पीएम कुसुम योजना 2022 | PM Kusum Free Solar Pump Scheme 2022 | Pradhan Mantri Kusum yojana Online Registration | PM Kusum Free Solar Pump List 2022

By | July 28, 2022

प्रधानमंत्री कुसुम योजना केंद्र सरकार की योजना जो कि सम्पूर्ण भारत देश में सभी राज्यों के किसान इस योजना का फायदा ले सकते है। PM Kusum Free Solar pump Scheme पीएम कुसुम योजना से किसानो की आय दुगनी करना सरकार का मुख्य उदेश्य है।

पीएम कुसुम योजना का उदेश्य जिन कृषकों के पास सिंचाई हेतु कृषि विद्युत कनेक्शन नही है एवं सिंचाई के लिये डीजल चलित संयंत्र अथवा अन्य वैकल्पिक साधन पर निर्भर है, उन्हें सिंचाई हेतु सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र अनुदान पर उपलब्ध करवाये जायेगें। PM Kusum Free Solar pump Scheme

PM Kusum Scheme में सोलर पैनल लेने के लिए किसान को ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है और किसान को केंद्र सरकार 30 प्रतिशत सब्सिडी देती है और 30 प्रतिशत सब्सिडी राज्य सरकार देती है। पीएम कुसुम योजना में कुल लागत का 60 प्रतिशत सब्सिडी मिलती है। PM Kusum Free Solar pump Scheme

प्रधान मंत्री कुसुम योजना में केवल किसान को 40 प्रतिशत रूपये देने होते है जिसमे भी अगर किसान के पास रूपये नहीं है तो केंद्र सरकार 40 प्रतिशत राशि के लिए ऋण दिया जाता है। PM Kusum Free Solar pump Scheme

PM Kusum Free Solar pump Scheme

पीएम कुसुम योजना का उदेश्य

भारत सरकार की पीएम-कुसुम योजना “pm kusum yojana registration” 35 लाख से अधिक किसानों को उनके कृषि पंपों को सोलराइज करके और किसानों को 10 गीगावॉट वितरित सौर परियोजनाओं की अनुमति देकर स्वच्छ ऊर्जा प्रदान करने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी पहलों में से एक है। इस योजना की योजना 31 दिसंबर, 2022 तक 340.35 बिलियन की वित्तीय सहायता के माध्यम से 30.8 GW सौर क्षमता स्थापित करना मुख्य उदेश्य है। PM Kusum Free Solar pump Scheme

सौर ऊर्जा की अपार सम्भावना को ध्यान में रखते हुये उद्यान विभाग द्वारा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE), भारत सरकार की ’’प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM KUSUM) परियोजना  2022 के कम्पोनेंट ‘बी’ अन्तर्गत कृषकों को हाईटेक उद्यानिकी/कृषि कार्य के लिए सिंचाई हेतु 7.5 एचपी पम्प क्षमता तक स्टैंण्ड अलोन सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र 60% अनुदान पर उपलब्ध कराये जायेगे। PM Kusum Free Solar pump Scheme

कृषक यदि 10 एचपी क्षमता का पम्‍प लगाने के लिये इच्‍छुक है तथा इसके लिये पात्र होते है तो उन्‍हें 10 एचपी क्षमता का पम्‍प लगाने पर 7.5 एचपी क्षमता तक ही अनुदान देय होगा। यह परियोजना जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन (JLNNSM) तथा राज्य योजना के तहत् क्रियान्वित की जावेगी। PM Kusum Free Solar pump Scheme

प्रधानमंत्री कुसुम योजना की पात्रता PM Kusum Free Solar pump Scheme

  1. कृषक द्वारा कृृषि एवं उद्यानिकी फसलो मे सिचाई हेतु ड्रिप, मिनी  स्प्रिकंलर, माइक्रो  स्प्रिकंलर, स्प्रिकंलर संयंत्र आवश्यक रूप से काम मे लिया जावें।
  2. उच्च उद्यानिकी तकनीक यथा ग्रीन हाउस, शेडनेट हॉउस ,लो.टनल्स आदि लेने वाले कृषक भी पात्र होगे। 
  3. योजना में डार्क जोन या ब्लैक जोन क्षेत्र मे पूर्व मे स्थापित डीजल पम्प सैट से सिंचाई करने वाले कृषकों को भी लाभान्वित किया जा सकेगा।
  4. योजना मे डार्क जोन या ब्लैक जोन क्षेत्र वाले विद्युत कनेक्शन विहिन कृषक के भू.स्वामित्व मे पूर्व से स्थापित सिचांई योग्य जलस्त्रोत की जानकारी जमाबंदी अथवा राजस्व रिकॉर्ड में अंकित हो तो, कृषक को अलग से पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नही होगी। कृषक द्वारा उक्त जलस्त्रोत पर डीजल चलित संयंत्र से सिंचाई करने का शपथ पत्र प्रस्तुत करने पर, योजना हेतु पात्र माना जायेगा।
  5. विद्युत कनेक्शन विहिन कृषक द्वारा उसके भू.स्वामित्व मे सिचांई हेतु जल संग्रहण ढांचा, डिग्गी, फार्म पौण्ड व जलहौज(निर्धारित क्षमता का) निर्मित हो तो, उसका कृषक से शपथ पत्र प्राप्त करने पर योजना हेतु पात्र माना जावेगा।
  6. योजना मे यथा सम्भव लघु एवं सीमान्त कृषकों को प्राथमिकता दी जावें।
  7. जिन कृषकों के पास कृषि विद्युत कनेक्शन है या सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र परियोजना अन्तर्गत अनुदान प्राप्त कर लिया है। ऐसे कृषक इस योजनान्तर्गत पात्र नही होगे।
  8. विद्युत विभाग मे कृषक द्वारा कृषि विद्युत कनेक्शन आवेदन होने की स्थिति मे, आवेदित कृषक द्वारा स्वयं की सहमति से विद्युत कनेक्शन आवेदन को समर्पित करने पर, योजना मे पात्र माना जावेगा। PM Kusum Free Solar pump Scheme

PM Kusum Scheme सब्सिडी कितनी मिलेगी

  • स्टेण्ड अलोन सौर ऊर्जा पम्प परियोजना अन्तर्गत सौर पम्प स्थापना पर कुल लागत का अधिकतम 60 प्रतिशत  अनुदान देय होगा।
  • योजना दिशा-निर्देश अनुसार भारत सरकार द्वारा कृषकों को स्टेण्ड अलोन सौर ऊर्जा पम्प सयंत्र स्थापना
  • सामान्य कन्ट्रोलर के साथ पर कुल लागत का 30 प्रतिशत अंशदान अनुदान एवं राज्य सरकार द्वारा 30 प्रतिशत अंशदान अनुदान तथा कुल लागत का शेष 40 प्रतिशत राशि कृषक द्वारा स्वयं वहन की जावेगी। कृषक द्वारा वहन की जाने वाली लागत की 40 प्रतिशत राशि में से 30 प्रतिशत तक की राशि का कृषक बैंक ऋण भी प्राप्त कर सकता है। PM Kusum Free Solar pump Scheme

PM Kusum Free Solar pump Scheme पीएम कुसुम के लिए आवेदन हेतु दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड की प्रति (Aadhar Card)
  2. जमाबंदी की प्रति (JamaBandi with irrigation source certificate)
  3. जन-आधार/भामाशाह कार्ड की प्रति (Janaadhar/Bhamashah)
  4. किसान द्वारा शपथ पत्र (Self Declared Certificate for Source of Irrigation)

PM Kusum योजना में मिलने वाले सोलरों की जानकारी

व्यक्तिगत किसानों को 7.5 एचपी तक की क्षमता के स्टैंडअलोन सौर कृषि पंप स्थापित करने के लिए समर्थन दिया जाएगा। स्टैंड-अलोन सौर कृषि पंप की बेंचमार्क लागत का 30% या निविदा लागत, जो भी कम हो, का सीएफए प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार 30% की सब्सिडी देगी; और शेष 40% किसान द्वारा प्रदान किया जाएगा। PM Kusum Free Solar pump Scheme

किसान के अंशदान के लिए बैंक वित्त उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसान को शुरू में लागत का केवल 10% और शेष राशि का 30% तक ऋण के रूप में भुगतान करना पड़े। पूर्वोत्तर राज्यों, सिक्किम, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीपों में, स्टैंड-अलोन सोलर पंप की बेंचमार्क लागत या निविदा लागत का 50%, जो भी कम हो, का सीएफए प्रदान किया जाएगा। PM Kusum Free Solar pump Scheme

राज्य सरकार 30% की सब्सिडी देगी; और शेष 20% किसान द्वारा प्रदान किया जाएगा। किसान के अंशदान के लिए बैंक वित्त उपलब्ध कराया जाए, ताकि किसान को शुरू में लागत का केवल 10% और शेष राशि का 10% तक ऋण के रूप में चुकाना पड़े। PM Kusum Free Solar pump Scheme

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के प्रकार

  1. Component A के लिए, डिस्कॉम कार्यान्वयन एजेंसियां ​​होंगी।
  2. Component B के लिए, डिस्कॉम/कृषि विभाग/लघु सिंचाई विभाग/राज्य सरकार द्वारा नामित कोई अन्य विभाग कार्यान्वयन एजेंसियां ​​होंगी।
  3. Component C के लिए, डिस्कॉम/जेनको/राज्य सरकार द्वारा नामित कोई अन्य विभाग कार्यान्वयन एजेंसियां ​​होंगी।

प्रधान मंत्री कुसुम योजना का लक्ष्य

प्रधानमंत्री कुसुम योजना का लक्ष्य 2022 तक 25,750 मेगावाट की सौर और अन्य नवीकरणीय क्षमता को कुल केंद्रीय वित्तीय सहायता के साथ जोड़ना है। कार्यान्वयन एजेंसियों को सेवा शुल्क सहित 34,422 करोड़।
योजना में तीन घटक शामिल हैं: PM Kusum Free Solar pump Scheme

  1. घटक ए: 10,000 मेगावाट के विकेन्द्रीकृत ग्राउंड माउंटेड ग्रिड कनेक्टेड रिन्यूएबल पावर प्लांट, अलग-अलग प्लांट के आकार के 2 मेगावाट तक।
  2. घटक बी: 7.5 एचपी तक व्यक्तिगत पंप क्षमता के 17.50 लाख स्टैंडअलोन सौर ऊर्जा संचालित कृषि पंपों की स्थापना।
  3. घटक सी: 7.5 एचपी तक के व्यक्तिगत पंप क्षमता के 10 लाख ग्रिड से जुड़े कृषि पंपों का सोलराइजेशन।

पीएम कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे pm kusum yojana registration

प्रधान मंत्री कुसुम योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अपने नजदीक किसी भी CSC/emitra/edisha पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करवा सकते है। पीएम कुसुम योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए उपरोक्त दस्तावेज के साथ आवेदन किया जायेगा। PM Kusum Free Solar pump Scheme

PM Kusum Yojana Official website Links

PM Kusum Portal NameLinks
PM Kusum Official PortalClick here
PM Kusum Online ApplicationClick here
PM Kusum loan ApplicationClick here
PM Kusum yojana full details Click here
PM Kusum beneficiary latest listClick here
www.jobsalertguru.com

6 thoughts on “पीएम कुसुम योजना 2022 | PM Kusum Free Solar Pump Scheme 2022 | Pradhan Mantri Kusum yojana Online Registration | PM Kusum Free Solar Pump List 2022

  1. Santosh kumar Yadav

    2 किलोवाट सोलर पैनल
    और सोलर पंप
    Uttar pradesh
    Pin 224205
    Santosh kumar Yadav

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *