मुख्यमंत्री राजश्री योजना – Rajshree yojana, राजश्री योजना में बेटियों को मिलेंगे रूपये 50 हजार

By | February 22, 2022

राजश्री योजना mukhymantri rajshree yojana | मुख्यमंत्री राजश्री योजना में बेटी के जन्म से लेकर कक्षा 12 वी तक मिलेंगे रूपये 50 हजार। राजस्थान सरकार राजश्री योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरकर बेटियों को इस योजना में राज्य सरकार बेटियों की स्वास्थय एवं शिक्षा के लिये नगदी रूपये 50 हजार दिये जा रहे है। योजना के अनुसार सत्र 2021-22 पहली कक्षा में प्रवेश लेने वाली बालिकाओ के मुख्यमंत्री राजश्री योजना के ऑनलाइन फॉर्म 14 फ़रवरी 2022 से 28 फ़रवरी 2022 तक भरे जा रहे है।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का मुख्य उद्देश्य

राज्य सरकार ने बेटियों के सम्मान में सरकार ने राजश्री योजना में रूपये 50 हजार देने की घोषणा की गयी है। बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक बेटियों को आर्थिक सहायता मिलेगी।

राजश्री योजना में बेटियों के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करते हुए बालिका का समग्र विकास करना। है

बालिकाओ के लालन पालन शिक्षण और स्वास्थय के मामले में होने वाले लिंग मत भेद को रोकना एवं बालिकाओ का बेहतर शिक्षण व स्वास्थय सुनिश्चित करने के लिए राजश्री योजना लागु की गयी है।

राजश्री योजना से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ मृत्यु दर में कमी लाना।

बालिकाओ की शिशु मृत्यु दर में कमी लाना एवं घटते बाल लिंगानुपात को सुधारना।

बालिकाओ को समाज में समानता का अधिकार दिलाना।

Rajasthan Rajshree yojana
Rajasthan Rajshree yojana

राजश्री योजना में कैसे मिलेंगे रूपये 50 हजार

योजना में लाभ प्रत्येक लाभार्थी बालिका के माता पिता / अभिभावक को कुल रूपये 50 हजार का भुगतान किया जाता है।

  • राज्य के राजकीय तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संस्थागत प्रसव हेतु अधिकृत निजी संसथान में प्रसव से जन्म लेने वाली बालिकाओ के माता को अस्पताल से छूटी मिलने पर रूपये 2500 की राशि व जननी सुरक्षा की अतिरिक्त राशि DBT के माध्यम से सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है।
  • योजना के अनुसार बालिका की उम्र 1 वर्ष पूर्ण होने पर बालिका के नाम से रूपये 2500 (दो हजार पांच सो रूपये) की राशि बालिका के माता के बैंक खाते में भेजी जाती है।
  • राज्य के किसी भी राजकीय विधालय में बालिका द्वारा कक्षा प्रथम में प्रवेश लेने पर बालिका को रूपये 4000 (चार हजार रूपये) की राशि बैंक खाते में भेजी जाती है।
  • छात्रा का किसी भी राजकीय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर बालिका को रूपये 5000 (पांच हजार रूपये) की राशि दी जाती है।
  • बालिका के किसी भी राजकीय विद्यालय में कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर बालिका के नाम से रूपये 11000 (ग्यार हजार रूपये) सीधे बैंक खाते में भेजे जाते है।
  • बालिका के देश के किसी भी राजकीय स्कूल से कक्षा 12 वी उत्तीर्ण करने पर रूपये 25000 (पच्चीस हजार रूपये) DBT से सीधे बैंक खाते में रूपये भेजे जाते है।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना mukhymantri rajshree yojana की पात्रता

  1. उन सभी बालिकाओ को इस योजना का फायदा मिलेगा जिनका जन्म 1 जून 2016 के बाद में हुआ है।
  2. बालिका के माता या पिता का आधार कार्ड अथवा जन आधार कार्ड बना हुआ हो। अगर जन आधार कार्ड नहीं बना हुआ है तो पहली क़िस्त प्रसव के आधार पर जारी कर दी जाएगी।
  3. योजना का फायदा केवल राजस्थान की प्रस्तुताओ को ही दिया जाता है। ऐसी महिलाये जिनका संस्थागत प्रसव राज्य के बाहर हुआ है एवं जननी सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त किया है। उन बालिकाओ के जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ मूल निवास क्षेत्राधिकार वाले राजकीय चिकित्सा संस्थान से दिया जायेगा।
  4. बालिका को प्रथम एवं द्वितीय किश्त की राशि सभी संस्थागत प्रसव से जन्म लेने वाली बालिकाओ को दिया जाता है। यह फायदा 31 मई 2016 के पश्चात् जन्म लेने वाली सभी बालिकाओ को दिया जाता है।
  5. तीसरी क़िस्त के पश्चात किस्तों का लाभ एक परिवार में अधिकतम दो जीवित संतान तक ही दिया जाता है अगर दो से अधिक जीवित संतान है तो तीसरी क़िस्त के बाद रुपये नहीं दिये जायेंगे।
  6. अगर किसी कारण वंश माता पिता की ऐसी बालिका की मृत्यु हो जाती है जिसे एक या दो किस्तों का फायदा मिल चूका है तो ऐसे माता पिता की कुल जीवित संतान में से मृत संतान को कम कर दिया जायेगा और तीसरी क़िस्त का लाभ भी जन्म लेने वाली संतान को दिया जायेगा।

Mukhymantri Rajshree Scheme Eligibility

  1. मुख्यमंत्री राजश्री योजना पहली किस्त रूपये 2500 के लिए राज्य की सरकारी अस्पताल में संस्थागत प्रसव हेतु अधिकृत निजी अस्पताल में प्रसव से जन्म लेना आवश्यक होगा तभी रूपये 50 हजार दिए जायेंगे।
  2. द्वितीय क़िस्त रूपये 2500 का लाभ तभी दिया जायेगा जब चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्ड/ममता कार्ड के अनुसार सभी टीके लगवाने के आधार पर रूपये दिए जायेंगे।
  3. प्रथम क़िस्त का फायदा लेने के लिये बालिका का रजिस्ट्रेशन कर आंगनवाड़ी केंद्र से जोड़ा जायेगा।
  4. मुख्यमंत्री राजश्री योजना में बालिका की उम्र एक वर्ष पूर्ण होने पर और आवश्यक टीकाकरण के बाद ही दूसरी क़िस्त जारी की जाएगी।
  5. बालिका के राजकीय विद्यालय में कक्षा प्रथम में प्रवेश लेने पर ही तीसरी क़िस्त रूपये 5000 दिए जायेंगे।
  6. उन बालिकाओ को भी लाभ दिया जायेगा जो राज्य सरकार के द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक कक्षा 1,6,10 तथा 12 में अध्यनरत है।
  7. राजश्री योजना की अगली किश्त तभी दी जाएगी जब पहली वाली किश्त प्राप्त कर ली गयी हो।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में रूपये कैसे मिलेंगे

राजश्री योजना में बालिका का जन्म संस्थागत होने पर तथा बालिका की आयु एक वर्ष पूर्ण होने एवं टीकाकरण पूर्ण होने पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद में चिकित्सा एवं स्वास्थय विभाग के द्वारा राशि बालिका के माता या पिता के बैंक खाते में रूपये ऑनलाइन भेजे जायेंगे। इसके लिए प्रत्येक बालिका के जन्म के समय ही यूनिक आईडी नंबर दिया जायेगा। प्रथम और द्वितीय किश्त का फायदा लेने के लिये अलग से आवेदन की आवश्यकता नहीं होगी।

दूसरी किश्त की राशि के लिए टीकाकरण प्रमाण पत्र के रूप में स्वास्थय विभाग द्वारा जारी ममता कार्ड ऑनलाइन अपलोड करने पर रूपये दिए जायेंगे।

बालिका को प्रथम एवं दूसरी किश्त का फायदा बालिका को शुभ लक्ष्मी योजना में अनुसार स्वास्थ्य एवं प्ररिवार कल्याण विभाग के द्वारा दिया जायेगा।

राजश्री योजना में तीसरी किश्त रूपये 4000 प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने के उपरांत दिया जायेगा और ऑनलाइन फॉर्म भरते समय बालिका के माता या पिता को निर्धारित फॉर्म में भरकर ऑनलाइन आवेदन ईमित्र या जन सेवा केंद्र के माध्यम से करना होगा।

Rajasthan Rajshree Yojana Installments

राजश्री तीसरी किश्त के लिए आवेदन के साथ में मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड MCP कार्ड की प्रति विद्यालय में प्रवेश लेने का प्रमाण पत्र साथ ही दो संतान सम्बंधित सवघोषणा पत्र की प्रति ऑनलाइन अपलोड करनी होगी। ऑनलाइन फॉर्म को स्वीकृत कर रूपये लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में भेजे जायेंगे।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में चौथी, पांचवी तथा छटी किश्त अथार्त कक्षा 6 से 10 तक प्रवेश एवं कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर बालिका पर योजना की राशि शिक्षा विभाग के द्वारा दी जाएगी। उपरोक्त किश्तों की राशि के लिए माता या पिता के द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ में विद्यालय में प्रवेश का प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा अगर कक्षा 12 उत्तीर्ण की है तो अंकतालिका की प्रति ऑनलाइन अपलोड करनी होगी।

मुख्यमंत्री राजश्री योजना ऑफलाइन पीडीएफ फॉर्म

मुख्यमंत्री राजश्री योजना mukhymantri rajshree yojana के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड (माता व पिता/अभिभावक)
  • जन आधार कार्ड
  • बचत बैंक खाता पासबुक (माता/पिता/अभिभावक)
  • ममता कार्ड प्रति
  • विद्यालय में प्रवेशित होना का प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र आदि।

राजस्थान सरकार की राजश्री योजना में निम्न प्रकार से राजकीय विद्यालय की कक्षाओं में प्रवेश लेने पर रूपये दिए जायेंगे।

क्रम सं वर्ग कक्षा देय किश्त का विवरण राशि (रूपये)
1 छात्रा 1तृतीय किश्त कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर 4,000.00
2छात्रा 6चतुर्थ किश्त कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 5,000.00
3छात्रा 10पंचम किश्त कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर 11,000.00
4छात्रा 12छठी किश्त कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर 25,000.00
rajshree yojana www.jobalertguru.in

मुख्यमंत्री राजश्री योजना का फॉर्म कैसे भरे

राजश्री योजना की आधिकारिक वेबसाइट ‘http://rajshaladarpan.nic.in/

Mukhymantri Rajshree Yojana Official Website Links

राजश्री योजना दिशा निर्देश Click here
Rajshree Online ApplicationClick Here
Rajshree yojana Eligibility Click here
Contact Information PH. 0141-2700872,
Email- rmsaccr@gmail.com
jobalertguru.in

5 thoughts on “मुख्यमंत्री राजश्री योजना – Rajshree yojana, राजश्री योजना में बेटियों को मिलेंगे रूपये 50 हजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *