Mukhyamantri Gas Cylinder scheme मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना 2023 | राजस्थान में केवल 500 रूपये में घरेलु सिलेंडर मिलेगा CM Ashok प्रदेश के बीपीएल एवं उज्ज्वला योजना में शामिल परिवारों को अब 500 रूपए में गैस सिलेण्डर मिलेगा।
Table of Contents
घरेलु सिलेण्डर 500 रूपये राजस्थान में कैसे मिलेगा?
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ‘मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर’ योजना के तहत 750 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। श्री गहलोत की इस स्वीकृति से राज्य के 73 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे। इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 1 अप्रैल, 2023 से सस्ती दर पर प्रतिमाह एक सिलेण्डर मिल सकेगा।

एलपीजी सिलेण्डर पर इतनी मिलेगी सब्सिडी
राजस्थान गैस सिलेण्डर योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के कनेक्शनधारी परिवारों को प्रति गैस सिलेण्डर 410 रूपए की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं, बीपीएल गैस कनेक्शनधारकों को प्रति गैस सिलेण्डर 610 रूपए की सब्सिडी देय होगी। Mukhyamantri Gas Cylinder scheme
लाभार्थी द्वारा स्वयं सिलेण्डर खरीदे जाने पर उसके जनआधार से लिंक खाते में सब्सिडी की राशि हस्तान्तरित की जाएगी। एक अप्रैल, 2023 के बाद रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लाभार्थियों को भी इस योजना का लाभ देय होगा।
घरेलु गैस सिलेण्डर 500 रूपये में किसको मिलेगा
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बजट 2023-24 में बीपीएल एवं उज्ज्वला योजना में शामिल परिवारों को 500 रूपए में सिलेण्डर उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी। उक्त घोषणा की क्रियान्विति में यह स्वीकृति दी गई है। श्री गहलोत के इस संवेदनशील निर्णय से बड़ी संख्या में प्रदेशवासियों को महंगाई से राहत मिलेगी तथा उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना का फायदा कैसे मिलेग ?
राजस्थान में गहलोत सरकार केवल 500 रूपये में घरेलु एलपीजी सिलेण्डर देगी इसके लिए जन आधार से सिलेण्डर कनेक्शन डायरी को लिंक करवाना होगा।
बीपीएल व उज्ज्वला योजना के परिवारों को सिलेण्डर खरीदते समय पुरी कीमत देनी होगी लेकिन उसके बाद जन आधार से जुड़े बैंक खाते में सब्सिडी भेज दी जाएगी।
जन आधार से एलपीजी सिलेण्डर डायरी कैसे जोड़े ?
अगर आपका राशन कार्ड बीपीएल है या आपका घरेलु गैस कनेक्शन उज्ज्वला योजना में है अगर आप एलपीजी सिलेण्डर पर 610 रूपये सब्सिडी लेकर केवल 500 रूपये में सिलेण्डर रिफिल करवाना चाहते है तो ये वीडियो आपके काम का है
-
राष्ट्रीय गोकुल मिशन 2025 | देसी गायों को बढ़ावा देने की योजना
राष्ट्रीय गोकुल मिशन 2025 | देसी गाय योजना पर सब्सिडी 🐄 राष्ट्रीय गोकुल मिशन 2025 देसी गायों के संरक्षण के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 📌 योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय गोकुल मिशन का मुख्य उद्देश्य भारत की देसी गायों की नस्लों को संरक्षित करना, उनका प्रजनन बढ़ाना और दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करना है।……
-
PMKSY 2025 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2025
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2025 | ड्रिप-स्प्रिंकलर सब्सिडी 🚿 प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2025 ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम पर सब्सिडी पाएं 📌 योजना का उद्देश्य PMKSY का उद्देश्य “हर खेत को पानी” उपलब्ध कराना है। योजना के तहत किसानों को आधुनिक सिंचाई सिस्टम (जैसे ड्रिप और स्प्रिंकलर) पर सरकार से **60%–80% तक सब्सिडी** दी जाती……
-
PM कुसुम योजना 2025 | किसानों को सोलर पंप पर 90% तक सब्सिडी
PM कुसुम योजना 2025 | सोलर पंप पर सब्सिडी 🌞 पीएम कुसुम योजना 2025 किसानों को सोलर पंप पर सब्सिडी 📌 योजना का उद्देश्य PM-KUSUM योजना का उद्देश्य किसानों को **सौर ऊर्जा** से जोड़ना है ताकि उनकी बिजली लागत कम हो और आय बढ़े। ✅ मुख्य लाभ 📋 पात्रता 🧾 आवश्यक दस्तावेज 🌐 आवेदन कैसे……
Hame bhi 500& vali tanki chahiye
syed53929@gmail.com