मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना – Mukhymantri Digital Seva Yojana, जन आधार कार्ड से 1 करोड़ 33 लाख महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन मिलेगा

By | February 28, 2022

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना mukhymantri digital seva yojana राजस्थान सरकार की योजना है जो कि हाल ही में घोषणा की गयी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा बजट 2022-23 में घोषणा की गयी है जो राजस्थान के जन आधार कार्ड की महिला मुखिया को फ्री स्मार्टफोन के साथ तीन साल तक इंटरनेट फ्री मिलेगा। राजस्थान डिजिटल सेवा योजना में उन्ही महिला मुखियाओं को फ्री स्मार्टफोन दिया जायेगा जिनका जन आधार कार्ड चिरंजीवी योजना में जुड़ा हुआ है। चिरंजीवी योजना से परिवार को रूपये 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जाता है।

महिलाओ को कब मिलेगा फ्री स्मार्टफोन

Mukhymantri Digital seva Yojana राजस्थान में एक करोड़ 33 लाख महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन लगभग अप्रैल 2022 के बाद में मिल सकता है। क्योकि राज्य सरकार ने बजट 2022-23 में घोषणा की गई है इसलिये राजस्थान की जन आधार महिला मुखियाओं को अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक कभी भी मिल सकता है।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना में फॉर्म कैसे भरे

राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना में फ्री स्मार्टफोन लेने के लिये किसी प्रकार का स्पेशल योजना में कोई ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरा जायेगा। फ्री में स्मार्टफोन देते समय महिलाओ की जन आधार कार्ड के साथ ई केवाईसी जरूर की जाएगी। जन आधार कार्ड आपका चिरंजीवी योजना में जुड़ा हुवा है तो को किसी प्रकार का फॉर्म नहीं भरना होगा।

फ्री स्मार्टफोन कोनसे परिवार को मिलेगा

राजस्थान में चिरंजीवी योजना में जुड़े हये परिवारों की महला मुख्या को फ्री स्मार्टफोन मिलेगा। अगर आपका जन आधार कार्ड चिरंजीवी योजना में नहीं जुड़ा हुवा है तो आप साल के 850 रूपये जमा करवाकर चिरंजीवी योजना में जुड़ सकते है और डिजिटल सेवा योजना में फ्री स्मार्टफोन ले सकते है।

  • निराश्रित एवं असहाय परिवार – Covid-19 Ex-Gratia
  • कृषक (लघु और सीमांत)
  • सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पात्र परिवार
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA)
  • संविदाकर्मी (समस्त विभागों/ बोर्ड/ निगम/ सरकारी कम्पनी )
  • नि:शुल्क श्रेणी के अलावा सभी परिवार रू 850/-प्रति परिवार प्रति वर्ष

सरकार फ्री स्मार्टफोन क्यों दे रही है

राजस्थान सरकार का फ्री स्मार्टफोन देने का उदेश्य है की करोडो परिवारों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओ में फायदा मिल सके। राज्य सरकार फ्री स्मार्टफोन में महिलाओ को सरकार तीन साल तक इंटरनेट का फ्री रिचार्ज करवाके देगी। फ्री स्मार्टफोन के लिए राजस्थान में चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन बढ़ेगा, जिससे राज्य में करोडो परिवारों को चिरंजीवी योजना में रूपये 10 लाख तक का स्वास्थय बीमा योजना का फायदा मिलेगा।

राजस्थान डिजिटल सेवा योजना mukhymantri digital seva yojana का फ्री में मिलना वाला स्मार्टफोन कैसा होगा ?

राज्य की 1 करोड़ 33 लाख महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन मिलने वाला एक स्मार्टफोन टच स्क्रीन वाला होगा। जिसमे तीन साल तक का निःशुल्क इंटरनेट का रिचार्ज सरकार करवाकर देगी। इस स्मार्टफोन में राज्य की 260 सरकारी योजनाओ की जानकारी होगी है इस मोबाइल में कौन – कोनसी योजना के एप्लीकेशन मिलेगा।

  • राजस्थान जन आधार योजना
  • कृषक उपहार योजना
  • मुख्य मंत्री नि:शुल्क जाँच योजना
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
  • शुद्ध के लिए युद्ध
  • मुख्य मंत्री नि:शुल्क दवा योजना निरोगी
  • राजस्थान प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना
  • पूर्व मैट्रिक अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति (कक्षा 06 से 10) आर्थिक पिछड़ा वर्ग की सामान्य वर्ग की मेधावी छात्राओं हेतु स्कूटी वितरण योजना
  • महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल अल्पसंख्यक पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 01 से 10)
  • अनुसूचित जाति पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 06 से 08)
  • राजकीय विद्यालयो की कक्षा 8, 10 एवं 12 के मेधावी विद्यार्थियो द्वारा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 27900 लेपटाॅपो का वितरण।
  • पूर्व मैट्रिक अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति कक्षा 09 से 10 गार्गी पुरस्कार योजना
  • इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार कस्तूरबा गांधी विशेष सावधि जमा रसीद योजना
  • Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 3.0
  • Mukhya Mantri Yuva Kaushal Yojna 1.0
  • CM Yuva Kaushal Yojna 2.0 Employment linked Skill Training Programm Mukhymantri Yuva Swavalamban Yojana
  • Mukhya Mantri Kaushal Vikas Yojana Samarth
  • राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना 2019
  • इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
  • एकलनारी सम्मान पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
  • राजस्थान सामाजिक सुरक्षा लघु एवं सीमान्त वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना

अगर आप जानना चाहते है कि आपको अगर फ्री स्मार्ट फ़ोन मिलेगा या नहीं ये जानने के लिए आपको चिरजीवी योजना का स्टेटस चेक करे चिरंजीवी योजना में आपका जन आधार कार्ड जुड़ा हुआ है या नहीं इस पर क्लिक करे https://jobalertguru.in/rajasthan-mukhyamantri-digital-seva-yojana/

5 thoughts on “मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना – Mukhymantri Digital Seva Yojana, जन आधार कार्ड से 1 करोड़ 33 लाख महिलाओ को फ्री स्मार्टफोन मिलेगा

  1. Utpal Chandra das

    Sir mera name utpal Chandra das from Assam India Dist Barpeta town
    Sir mea ak security guard kam kartha hu mujha ak laptops chiya mujha businesses ka kam karna hai usi ka janha hai or shikana hai mujha mera contact number +919108944840

    Reply
    1. Khushi gulta

      Hello
      Sir
      My name is khushi sir main 11th class main hoona but ab main padhai nahi kar sakti hu mera Paribar bahut buri halat main hai sir main bachhone ko online padhana chahti hu mujhe ek laptop ki jarurat hai

      Reply
    1. jobalertguru Post author

      koi online form nahi bhara jayega chiranjeevi yojana me jude huye pariwar ko hi free smartphone milega
      aap check kare ki jan aadhar chiranjeevi yojana me juda huwa hai ya nahi.
      agar nahi juda huwa hai to chiranjivi yojana me registration kar sakte hai

      Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *