किसान सम्मान निधि योजना 11 वी किस्त 2022 | PM Kisan Samman nidhi 11th Installment release date 1 June 2022

By | April 4, 2022

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानो को 11 वी किस्त जारी करने से पहले किसानो को पटवारी के पास जाकर जमीनी दस्तावेज जमा करवाना होगा PM kisan 11th installment release date और किसान सम्म्मान निधि योजना में ekyc करवानी अनिवार्य है अन्यथा पीएम किसान योजना की 11 वी क़िस्त नहीं मिलेगी।

किसान सम्मान निधि योजना 11 वी किस्त 2022 | PM Kisan Samman nidhi 11th Installment release date 1 June 2022

किसान सम्मान निधि 11 वी किस्त कब मिलेगी

पीएम किसान योजना की 11 वी किश्त लेने वाले किसानो का इंतजार बहुत ही जल्द समाप्त होने वाला है क्योकि नये वित् वर्ष 2022-23 की पहली क़िस्त और अभी तक की 11 वी किस्त अप्रैल से लेकर जुलाई के बीच में कभी भी दी जा सकती है।

पीएम किसान योजना 11 वी किश्त के लिये आवश्यक दस्तावेज

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 11 वी क़िस्त से पहले किसानो के पास एक सन्देश आया है जिसमे लिखा हुआ है कि किसान सम्मान निधि की किश्त हेतु गांव के पटवारी से सम्पर्क कर जमाबंदी के खसरा, खाता व रकबा की सूचना उपलब्ध कराने का कष्ट करें। अथार्त जो किसान पीएम किसान योजना में जुड़े हुए है उन सभी किसानो को अपने गाँव के पटवारी को जमाबंदी के खसरा, खाता व रकबा की सूचना देनी होगी। PM kisan 11th installment release date

किसान सम्मान निधि क्या है ekyc

किसानो की ekyc शुरू हो चुकी है अब उन्ही किसानो को किसान सम्मान निधि योजना में साल के रूपये 6000 मिलेंगे जिन किसनो के नाम से जमीन है।

पीएम किसान योजना में ekyc के बिना नहीं मिलेगी किसानो को 11 वी क़िस्त रूपये 2000-2000 जो किसान किसान सम्मान निधि योजना में जुड़े हुये है उन किसानो को ekyc अनिवार्य करवानी होगी अन्यथा पीएम किसान योजना में साल के रूपये 6000 चार किश्तों में नहीं मिलेंगे।

पीएम किसान धन वापसी पोर्टल

जिन किसानो के नाम से जमीन नहीं है और उन किसानो को पीएम किसान योजना में रूपये मिल चुके है उन किसानो को रूपये वापिस जमा करवाने के लिये सरकार ने पीएम किसान पोर्टल पर लिंक जारी कर दी गयी है। अब उन किसानो को रूपये वापिस सरकार को जमा करवाने होंगे जिनको पीएम किसान योजना में रूपये मिले है और उनके नाम से जमीन नहीं है।

PM-Kisan Samman Nidhi Official Links

PM kisan Samman Nidhi Click Here
PM kisan ekycClick Here
PM kisan 11th installment ListClick Here
www.jobsalertguru.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *