Rajasthan NFSA Application 2022 राजस्थान में खाद्य सुरक्षा योजना के आवेदन पिछले 2 सालो से बंद थे और हाल ही में गहलोत सरकार ने राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने के लिए फिर से ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया गया है जिससे राज्य के लाखो राशन कार्ड धारी परिवारों को इस योजना में सस्ता राशन दिया जायेगा।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री ने बताया कि प्रदेश की संवेदनशील राजस्थान सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने के लिए पोर्टल पुनः शुरू कर दिया है। हाल ही में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2022- 23 की बजट घोषणा में 10 लाख नए परिवारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़ने की घोषणा की थी और विभाग ने एनएफएसए पोर्टल को तुरंत शुरू करने का निर्णय लिया है।
‘‘राज्य सरकार का संवेदनशील निर्णय’’
— सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (@DIPRRajasthan) April 4, 2022
प्रदेश में एनएफएसए पोर्टल फिर शुरू, ई मित्र पर स्वीकार किए जाएंगे नए आवेदन
आमजन को मिलेगा सस्ता गेहूंhttps://t.co/pgAkL5g4qb
- राजस्थान में 1 मई 2022 से फ्री राशन जन आधार कार्ड से मिलेगा |
- राजस्थान में नया राशन कार्ड 2022 जन आधार कार्ड है।
- राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़कर फ्री स्मार्टफोन ले सकते है।
- राशन कार्ड खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ने पर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में परिवार को 10 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।
- जन आधार कार्ड में सभी सदस्यों के आधार नंबर जुड़े हुये होना जरुरी है। साथ ही राशन कार्ड आधार से लिंक होना भी जरुरी है।
Table of Contents
खाद्य सुरक्षा योजना के लिये आवश्यक दस्तावेज
राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल करनेके लिए आवश्यक दस्तावेज
- खाद्य सुरक्षा का फार्म
- आय प्रमाण पत्र का फार्म
- राशन कार्ड
- सभी सदस्यों का आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड में सभी सदस्यो के नाम
- मुखिया का एक फोटो
- फार्म लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच, पटवारी ,ग्राम विकास अधिकारी (पंचायत सेक्टरी) इन तीनों सदस्य के साइन करवाकर ई मित्रा पर ऑनलाइन जमा करवाना होगा फार्म.
NFSA ऑनलाइन फॉर्म कहाँ भरे जायेंगे
राजस्थान में ई मित्र के माध्यम से नवीन आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। पोर्टल पर आवेदन के लिए जन आधार कार्ड एवं आधार नंबर होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत पूरे देश में कहीं से गेहूं लेने का लाभ मिल रहा है। भविष्य में भी इन लाभार्थियों को राशन लेने में परेशानी ना हो इसलिए नए आवेदनों में जन आधार कार्ड एवं आधार नंबर को अनिवार्य किया गया है।
क्या है खाद्य सुरक्षा योजना
राजस्थान में लंबे समय से एनएफएसए पोर्टल को पुनः शुरू किए जाने की मांग की जा रही थी। अब प्रदेश का हर जरूरतमंद सस्ते गेहूं का लाभ उठा सकेगा और कोई भूखा नहीं रहेगा।
केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में प्रदेश के एनएफएसए लाभार्थियों की अधिकतम संख्या 4.46 करोड़ होने पर एनएफएसए पोर्टल को 18 मई 2020 को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब पोर्टल को दिनाक 03 अप्रैल 2022 से पुनः शुरू किया गया है।
राजस्थान में योजना के अनुसार सभी पात्र लोगों को विभाग द्वारा संचालित सस्ते गेहूं की इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में यूपीए सरकार के दौरान प्रारंभ हुई इस योजना से आज भी आमजन लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पात्र लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा केंद्र सरकार को पत्र लिखकर प्रयास भी किया जा रहा है।
राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना के ऑफलाइन फॉर्म
Rajasthan NFSA Application 2022 खाद्य मंत्री ने बताया कि विभाग की एक रुपए किलो गेहूं फ्लैगशिप योजना के तहत प्रदेश में बीपीएल, स्टेट बीपीएल परिवारों को 5 किलो गेहूं प्रति यूनिट और अंत्योदय परिवारों को 35 किलो गेहूं प्रति परिवार हर माह दिया जा रहा है। शेष सभी श्रेणी के लाभार्थियों को 2 रूपये प्रति किलो गेहूं उपलब्ध करवाया जा रहा है।
To
Cc
BCC
Sub.
Sir hame anaj nahi milta he
nfsa form apply
Sir name khaday samgri na labh nah I mila
Bkkiklll’k
हमें 5 साल से राशन नहीं मिल रहा
बहुत ट्राई किया लेकिन फिर भी राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं हो रहा
कोई तो रास्ता बताओ
राशन नहीं मिलता हैं