श्रमिक कार्ड छात्रवृति योजना – Labour Card Scholarship, मजदुर कार्ड छात्रवृति

By | February 12, 2022

shramik card Scholarship श्रमिक कार्ड की छात्रवृति योजना – निर्माण श्रमिक एवं कौसल विकास योजना, श्रमिक कार्ड से कक्षा 6 से PG तक रूपये 25 हजार छात्रवृति व रूपये 35 हजार नगद पुरस्कार श्रमिक कार्ड से मिलेंगे। श्रमिक कार्ड अगर आपका बना हुआ तो आपके घर में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृति नगद पुरस्कार मिलेगा।

श्रमिक कार्ड जिसका बना हुआ है वो सरकार की 13 सरकारी योजना का फायदा ले सकता है श्रमिक की अधिकतम दो संतान अथवा एक संतान एवं पत्नी को ही छात्रवृत्ति प्राप्त करने की पात्रता होगी, परन्तु यदि पति पत्नी दोनों पंजीबद्ध हिताधिकारी हो तो पति पत्नी के अधिकतम दो बच्चो को छात्रवृत्ति की पात्रता होगी परन्तु मेधावी छात्रा -छात्राओं को नगद पुरस्कार के लिये कोई सीमा नहीं है। श्रमिक कार्ड छात्रवृति योजना – Labour Card Scholarship, मजदुर कार्ड छात्रवृति

श्रमिक कार्ड से 13 सरकारी योजनाओ का फायदा मिलेगा।

  1. शुभशक्ति योजना
  2. निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
  3. निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
  4. निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना
  5. निर्माण श्रमिक औजार/ टूलकिट सहायता योजना
  6. प्रसूति सहायता योजना
  7. सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
  8. हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
  9. निर्माण श्रमिकों को विदेश में रोजगार हेतु वीजा पर होने वाले व्यय का पुनर्भरण योजना
  10. निर्माण श्रमिक अन्र्तराष्ट्रीय खेल प्रतियोगियो हेतु प्रोत्साहन योजना
  11. निर्माण श्रमिक एवं उनके आश्रित बच्चो द्वारा भारतीयराजस्थान प्रशासनिक सेवा हेतु आयोजित प्रारम्भिक प्र
  12. निर्माण श्रमिको के लिए व्यवसायिक ऋण पर ब्याज के पुर्नभरण योजना
  13. निर्माण श्रमिकों के पुत्र पुत्री का आईआईटी आईआईएम में प्रवेश मिलने पर ट्यूशन फीस की पुर्नभरण योजना

निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना – shramik card Scholarship

विद्यार्थियों को निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना में कक्षा 1 से लेकर पीएचडी तक के विद्यार्थियों को छात्रवृति मिल सकती है। श्रमिक कार्ड से छात्रवृति लेने के लिए विद्यार्थी नियमित अध्यनरत होने चाहिये।

श्रमिक कार्ड से छात्रवृति shramik card Scholarship के लिए पात्रता

  • श्रमिक कार्ड बना हुवा होना चाहिए
  • पंजीकृत निर्माण श्रमिक हो
  • श्रमिक के पुत्र / पुत्री /पत्नी ही शिक्षा सहायता (छात्रवृत्ति) योजना के लिए पात्र होंगे
  • श्रमिक की अधिकतम दो संतान अथवा एक संतान एवं पत्नी को ही छात्रवृत्ति प्राप्त करने की पात्रता होगी, परन्तु यदि पति पत्नी दोनों पंजीबद्ध हिताधिकारी हो तो पति पत्नी के अधिकतम दो बच्चो को छात्रवृत्ति की पात्रता होगी परन्तु मेधावी छात्रा -छात्राओं को नगद पुरस्कार के लिये कोई सीमा नहीं होगी।
  • कक्षा 6 से पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की कक्षा में सरकारी या केंद्र / राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त निजी स्कूल या महाविद्यालय में नियमित रूप में अध्ययनरत वाले विद्यार्थियों को छात्रवृति मिलेगी।
  • राज्य में संचालित सरकारी या मान्य निजी आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम में नियमित अध्ययनरत होना चाहिये।
  • मेधावी छात्रा छात्रा द्वारा नगद पुरस्कार प्राप्त करने के लिए कक्षा 8वी से 12वी तक की परीक्षा 75 % अंक या समकक्ष ग्रेड में उत्तीर्ण की हो| डिप्लोमा ग्रेजुएट ,पोस्ट ग्रेजुएट स्तर की परिक्षा में (चिकित्सा,इंजीनियरिंग या अन्य प्रोफेशनल परीक्षा सहित) 60 % या अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त की हो |
  • श्रमिक की पत्नी को कुछ छात्रवृत्ति की पात्रता के लिए उसकी आयु 35 वर्ष से अधिक न हो तथा शिक्षण संस्थान में नियमित अध्ययनरत होना जरुरी है।
  • ग्रीष्म अवकाश के बाद शिक्षण / प्रशिक्षण संस्था खुलने पर छात्र / छात्रा द्वारा आगामी कक्षा में प्रवेश प्राप्त करने पर ही छात्रवृत्ति की पात्रता होगी परन्तु 12 वी कक्षा, डिप्लोमा, ग्रेजुएट अथवा पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करने की स्तिथि में आगामी कक्षा में प्रवेश लेना आवयशक नहीं होगा |
  • श्रमिक कार्ड से छात्रवृति लेने के लिये कक्षा में पास होना जरुरी है।

श्रमिक कार्ड की छात्रवृति योजना के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र

  • श्रमिक का श्रमिक कार्ड की एक प्रति।
  • श्रमिक का बैंक खाते की पास बुक का प्रथम पृष्ट (श्रमिक का नाम , आई.एफ़.एस. सी कोड अंकित हो ) की एक प्रति।
  • आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड /जन आधार की प्रति|
  • जिस कक्षा या कोर्स के लिए छात्रवृत्ति चाही गई है, उसकी अंक तालिका की स्वप्रमाणित प्रति।
  • शिक्षण /प्रशिक्षण संस्था के प्रधान द्वारा प्रपत्र के निर्धारित कॉलम में हस्ताक्षर एवं मुहर लगाया जाना आवयशक है।

श्रमिक कार्ड से कितनी छात्रवृति मिलती है

https://jobalertguru.in/

श्रमिक कार्ड से छात्रवृति कैसे मिलेगी वीडियो देखे

छात्रवृति लेने का ऑफलाइन फॉर्म

श्रमिक कार्ड से छात्रवृति लेने के लिए एक ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा उसके बाद में ऑनलाइन फॉर्म भरा जायेगा क्योकि जब भी ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे तब ऑनलाइन उपलोड करना जरुरी होगा।

Scholarship Application

श्रमिक कार्ड से छात्रवृति लेने के लिये जरुरी लिंक्स

Labour DepartmentClick here
Scholarship Offline Application Click here
Scholarship Online ApplicationClick here
Labour card BenefitsClick here
www.jobalertguru.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *