Nrega Job Card 2022 : नरेगा नया जॉब कार्ड कैसे बनेगा | Mgnrega Job Card Latest List 2022 – jobalertguru

By | April 18, 2022

महात्मा गाँधी नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनते है? जॉब कार्ड बनाने के बाद ई जॉब कार्ड Nrega Job Card 2022 कैसे डाउनलोड करे? नरेगा जॉब कार्ड नयी सूचि कैसे देखे?

नरेगा योजना केंद्र सरकार की योजना है जिसमे गांव के नागरिको को रोजगार दिया जाता है ताकि गांव के लोग अपने जरुरत के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सके। महात्मा गाँधी मनरेगा योजना में ग्रामीण नागरिको को गारंटी के साथ रोजगार दिया जाता है।

मनरेगा योजना में गाँवो में जोहड़ खुदाई, सड़क निर्माण, तालाब निर्माण, पेड़-पौधे लगाने का कार्य सार्वजानिक जगह से जुड़े हुए स्थानों पर नरेगा योजना में रोजगार दिया जाता है।

मनरेगा में हर दिन कार्य के कितने रूपये मिलते है राज्य अनुसार सूचि 2022

राष्ट्रीय महात्मा गाँधी नरेगा योजना में 1 अप्रैल 2022 से नयी दरें लागु हो गयी है वित्त वर्ष 2022-23 में अगल-अलग राज्य के अनुसार नयी दरें दी गयी है।

Sr. No.Name of State/ Union territoryWage rate in rupees per day
1Andhra PradeshRs. 257.00
2Arunachal PradeshRs. 216.00
3AssamRs. 229.00
4BiharRs. 210.00
5ChhattisgarhRs. 204.00
6GoaRs. 315.00
7GujaratRs. 239.00
8HaryanaRs. 331.00
9Himachal PradeshNon-scheduled areas – Rs. 212.00
Scheduled areas – Rs.266.00
10Jammu and KashmirRs. 227.00
11LadakhRs. 227.00
12JharkhandRs. 210.00
13KarnatakaRs. 309.00
14KeralaRs. 311.00
15Madhya PradeshRs. 204.00
16MaharashtraRs. 256.00
17ManipurRs. 251.00
18MeghalayaRs. 230.00
19MizoramRs. 233.00
20NagalandRs. 216.00
21OdishaRs. 222.00
22PunjabRs. 282.00
23RajasthanRs. 231.00
24SikkimRs. 222.00
Sikkim(3 Gram Panchayats named
Gnathang, Lachung and Lachen
25Tamil NaduRs. 281.00
26TelanganaRs. 257.00
27TripuraRs. 212.00
28Uttar PradeshRs. 213.00
29UttarakhandRs. 213.00
30West BengalRs. 223.00
31Andaman and NicobarAndaman District – Rs.292.00
Nicobar District- Rs. 308.00
32Dadra and Nagar Haveli
and
Daman and Diu
Rs. 278.00
33LakshadweepRs. 284.00
34PuducherryRs. 281.00”.
Narega rupees per day Latest List 2022

मनरेगा जॉब कार्ड कौन बना सकता है

  1. अभियार्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी जरुरी है।
  2. जॉब कार्ड पति और पत्नी दोनों का एक साथ बनता है।
  3. नरेगा जॉब कार्ड धारक के पास बचत बैंक खाता होना जरुरी है।
  4. मनरेगा जॉब कार्ड केवल ग्रामीण क्षेत्र का ही बनता है।

महात्मा गाँधी नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिये कोनसे कागज चाहिए

  • पति पत्नी दोनों के आधार कार्ड फोटोकॉपी।
  • शपथ पत्र
  • बैंक पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी।
  • राशन कार्ड की फोटोकॉपी
  • पति पत्नी दोनों की पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो

नया जॉब कार्ड कैसे बनेगा

अगर कोई भी परिवार अपना नया जॉब कार्ड बनाना चाहता या फिर पहले से किसी के पास पुराने वाला जॉब कार्ड है उसे नया जॉब कार्ड बनाना है तो अपने ग्राम पंचायत में सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा बनाया जाता है।

नया जॉब कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा फॉर्म के साथ में आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, शपथ पत्र लगाकर फॉर्म को ग्राम पंचायत में जमा करवाना होता है। उसके बाद में 30 दिन के अंदर जॉब कार्ड बनकर तैयार हो जायेगा।

मनरेगा जॉब कार्ड ऑफलाइन फॉर्म 2022

MGnarega New Job Card Application 2022

e-Job Card व जॉब कार्ड सूचि कैसे डाउनलोड करे

अगर किसी भाई का जॉब कार्ड बना हुवा है लेकिन उसका जॉब कार्ड के बारे पता नहीं है या फिर किसी का जॉब कार्ड खो गया पुराना हो गया फट गया तो ई जॉब कार्ड MGnrega e Job Card कैसे डाउनलोड किया जा सकता है ?

अगर किसी भाई को जॉब कार्ड सूचि देखना हो या फिर आपके जॉब कार्ड में कोनसे बैंक खाता संख्या जुड़ा हुवा है तो हम बहुत ही आसान तरीके से देख सकते है। इसके बारे में हमारे द्वारा स्टेप से सही जानकारी दी जाएगी।

स्टेप 1 सबसे पहले हम गूगल में https://nrega.nic.in/ सर्च करेंगे क्योकि ये मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट है।

स्टेप 2 ऑफिसियल पेज इस तरह से आपके सामने खुल जायेगा आपको Panchayats GP/PS/ZP पर क्लिक करना है।

उसके बाद में हमारे सामने कुछ ग्रामपंचायत का पेज खुलेगा हमे 2 नंबर पर क्लिक करना है। Generate Reports – Job Card, Job Slip , MSR Register , Pending Works, UC

जॉब कार्ड सूचि 2022

स्टेप 4 Generate Reports – Job Card, Job Slip , MSR Register , Pending Works, UC पर क्लिक करने के बाद हमारे सामने सभी राज्यों के नाम आजायेंगे हमें जिस राज्य की सूचि या फिर आप जिस राज्य से है तो उस राज्य पर क्लिक करना है।

जैसे ही राज्य पर क्लीक करेंगे तो हमारे सामने एक नया पेज कुछ इस तरह का मिलेगा।

Nrega Job Card 2022-23
  1. सबसे पहले वित्त वर्ष सेलेक्ट करेंगे जैसे 2022-23
  2. जिस जिले में हम रहते है उस जिले का नाम सेलेक्ट करेंगे
  3. ब्लॉक में जिस तहसील की की सूचि देखनी है या हमारी तहसील का नाम सेलेक्ट करेंगे
  4. पंचायत में आपकी जो भी ग्राम पंचायत है उसको सेलेक्ट करेंगे।
  5. राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत सेलेक्ट करने के बाद प्रोसीड Proceed पर क्लिक करेंगे।

सब कुछ सही तरीके से सेलेक्ट करने के बाद आपकी पंचायत की सूचि आपके सामने खुल जाएगी आपको search पर क्लीक कर अपना नाम लिखना है. और आपके जॉब कार्ड की जानकारी मिल जाएगी। आप ई जॉब कार्ड भी यहाँ से डावनलोड कर सकते है और जॉब कार्ड में कोनसे बैंक खाता जुड़ा हुवा है ये भी देख सकते है।

जॉब कार्ड से हमें क्या फायदे मिलते है।

  • जॉब कार्ड से 100 दिन का गारंटी से रोजगार मिलता है
  • नरेगा जॉब कार्ड से श्रमिक कार्ड बन सकता है।
  • मनरेगा जॉब कार्ड से अपने राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ सकते है।
  • जॉब कार्ड से प्रधान मंत्री आवास योजना में मकान मिल सकते है।
  • नरेगा जॉब कार्ड से काम न मिलने पर बेरोजगार भत्ता भी दिया जाता है।

महात्मा गाँधी नरेगा जॉब कार्ड की कुछ आधिकारिक वेबसाइट

MGnarega Official WebsiteClick Here
Narega Job Card Online ApplyClick Here
E-Job Card Online DownlaodClick Here
Job Card Latest List Click Here
www.jobsalertguru.com

5 thoughts on “Nrega Job Card 2022 : नरेगा नया जॉब कार्ड कैसे बनेगा | Mgnrega Job Card Latest List 2022 – jobalertguru

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *