PM Kisan 2023 – PM Kisan 13th installment किसानों को इस दिन होगी बल्ले-बल्ले रु 2000-2000 मिलेंगे | pm kisan 13 installment release date, PM kisan 13 installment list 2023 देश के 11 करोड किसानो को पीएम किसान योजना की 13 वी किश्त का इंतजार मार्च 2023 को ख़तम हो रहा है। क्योकि मोदी सरकार बहुत जल्द वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी किश्त और पीएम किसान योजना की 13 वी किश्त मिलेगी।
पीएम-किसान में पात्र किसानों के बैंक खातों में 2,000 रु. की 3 समान किस्तों में 6,000 रु. प्रति वर्ष दिए जाते हैं,ताकि वे घरेलू जरूरतों के साथ कृषि एवं सम्बद्ध खर्चों को पूरा कर सकें। फरवरी-2019 में पीएम-किसान की शुरूआत से 11 किस्तें दी जा चुकी हैं। इनके जरिये लगभग 11.37 करोड़ पात्र किसानों को 2 लाख करोड़ रु. से अधिक राशि अंतरित की गई हैं।
प्रधान मंत्री किसान योजना में अब किसानों को बीना ekyc के नहीं मिलेगी 13 वी किश्त, PMKISAN पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है। PMKISAN पोर्टल पर OTP आधारित eKYC उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है।
सभी PMKISAN लाभार्थियों के लिए eKYC की समय सीमा 31 जनवरी 2023 तक बढ़ा दी गई है।
पीएम किसान योजना के अपात्र लाभार्थियों को वापिस केंद्र सरकार में जमा करने होंगे रूपये अगर किसी किसान ने पीएम किसान योजना में किश्ते ली है और उसके नाम से कही पर भी खेती की जमीन नहीं है तो रूपये वापिस जमा करवाने होंगे और रूपये वापिस जमा करवाने का Online Refund ऑप्शन आ गया है।
पीएम-किसान का लाभ भू-जोत वाले किसानों को ही दिया जाता है। पीएम-किसान व अन्य योजनाओं एवं भविष्य में शुरू की जाने वाली किसान कल्याण योजनाओं के लिए पात्र किसानों की त्वरित पहचान हेतु डाटाबेस बनाया जा रहा है। इसमें किसानों के आधार,बैंक खाते सहित सभी जानकारी होगी तथा किसानों के भू-अभिलेख उनके रिकॉर्ड के साथ जुड़े होंगे। डाटाबेस बनाने के लिए राज्यों के भू-अभिलेखों को डिजिटली परिवर्तित करना होगा। इसी संबंध में आज बैठक की गई।
पीएम किसान योजना की 13 किश्त इस तारीख को मिलेगी
पीएम किसान की अगली किस्त 13 वी जल्दी ही आने वाली है. दरअसल, इस योजना के तहत किसानों को साल की पहली किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दी जाती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच (12 वी किश्त) में दी जाती है. वहीं, तीसरी किस्त (13 वी किश्त) का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में ट्रांसफर किया जाता है, इस हिसाब से 1 अगस्त 2022 से किसानों के खाते में पीएम किसान की 12 वीं किस्त रूपये 2000-2000 मिलने शुरू हो जायेंगे।
पीएम किसान योजना में 13 वी किश्त मिलने वालो की सूचि जारी हो चुकी है PM kisan 13 installment list 2023 जो किसान साथी सूचि देखना चाहते है वो इस तरह से ऑनलाइन अपने मोबाइल से पीएम किसान योजना का स्टेटस देख सकते है जिस किसान के स्टेटस में payment processed आ रहा है उन सभी किसनो को मार्च 2023 तक रूपये 2000-2000 सीधे आधार से जुड़े बैंक खाते में भेजे जायेंगे। pm kisan 13 installment release date
आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सम्बन्ध में राज्य के कृषि मंत्रियों के साथ वर्चुअल माध्यम से चर्चा की…#PMKisan pic.twitter.com/5gV51MKPMw
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) August 31, 2022
पीएम किसान योजना ekyc के लिए प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- एक्टिव मोबाइल
PM kisan 13 installment status | Click here |
PM kisan 13 installment List | Click here |
Sharif ansari
Nadim
Ham Garib aadami hai Sarkar se nivedan karte Hain
Jharpur ludhawali