“Jan Aadhar” राजस्थान जनाधार कार्ड पंजीकरण 2022 जनाधार के फायदे | जन आधार कार्ड सूचि 2022

By | February 22, 2022

Rajasthan Jan Addhar card 2022 | Rajasthan jan aadhar online registration 2022 | राजस्थान जन आधार कार्ड से कैसे मिलेंगे रूपये | नया जन आधार 2022 कार्ड कैसे बनाये | digital jan aadhar card 2022

जन आधार कार्ड एक पारिवारिक आईडी है जिसमे परिवार के सभी सदस्यों का विवरण दर्ज होता है। राजस्थान में किसी भी सरकारी भर्ती या सरकारी योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरते समय जन आधार नंबर अवश्य पूछे जाते है और जन आधार कार्ड के बिना सरकारी कोई भी फायदा नहीं मिलता है जन आधार कार्ड पूरी तरह से डिजिटल एक पारिवारिक आईडी कार्ड है अगर आप जन आधार कार्ड बनवाना चाहते है तो स्वयं भी बना सकते है और ईमित्र से भी फ्री बना सकते है।

नया जन आधार कार्ड 2022 में कैसे बनेगा

New Jan aadhar card 2022 Online Registration Citizen अगर आप नया जन आधार कार्ड बनवाना चाहते है तो खुद jan aap आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बना सकते है। नया जन आधार कार्ड फ्री बनेगा और प्लास्टिक कार्ड पर पिंट होकर फ्री में आपके घर पर मिलेगा। जन आधार कार्ड राज्य के सभी परिवारों के लिये अनिवार्य है और जन आधार कार्ड के बिना आपको कोई सरकारी योजनाओ में फायदा भी नहीं मिलेगा।

Jan Aadhar Online Registration Required Documents

  • Ration Card
  • Aadhar Card All Family members
  • All family Members Passport size photo
  • All Family members bank account details
  • PPO Number अगर परिवार में किसी को पेंशन मिलती हो तो
  • Narega Job Card
  • Bank Passbook
  • Voter ID Card Number
  • Any Other Document Relevant

राजस्थान जन आधार योजना के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है :-

  • आधार कार्ड की प्रति : HOF and at least one member
  • बैंक पासबुक की प्रति : Mandantory for HOF and for members as per their requirement
  • पासपोर्ट साइज फोटो : Photos required for HOF and all members
  • For Proof of Identity, address, relation with HoF- Caste Certificate/Birth Certificate/10th Class Certificate/Domicile Certificate/Aadhaar Card/Passport/Ration Card/Voter Id Card/MNREGS Job Card/BPL Card/PAN Card/Driving License/Photo Identity Card/Electricity/Water/Telephone Bill/LPG Connection Diary/Kisan/Post Office current pass-book/LIC Policy/Pay slip issued by the Central Govt./State Govt./PSUs/Affidavit verified by the First Class Magistrate/Gazetted Officer bearing postal address
  • For Proof of Bank Account Details – Pass Book
  • For Category of land holder and type of land – Khasra Nakal, Land Revenue passbook and/or verification by Patwari in rural areas and by authorised officers in urban areas
  • अन्य दस्तावेज : For disabled persons – Medical Certificate

जन आधार कार्ड के फायदे बताये

जन आधार कार्ड से सरकारी योजना में सभी प्रकार के फायदे जन आधार कार्ड से ही मिलते है।

  • छात्रवृति मिलेगी
  • ऋण मिलेगा
  • फ्री में आवास मिलेगा
  • नरेगा जॉब कार्ड से रोजगार मिलेगा
  • सभी प्रकार की पेंशन मिलेगी
  • फ्री में सोचालय मिलेगा
  • राशन कार्ड से राशन मिलेगा
  • फ्री मोबाइल मिलेगा
  • सभी सरकारी योजना के फॉर्म जन आधार से भरे जायेंगे
  • जन आधार कार्ड से फ्री में राशन मिलेगा
  • जन आधार कार्ड से राष्ट्रीय आपदा में आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • बेरोजगार भत्ता मिलेगा

नया जन आधार कार्ड कैसे बनेगा।

जन आधार कार्ड फ्री आप अपने मोबाइल से घर पर बनाये

सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा

स्वयं के द्वारा URL  https://janaadhaar.rajasthan.gov.in/ के माध्यम से या नजदीकी ई-मित्र केंद्र के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से जन आधार कार्ड प्राप्त करने हेतु आवेदन किया जा सकता है| 

जन आधार पंजीयन हेतु राज्य के निवासी परिवार का व्यस्क सदस्य जन आधार पोर्टल पर स्वयं अथवा नजदीकी ई मित्र पर नि:शुल्क पंजीयन करा सकेगा| परिवार द्वारा दर्ज करवाई गई सूचनाओ व अपलोड किये गए दस्तावेजो आदि के आधार पर सत्यापन उपरांत 10 अंकीय जन आधार परिवार पहचान संख्या प्रदान कि जाएगी तथा उसके पंजीक्रत मोबाइल नंबर पर सूचित कर दिया जायेगा|

पहला स्टेप – महिला मुखिया का नाम आधार नंबर मोबाइल नंबर जन्म तारीख टाइप करना है।

जन आधार कार्ड पंजीकरण

अगला स्टेप – सबमिट करेंगे और अपने परिवार में सभी सदस्यों का नाम आधार कार्ड मोबाइल नंबर लिंग जन्म तारीख टाइप करेंगे।

जन आधार कार्ड केवल महिला के नाम से बनता है और जन आधार कार्ड की महिला मुखिया के बैंक खाते का विवरण दर्ज करना जरुरी होगा।

जन आधार कार्ड परिवार में एक बार ही बनता है और एक जन आधार कार्ड से फॅमिली स्लिप्ट भी की जा सकते है जिससे एक अलग परिवार का जन आधार कार्ड बनाया जा सकता है।

भामाशाह कार्ड से जन आधार कार्ड कैसे बनाये

अगर आपका भामाशाह कार्ड बना हुवा है और जन आधार कार्ड नहीं है तो आप आपको जन आधार कार्ड ऑनलाइन फ्री डावनलोड कर सकते है। अगर आप जन आधार कार्ड डावनलोड करना चाहते है तो आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करे और अपने मोबाइल नंबर जन आधार नंबर भामाशाह नंबर दर्ज कर फ्री में जन आधार कार्ड डावनलोड कर सकते है।

https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/findJanAadharId

जन आधार कार्ड से कोनसे प्रमाण पत्र बनेगे

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • नरेगा जॉब कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बेरोजगार भत्ता
  • मूलनिवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आर्थिक पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • सरकारी भारतीयों में ऑनलाइन फॉर्म
  • जन आधार कार्ड से राज्य की सभी सरकारी योजना और सभी सरकारी कार्ड बनाये जाते है।

जन आधार कार्ड से लाभार्थी को देय लाभ

लाभ :भौतिक वस्तु
आइटम / सामग्री का नाम :परिवार पहचान कार्ड (जन आधार कार्ड)

पात्र लाभार्थियों के नगद लाभ, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से उनके बैंक खातों में और गैर नगद लाभ, आधार अधिप्रमाणन उपरांत घर के समीप हस्तांतरित करवाना| परिवार एवं उसके सदस्यों के पहचान (Proof of Identity) तथा पते (Proof of Address) के दस्तावेज के रूप में जन आधार कार्ड मान्य हैं |

जन आधार कार्ड का मुख्य उदेश्य

माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा परिवर्तित बजट 2022-23 में की गई बजट घोषणा की अनुपालना में विभिन्न योजनाओं के लाभ सरलता‚ सुगमता एवं पारदर्शी रूप से आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से ‘एक नम्बर‚ एक कार्ड‚ एक पहचान’ की विचाराधारा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए “राजस्थान जन-आधार योजना” की घोषणा की गई हैं|राज्य के सभी निवासी एवं परिवार जन-आधार कार्ड का पंजीयन करवाने व जन-आधार कार्ड प्राप्त करने हेतु पात्र है।

प्रत्येक परिवार को एक 10 अंकिय परिवार पहचान संख्या एवं सदस्यों को 11 अंकीय व्यक्तिगत पहचान संख्या सहित बहुउद्देशीय जन-आधार कार्ड नि:शुल्क प्रदान किया जाता हैं।परिवार द्वारा निर्धारित 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला को परिवार की मुखिया बनाया जाता हैं । यदि परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला नही हैं तो 21 वर्ष या उससे अधिक आयु का पुरूष मुखिया हो सकता हैl जन-आधार योजनान्तर्गत सभी प्रकार के नकद के साथ-साथ गैर-नकद लाभ की प्रदायगी निवासियों के घर के समीप उपलब्ध कराये जाते है।

Jan Aadhar Card eligibility

राज्य के सभी निवासी परिवार, पंजीयन कराने जन आधार कार्ड प्राप्त करने हेतु पात्र हैं| परिवार द्वारा निर्धारित 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला को परिवार की मुखिया बनाया जायगा| यदि परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक कि महिला नहीं हैं तो 21 वर्ष या उससे अधिक आयु का पुरुष मुखिया हो सकता है| यदि परिवार में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु कि महिला और 21 वर्ष या उससे अधिक आयु का पुरुष नहीं हो तो परिवार में अधिकतम आयु का कोई भी सदस्य, परिवार का मुखिया होगा|

जन आधार कार्ड के फायदे वीडियो में जाने

जन आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसइट

Jan aadhar RegistrationClick Here
Jan aadhar Card ListClick Here
Jan Aadhar card BenefitsClick Here
Jan Aadhar Card DownloadClick Here
Jan Aadhar Card EditClick Here
https://jobalertguru.in/

One thought on ““Jan Aadhar” राजस्थान जनाधार कार्ड पंजीकरण 2022 जनाधार के फायदे | जन आधार कार्ड सूचि 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *