Tag Archives: प्रसूति सहायता योजना

प्रसूति सहायता योजना, Prasuti Sahayata Yojana, राजस्थान के भवन व निर्माण श्रमिकों को प्रसूति सहायता योजना में श्रमिक के घर पर पुत्री जन्म लेने पर रूपये 21,000 मिलते है अगर पुत्र का जन्म होता है तो हिताधिकारी को 20,000 रूपये मिलते है।

राजस्थान प्रसूति सहायता योजना की पात्रता

  • श्रमिक कार्ड बना हुवा होना जरुरी है।
  • भवन व निर्माण श्रमिक या असंगठिक क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को लाभ मिलता है।
  • श्रमिक कार्ड बने हुये 1 वर्ष पूर्ण हो चूका हो।
  • महिला श्रमिक अधिनियम की धारा 13 के अंतर्गत हिताधिकारी परिचय पत्रधारी हो।
  • प्रसव के समय महिला हिताधिकारी की आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • पुनः मासिक अदायगी न करने की चूक का नियमानुसार पुनर्भरण करने पर निर्माण हिताधिकारी कर्मकार प्रसूति सहायता योजना के लाभ की पात्र होगी।
  • योजना के अन्तर्गत प्रसूति हितलाभ संस्थागत प्रसव पर ही देय होंगे।
  • श्रमिक की पत्नी को रूपये 21 हजार मिलते है।

प्रसूति योजना Prasuti Sahayata yojana के लिये आवश्यक दस्तावेज

  • श्रमिक कार्ड की मूल प्रति
  • आधार कार्ड की प्रति
  • जन-आधार/भामाशाह कार्ड की प्रति
  • जन्म प्रमाण पत्र की प्रति : हिताधिकारी की आयु सम्भंदित प्रमाण पत्र
  • अन्य दस्तावेज : संस्थागत प्रसव होने का प्रमाण पत्र
  • अन्य दस्तावेज : जीवित बच्चो की संख्या बाबत घोषणा पत्र
  • हिताधिकारी के पंजीयन परिचय-पत्र की प्रति।
  • हिताधिकारी के बचत बैंक खाता पासबुक के प्रथम पृष्ठ (जिसमें हिताधिकारी का नाम, बैंक खाता संख्या व आईएफएस कोड अंकित हो) की प्रति।
  • पिछले 12 माह का हिताधिकारी के निर्माण श्रमिक होने का प्रमाण पत्र
  • भरा हुआ योजना का फॉर्म
  • संस्थागत प्रसव होने का प्रमाण-पत्र (अस्पताल का डिस्चार्ज टिकट)
  • जीवित बच्चों की संख्या बाबत घोषणा।
  • हिताधिकारी द्वारा आवेदन प्रसव होने की तिथि से अधिकतम 6 माह में किया जा सकेगा

प्रसूति सहायता योजना : श्रमिक कार्ड से बच्चे के जन्म पर रूपये 21 हजार मिलेंगे, Rajasthan Prasuti Sahayata Yojana

प्रसूति सहायता योजना Rajasthan Prasuti Sahayata Yojana राजस्थान के भवन व निर्माण श्रमिकों को प्रसूति सहायता योजना में श्रमिक के घर पर पुत्री जन्म लेने पर रूपये 21,000 मिलते है अगर पुत्र का जन्म होता है तो हिताधिकारी को 20,000 रूपये मिलते है। Prasuti Sayayata Scheme Benefits यह योजना राजस्थान सरकार की योजना है जिसमे… Read More »