Rajasthan Budget 2022-23 – राजस्थान गहलोत सरकार नयी घोषणा, राजस्थान बजट 2022-23

By | February 23, 2022

राजस्थान में गहलोत सरकार ने कृषि बजट 2022-23 की घोषणा की गयी है जिसमे रीट के लिये ऑनलाइन फॉर्म भरे जायेंगे। गहलोत सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों को फ्री बिजली देने की घोषणा की है। राज्य में एक लाख पदों पर सरकारी भर्ती की घोषणा की गयी है।

CM गहलोत बजट घोषणा 2022-23

कोरोना काल में सभी वर्गों के परिवार आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं, अब मैं अल्प-आय वर्ग के साथ-साथ समस्त 118 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देने की दृष्टि से आगामी वर्ष 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को 50 यूनिट तक बिजली निःशुल्क उपलब्ध करवाने की घोषणा की गयी है।

इसके साथ-साथ समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक 3 रुपए प्रति यूनिट तक अनुदान तथा 150 से 300 यूनिट तक के उपभोग पर 2 रुपए प्रति यूनिट अनुदान की घोषणा करता हूं। इस प्रकार 300 यूनिट प्रतिमाह से अधिक उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को भी स्लैब के अनुसार छूट का लाभ प्राप्त हो सकेगा। इससे लगभग 4 हजार 500 करोड़ रुपए का भार आएगा।

स्वास्थ्य बीमा योजना बजट 2022-23

निरोगी राजस्थान के संकल्प को साकार करने की दृष्टि से प्रत्येक प्रदेशवासी को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधा सुलभ कराना हमारी प्राथमिकता रही है। हमारे द्वारा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, निःशुल्क जांच योजना के साथ-साथ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागु करने से राजस्थान यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज उपलब्ध कराने वाला अग्रणी राज्य बन गया है

इस योजना से लगभग 1 करोड़ 33 लाख परिवार जुड़ चुके हैं तथा हम सभी के लिए प्रसन्नता का विषय है कि सिर्फ 9 माह में ही अभी तक 7 लाख 41 हजार से ज्यादा लोगों ने लगभग 930 करोड़ रूपये के कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर ली है। अब मैं, अगले वर्ष से चिरंजीवी योजना के अंतर्गत प्रति परिवार सालाना 5 लाख रूपये की चिकित्सा बीमा राशि को बढ़ाकर 10 लाख रूपये करने की घोषणा करता हूँ।

गहलोत सरकार रीट 2022 की घोषणा

सरकार भर्तियों को पूर्ण पारदर्शिता के साथ समयबद्ध रूप से करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस हेतु रीट सहित अन्य विभिन्न भर्तियों के लिए द्विस्तरीय पात्रता एवं चयन नियुक्ति प्रणाली अपनाई जाना प्रस्तावित है। हाल ही में गोपनीयता भंग होने के कारण रीट परीक्षा रद्द करनी पड़ी। जुलाई, 2022 में रीट की परीक्षा करवाया जाना प्रस्तावित करता हूं।

नए सिरे से होने वाली इस परीक्षा के लिए पुराने अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा तथा पूर्व में रीट परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को दी गई समस्त सुविधाएं भी पुनः उपलब्ध करवाई जाएंगी। साथ ही युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर की दृष्टि से आगामी रीट परीक्षा में पदों की संख्या 32 हजार से बढ़ाकर 62 हजार कर दी गई है। 

भर्ती परीक्षाओं में हो रही अनियमितता को रोकने के लिए एसओजी में एंटी-चीटिंग सेल का गठन किया जाएगा। हमारे इस कार्यकाल में अभी तक 1 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति दे दी गई है तथा लगभग 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है। यहां उल्लेखनीय है कि पूर्व सरकार के 5 वर्षों में लगभग 2 लाख भर्तियां की गई थीं, जबकि इस संख्या तक हम मात्र 3 वर्ष में ही पहुंच गए हैं। अब मैं आगामी वर्ष विभिन्न विभागों में लगभग 1 लाख अतिरिक्त पदों की और भर्ती करने की घोषणा की गयी।

रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना लागू
जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त कार्मिकों के लिए पहले की तरह पेंशन की घोषणा

राजस्थान बजट आधिकारिक वेबसाइट बजट 2022-23 पीडीएफ Click Here

One thought on “Rajasthan Budget 2022-23 – राजस्थान गहलोत सरकार नयी घोषणा, राजस्थान बजट 2022-23

  1. Jerald Laizure

    Aw, this was a really nice post. Finding the time and actual effort to generate a great article… but what can I say… I put things off a lot and don’t manage to get nearly anything done.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *