोन के फीचर बताने के लिए डिजिटल सखियों द्वारा महिलाओ को निम्न स्मार्ट फ़ोन के फीचर बताये जायेंगे

  • बुनियादी वॉयस कॉल करना और प्राप्त करना (फीचर फोन / स्मार्टफोन)
  • वीडियो कॉल करना और प्राप्त करना (स्मार्टफोन)
  • टेक्स्ट मैसेज कैसे पढ़ें और भेजें (फीचर फोन / स्मार्टफोन)
  • व्हाट्सएप उपयोग (स्मार्टफोन)
  • इंटरनेट ब्राउजिंग (स्मार्टफोन)
  • यू ट्यूब (स्मार्टफोन) का उपयोग
digital sakhi

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के स्मार्टफोन से कोनसी योजना का फायदा मिलेगा

  1. किसान निधि योजना
  2. बेरोजगारी भत्ता
  3. पीएम किसान सम्मान निधि योजना
  4. मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
  5. श्रम विभाग की योजनाएं
  6. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
  7. प्रधानमंत्री आवास योजना
  8. जन आधार
  9. राशन कार्ड संबंधित जानकारी
  10. मुख्यमंत्री राजश्री योजना
  11. फसल बीमा संबंधित जानकारी
  12. कोई अन्य महत्वपूर्ण नागरिक केंद्रित योजनाएं
  13. आईटी अनुप्रयोगों पर प्रशिक्षण (राजसंपर्क, एसएसओ, ई-बाजार, जन सूचना पोर्टल, ई-मित्र प्लस मशीन, ई-मित्र होम, जन कल्याण पोर्टल, बिजली मित्र, राजकिसान सुविधा पोर्टल, आदि)

स्मार्टफोन से महिलाएं कौनसी योजना में ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे

राजस्थान में महिलाओ को स्मार्ट फ़ोन से इन योजनाओ का फायदा मिलेगा तथा महिला अपने स्मार्टफोन से इन योजना में ऑनलाइन फॉर्म भर सकेगी। राजस्थान में मिलाने वाला मुफ्त स्मार्टफोन एक आपका चलता फिरता ईमित्र होगा।

  • जननी सुरक्षा योजना
  • प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
  • राजश्री योजना
  • प्रसूति सहायता योजना
  • मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान पेंशन योजना
  • सहयोग एवं उपहार योजना
  • महिला स्वयंसिद्धा योजना
  • विधवा विवाह उपहार योजना
  • इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना
  • उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति-अन्य पिछड़ा वर्ग

राजस्थान की पेंशन योजना

राज्य की सभी महिलाओ को पेंशन मिलता राजस्थान में कई तरीके के पेंशन दी जाती है और इन पेंशन योजनाओ का फायदा भी इस स्मार्टफोन से आप ले सकेंगे यानिकि अगर आपको पेंशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना हो तब आप इस निःशुल्क में मिलने वाले स्मार्टफोन से पेंशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।

  • मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री वृद्धवस्था सम्मान पेंशन योजना
  • लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना

श्रमिकों व किसानो से सम्बंधित योजना

अगर आप किसान या फिर श्रमिक है और आपको सरकार की योजनाओ का फायदा लेना हो तो आपको फ्री में मिलने वाले स्मार्टफोन से किसानो से जुडी योजनाओ का फायदा भी ले सकेंगे।

किसान परिवार को मिलने वाला ये स्मार्टफोन किसान के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होगा क्योकि इस स्मार्टफोन से अपनी जमाबंदी नक्शा किसान सब्सिडी व किसान से जुडी सभी योजना का फायदा ले सकते है।

  • शुभ शक्ति योजना
  • निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
  • निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना
  • निर्माण श्रमिक औजार/टूलकिट सहायता योजना
  • सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
  • हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
  • प्रसूति सहायता योजना

डिजिटल सखियों के द्वारा बच्चो से सम्बन्धी योजना का प्रशिक्षण

राजस्थान में सरकारी योजनाओ की कोई कमी नहीं है बच्चो से लेकर वृद्ध तक को सरकार फायदा देती है।

अगर हमारे गांव में अगर कोई ऐसे बच्चो वाला परिवार हो जिन बच्चो के माता या पिता जीवित नहीं हो यानि कि विधवा महिला के बच्चो को राज्य सरकार निम्न सरकारी योजनाओ का फायदा देती है।

  • पालनहार योजना
  • पूरक पोषाहार योजना
  • आरटीई

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के स्मार्टफोन से दिव्यांगों को भी फायदा मिलेगा

अगर गांव में किसी परिवार में दिव्यांग है और सरकारी योजना का फायदा नहीं मिल रहा है तो डिजिटल सखी के द्वारा विकलांग सदस्यों को योजना की जानकारी देना तथा सरकारी योजनाओ का फायदा दिलाना डिजिटल सखी (Digital sakhi) का होगा। राज्य की दिव्यांगों से सम्बंधित योजना से संबन्धित योजनाएँ

  • मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना
  • सुखद दाम्पत्य विवाह अनुदान योजना
  • लघु एवं सीमातं कृषक वृद्धजन पेंशन योजना
  • संयुक्त सहायता, क्रत्रिम अंग/उपकरण हेतु अनुदान योजना
  • आस्था योजना

डिजिटल सखी कैसे बने Digital Sakhi online registration

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना में हर ग्राम पंचायत, वार्ड, ब्लॉक क्षेत्र के अनुसार डिजिटल सखियाँ बनायीं जाएगी जो स्मार्टफ़ोन के उपयोग के बारे में बताएगी। अगर आपको डिजिटल सखी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है तो ऑफिसियल डिजिटल सखी पोर्टल https://digitalsakhi.rajasthan.gov.in/ से डिजिटल सखी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

डिजिटल सखी के लिए पात्रता

  • कम से कम कक्षा 12 वी उत्तीर्ण होनी चाहिए
  • उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए
  • जन आधार कार्ड बना हुवा होना चाहिए।
  • सोशल मिडिया का ज्ञान होना जरुरी है।

राजस्थान डिजिटल सखी के लिए आवशयक दस्तावेज

  • जन आधार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • शेक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • अन्य योग्यता से सम्बंधित प्रमाण पत्र

डिजिटल सखी व मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना का विशेष विवरण

राजस्थान में मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के अंतर्गत डिजिटल सखियों को लगाया जायेगा ताकि फ्री में मिलने वाले स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी जा सके।

योजना का नाम- डिजिटल सखी Digital Sakhi मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना

योजना की शुरुवात – बजट 2022-23

डिजिटल सखी का उदेश्य – राज्य की एक करोड़ 35 लाख महिलाओ को डिजिटल बनाना

राजस्थान फ्री स्मार्टफोन अभियान – डिजिटल सशक्तिकरण अभियान राजस्थान

Digital Sakhi Official Portal www.digitalsakhi.rajasthan.gov.in

Digital Sakhi Mukhymantri Digital seva yojana

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद
तीसरी मंजिल, आरएफसी-ब्लॉक, उद्योग भवन सी-स्कीम जयपुर (राजस्थान)
rajeevika@rajasthan.gov.in | +91-141-222772

Digital Sakhi Online registrationClick here
CM Digital Seva YojanaClick here
Rajasthan free Smartphone StatusClick here
www.jobsalertguru.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *